Movie Ki Ticket Kitne Ki Hai मूवी की टिकट कितने की है दोस्तों अगर आप मूवी देखने का प्रोग्राम बना रहे हो और आप जानना चाहते हो कि आज जो मूवी लगी हुई है उसकी टिकट कितने रुपए की है तो आज इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं |
दोस्तों आज से 10 -15 साल पहले सिनेमा में मूवी देखने जाते थे तो वहां पर आपको टिकट ₹10 से शुरू होती थी और लास्ट टिकट 40 या ₹50 की होती थी पर इस टेक्नोलॉजी के दौर में आपको मॉल में मूवी देखने के लिए अच्छे खासे पैसे देने होंगे |
दोस्तों अगर आप मूवी टिकट ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हो तो आपको ऑनलाइन बुकिंग में किसी भी मूवी की टिकट 10 या ₹20 महंगी पड़ेगी अगर आप अपने नजदीकी मॉल में जाकर डायरेक्ट टिकट लेते हो तो आपको टिकट 10 और ₹20 कम में मिल जाएगी चलिए जानते हैं किसी भी मूवी टिकट कितने रुपए की है |

ये भी पढ़े :
Film Kaise Download Karen Movie मूवी डाउनलोड कैसे करें
Hindi Movie Kaise Dekhe Online ऑनलाइन मूवीज कैसे देखें
New Release Movies नई रिलीज फिल्में Bollywood Tollywood Hollywood 2022
Contents
Movie Ki Ticket Kitne Ki Hai मूवी की टिकट कितने की है
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देता हूं Movie Ticket किसी भी मॉल पीवीआर या सिनेमा हॉल की टिकट के चार कैटेगरी होती है सबसे पहली कैटेगरी होती है प्रीमियम जो 100 रुपये से 150 तक टिकट मिल जाती है | सिल्वर जिसका प्राइस ₹120 से ₹180 के बीच में होता है और तीसरी कैटेगरी होती है गोल्ड जिसका प्राइस ₹200 से लेकर ₹260 के बीच में होता है और चोथी कैटेगरी होती है डायमंड डायमंड कैटेगरी में आपको मूवी टिकट ₹300 से लेकर ₹450 के बीच में मिलती है |
- Premium ₹100 से ₹150 के बीच
- Silver ₹120 से ₹180 के बीच
- Gold ₹180 से ₹250 के बीच
- Diamond ₹260 से ₹400 के बीच
आपको अपने किसी भी Movie Ticket मूवी की टिकट की पूरी जानकारी देने के लिए अपने नजदीकी सिनेमा हॉल का पता होना चाहिए फिर आप अपने नजदीकी सिनेमा हॉल को पेटीएम की मदद से अपने पसंद की मूवी की टिकट का रेट पता लगा सकते हो मैं आपको यहां पर उदाहरण के साथ समझाने वाला हूं जैसे मान लीजिए मैं हरियाणा से बिलॉन्ग करता हूं और मेरे नजदीक का शहर हिसार है और हिसार में आपको तीन या चार मल्टीप्लेक्स देखने को मिलेंगे |
जैसे मिराज सिनेमा हिसार सनसिटी सिनेमा हिसार एमजी सिनेमा हिसार तो चलिए मैं आपको इन Movie Ticket टिकट के रेट बताता हूं आपको ठीक इसी प्रकार से अपने नजदीक के सिनेमा हॉल का पता लगाना है और पेटीएम के अंदर जाकर अपने मूवी के टिकट के रेट का पता लगाना है |
ये भी पढ़े :
Hollywood Movie Hindi Dubbed Download Website List Filmyzilla Bolly4u
New Hindi Movie Release List OTT And Cinema
FilmyZilla Movie Download in Dual Audio 720p Website फिल्मी जिला
2022 में आने वाली फिल्म के नाम की सूची Upcoming Bollywood Movies List Release Date
कौनसी फिल्में चल रही है आज कौन सी मूवी लगी है Kaunsi Filmain Chal Rahi Hai
Paytm Se Kaise Pata Lagaye Movie Ki Ticket Kitne Ki Hai
आप अपने मोबाइल फोन से पेटीएम या फिर आप बुकमायशो एप्लीकेशन का भी उपयोग कर सकते हैं इसकी मदद से अपने नजदीकी सिनेमा हॉल की मूवी टिकट का पता लगा सकते हैं कि कितने रुपए की है मैं आपको यहां पर पेटीएम की मदद से बताने वाला हूं |
अब आपको अपने मोबाइल फोन में अपना पेटीएम ओपन करना है और आपको वहां पर स्क्रोल डाउन करते हुए Ticket Booking के सेक्शन में मूवी टिकट का बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है
यहां पर आपके सामने जो भी नई मूवी लगी होगी उसका पोस्ट दिखाई देगा आपको अपने मोबाइल फोन की लोकेशन को ऑन कर लेना है जैसे ही आप अपने मोबाइल फोन की लोकेशन ऑन करोगे तो आपको पेटीएम में आपके नजदीकी सिनेमा हॉल में लगी मूवी की फोटो दिखाई देगी |
अब आपको जो मूवी देखनी है उस मूवी के पोस्टर पर क्लिक करना या फिर आपको फिल्म के पोस्टर के नीचे दिया गया बटन Book Now पर क्लिक करना है |
अब आपके सामने आपके नजदीकी सिनेमाघर का नाम दिखाई देगा और आपको पेट दिखाई देगी आपको जिस डेट के लिए मूवी देखनी है आप उस डेट पर क्लिक करें और अपने नजदीकी सिनेमा हॉल के टाइम के अनुसार से टिकट का रेट पता लगाने के लिए शो टाइम पर क्लिक करें |
जैसे ही आप शो टाइम पर क्लिक करोगे तो आपके सामने यहां पर ऑप्शन दिखाई देंगे प्रीमियम सिल्वर गोल्ड डायमंड और इसके साथ ही आपको हर सेक्शन का रेट दिखाई देगा आपको प्रीमियम के टिकट कितने रुपए में पड़ेगी और सिल्वर की टिकट कितने रुपए में मिलेगी इसके साथ ही गोल्ड और डायमंड का टिकट का रेट भी दिखाई दे जाएगा |
इस प्रकार से दोस्तों का आप अपने नजदीकी सिनेमा हॉल के मूवी की टिकट का रेट पता लगा सकते हो कि कितने रुपए में आप मूवी अपने नजदीकी सिनेमाघर में देख सकते हो |
दोस्तों ज्यादा जानकारी के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में Paytm पेटीएम एप्लीकेशन या फिर BookMyShow एप्लीकेशन डाउनलोड करके रख लेना चाहिए और उसके अंदर लॉगिन करके आप अपने नजदीकी सिनेमाघर की किसी भी Movie Ticket मूवी की टिकट की जानकारी आसानी से ले सकते हो और साथ ही आपको यह भी पता लग जाएगा कि आप अगर अपने नजदीकी सिनेमाघर में जाते हो तो आपकी मूवी के टिकट आपको मिलेगी या फिर हाउसफुल है |
Last Words
आशा करता हूं दोस्तों इस पोस्ट की मदद से Movie Ki Ticket Kitne Ki Hai मूवी की टिकट कितने की है आपको पता लग गया होगा की मूवी की टिकट कितने की है और आप आसानी से अपने नजदीकी सिनेमाघर की अपनी पसंद की मूवी की टिकट भी ऑनलाइन बुक कर सकते हो
या फिर अपने नजदीकी सिनेमाघर में जाकर Movie Ticket टिकट कटवा कर अपने पसंद की मूवी देख सकते हो ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉक पर आते रहिए आपको समय-समय पर बहुत अच्छी जानकारी मिलती रहेगी मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |