Sim Ko Port Kaise Kare दोस्तों अगर आप किसी मोबाइल network कंपनी से खुश नहीं है और आप अपने सिम को एक कंपनी से दूसरी कंपनी में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो मैं आज आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप किस प्रकार अपने मोबाइल नंबर को एक मोबाइल network कंपनी से दूसरी कंपनी में पोर्ट करवा सकते हैं |
जी हां दोस्तों यह सेवा भारत सरकार की टेलीकॉम रेगुलेटरी कंपनी ट्राई Trai ने 5 फरवरी 2011 को शुरू की थी इस सुविधा के अनुसार कोई भी Mobile उपभोक्ता अपने मोबाइल नेटवर्क एक कंपनी से दूसरी कंपनी में अपना बगैर मोबाइल नंबर बदले अपना सिम पोर्ट करवा सकता है तो चलिए जानते हैं यह कैसे होता है |

Contents
सिम को पोर्ट कैसे करे Sim Ko Port Kaise Kare
दोस्तों मोबाइल नंबर पोर्ट करवाने की प्रक्रिया को अंग्रेजी में MNP (Mobile number portability) बोलते हैं इस सर्विस के द्वारा अगर आप एयरटेल के उपभोक्ता है और आप जियो में जाना चाहते हैं तो
आप अपना मोबाइल नंबर बिना बदले अपने मोबाइल नंबर को एयरटेल से jio जिओ में लेकर जा सकते हैं इसके साथ ही अगर आप Bsnl बीएसएनएल से Airtel में जाना चाहते हैं या फिर वी आई से बीएसएनएल में जाना चाहते हैं तो
आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर को बिना बदले Sim पोर्ट करवा कर एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी से दूसरे मोबाइल नेटवर्क कंपनी में अपना सिम ले जा सकते हैं |
आपका चाहे किसी भी मोबाइल नेटवर्क कंपनी में सिम चल रहा है सभी में पोर्ट करने का एक ही तरीका है आपको अपने मोबाइल नंबर से एक एसएमएस करना होगा उसके लिए आपके मोबाइल फोन में SMS सुविधा होने चाहिए या फिर
आपके मोबाइल पर एसएमएस पैक एक्टिव होना चाहिए तभी आप अपने मोबाइल नंबर पर पोर्ट कोड UPC Code मंगवा सकते हो और उस कोड की मदद से आप अपने मोबाइल नंबर को एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी से दूसरी मोबाइल नेटवर्क कंपनी में ले जा सकते हो |
सिम पोर्ट करवाने से पहले धयान रखे इन बातो का
- मोबाइल नंबर पोर्ट करवाने से पहले आपकी मोबाइल सिम में कोई भी बैलेंस माइनस में नहीं होना चाहिए
- इसके साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर कोई कोर्ट के द्वारा केस में रजिस्टर नहीं होना चाहिए |
- आपके मोबाइल Sim में एसएमएस भेजने के लिए प्लान होना चाहिए |
आपको अपने सिम को पोर्ट करवाने के लिए एक मैसेज करना होगा [ PORT Mobile number ] Send और उस 900 मैसेज के रिप्लाई में जो कोड आएगा वह कोड आप को लेकर आप जिस मोबाइल नेटवर्क कंपनी में जाना चाहते हो |
उसके ऑफिस जा सकते हो या फिर किसी मोबाइल शॉप पर जाकर इस कोड और अपने आईडी प्रूफ के डाक्यूमेंट्स Aadhar Card, Pan Card उस दुकानदार को दे देना तो आपका मोबाइल नंबर अगले 4 दिन में पोर्ट हो जाएगा |
एयरटेल सिम पोर्ट कैसे कराएं Airtel Sim Ko Port Kaise Kare
दोस्तो आप एयरटेल उपभोक्ता है और आप अपनी सिम को एयरटेल से पोर्ट करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर पर एक अनलिमिटेड पैक लेना होगा तभी आप PORT का मैसेज भेज पाओगे इसके लिए आपको ₹129 का रिचार्ज करना होगा
रिचार्ज होने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर एक मैसेज टाइप करके 1900 पर भेजना है अब आपके पास आपके मोबाइल नंबर का पोर्ट कोड UPC CODE आ जाएगा इस UPC CODE कोड को ले जाकर आप जिस कंपनी में अपना मोबाइल नंबर ले जाना चाहते हैं वहां पर जमा करवा दें अपने आईडी प्रूफ डॉक्यूमेंट के साथ आपका नंबर अगले कुछ दिनों में चालू हो जाएगा |
Airtel, JIO, BSNL, IDEA, Vodafone, सिम को पोर्ट करवाने के लिए, आपको सबसे पहले New Message के ऑप्शन पर जाना होगा, उसके बाद आपको Port <खाली जगह> फिर आपका मोबाइल नंबर लिखकर 1900 नंबर पर मैसेज भेज देना होगा। [ PORT 9876543210 Send 1900 ]
airtel sim ko port करने के लिए ये मेसिज भेजे PORT खाली जगह छोड़े आपना मोबाइल नंबर टाइप करे और इस मेसिज को 1900 भेज दे |
जिओ सिम को पोर्ट कैसे करें Jio Sim Ko Port Kaise Kare
दोस्तों आप जिओ sim उपभोक्ता है और आप जिओ की सर्विस से खुश नहीं है आप किसी भी कारण बस जिओ कंपनी को छोड़ना चाहते हैं और किसी दूसरी कंपनी में अपना मोबाइल नंबर ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपकी जिओ सिम में कोई एक्टिव प्लान होना चाहिए
तभी आप अपने जिओ sim से port का मैसेज भेज पाओगे इसके लिए आपको जिओ में ₹149 का रिचार्ज करना पड़ेगा रिचार्ज होने के बाद आपको अपने जिओ सिम के नंबर से एक मैसेज भेजना है 1900 पर अब आपके सामने आपकी जिओ सिम का UPC कोड जाए आ जाएगा आपको इस पोर्ट कोड को लेकर आप
JIO, Airtel,BSNL, IDEA, Vodafone, sim को port करवाने के लिए, आपको सबसे पहले New Message के ऑप्शन पर जाना होगा, उसके बाद आपको Port <खाली जगह> फिर आपका मोबाइल नंबर लिखकर 1900 नंबर पर मैसेज भेज देना होगा। [ PORT 9876543210 Send 1900 ]
Jio sim ko port करने के लिए ये मेसिज भेजे PORT खाली जगह छोड़े आपना मोबाइल नंबर टाइप करे और इस मेसिज को 1900 भेज दे |
जिस कंपनी में अपना मोबाइल नंबर ले जाना चाहते हो वहां पर जाकर UPC Code कोड और अपने आईडी प्रूफ के डॉक्यूमेंट जमा करवा देना है आपका सिम पोर्ट होकर दूसरी कंपनी में अगले 3 दिन के अंदर शुरू हो जाएगा |
- ये भी पढ़े : Aaj Ki Barish Hai Kya Hogi आज की बारिश है क्या
अंतिम शब्द
इस प्रकार दोस्तों आप किसी भी कंपनी के मोबाइल नंबर को एक कंपनी से दूसरी कंपनी में आसानी से ले जा सकते हो बस आपको एक मैसेज करना है और आपके पास जो upc कोड आएगा उस कोड को लेकर दूसरी कंपनी में जमा करवा देना है
आशा करता हूं दोस्तों आपको इस पोस्ट sim ko port kaise kare में कुछ नया सीखने को मिला होगा अगर आपका इस पोस्ट के बारे में किसी भी प्रकार का कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |