Airtel DTH Update Mobile Number | एयरटेल डीटीएच अपडेट मोबाइल नंबर

3

दोस्तों आप अगर अपने Airtel DTH के अंदर Mobile number update  करना या अपना Registered मोबाइल नंबर बदलना  Change चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह हैं मैं आपको आज इस पोस्ट में पूरे अच्छे से जानकारी दूंगा कि

आप किस प्रकार अपने एयरटेल डीटीएच का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते हैं या एयरटेल डीटीएच अपडेट मोबाइल नंबर कर सकते है airtel dth update mobile number change,एयरटेल डीटीएच अपडेट मोबाइल नंबर,airtel dth mobile number change

तो सबसे पहले दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा आप अपने एयरटेल डीटीएच का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दो प्रकार से बदल सकते हो नंबर एक तो आप Airtel Thanks App एप के द्वारा बदल सकते हो और दूसरा आप अगर आपके पास आपका मोबाइल नंबर नहीं है और |

एक नया मोबाइल नंबर आपनी एयरटेल डीटीएच से जोड़ना चाहते है बिना OTP डाले फिर भी आप अपना मोबाइल नंबर आसानी से बदल सकते हो एयरटेल डिश टीवी की Website पर जा कर में आपको यहाँ दोनों तरीके बताउगा तो चलिए |

Airtel DTH update mobile number

एयरटेल डीटीएच अपडेट मोबाइल नंबर Airtel DTH update mobile number

आज की पोस्ट शुरू करते हैं और आपको बताते हैं स्टेप बाय स्टेप कि किस प्रकार आप अपना एयरटेल डीटीएच का Registered मोबाइल नंबर बदल लोगे तो |

में आपको थोडा समझा देता हु की हमें आपना Mobile Number एयरटेल डिश टीवी में बदलना या Update करने की जरुरत कब पड़ती है जब हमारा मोबाइल नंबर खो जाता है या हम आपना मोबाइल नंबर बदल लेते है

ऐसे में हमें अगर आपनी डिश टीवी में कोए पैक बदलना है या कस्टमर केयर से बात करनी है या आपनी Airtel डिश को रिचार्ज करवाना है तब हमें आपने airtel dish tv के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ती है |

हम दो तरीको से आपना mobile नंबर एयरटेल डिश टीवी में update कर सकते है जेसा में आपको निचे समझाने वाला हु और मैंने आपके लिए Video भी बनाई है ताकि आप विडियो देख कर भी आपना मोबाइल नंबर आसानी से update कर पाओ विडियो पोस्ट के लास्ट में है जरुर देखना आपकी mobile number change अपडेट करने में आसानी होगी

एयरटेल थैंक्स एप्प से Airtel dth मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका

सबसे पहले हम airtel thanks app के द्वारा मोबाइल नंबर change बदलना बताएंगे तो आपको दोस्तों आपने मोबाइल के प्ले स्टोर से अपने एयरटेल थैंक्स एप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लेना है |

  1. इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने थैंक्स एप में लॉगइन करना है |
  2. जो मोबाइल नंबर आपने अभी एयरटेल थैंक्स एप में लॉगिन किया है अब आपके सामने आपका मोबाइल नंबर आपको दिखाई दे जाएगा और अगर आपका एयरटेल डीटीएच आपके उसी मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है तो आपका Airtel dth customer id वहां पर दिखाई दे जाएगा
  3. अगर यहां पर आपका डीटीएच का कस्टमर आईडी दिखाई नहीं देता है तो आप नीचे Add पर क्लिक करोगे और अपने डीटीएच को अपने एयरटेल थैंक्स एप से जोड़ दोगे |
  4. आप को जोड़ने के लिए add  पर क्लिक करने के बाद dth चुनना है और अपना डीटीएच का कस्टमर आईडी डालना है और फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वो otp डालना है और आपको Proceed पर क्लिक करना है जैसे आप proceed पर क्लिक करोगे तो आपका एयरटेल थैंक्स के अंदर आपका एयरटेल डीटीएच का कस्टमर आईडी जुड़ जाएगा |
  5. अब आपको अपने कस्टमर आईडी पर क्लिक करना है जैसे आप कस्टमर आईडी पर क्लिक करोगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे पर आपको Update Account पर क्लिक करना है |
  6. जैसे Update account पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपके एयरटेल डीटीएच कस्टमर आईडी और आपका मोबाइल नंबर और आपका एड्रेस आपको दिखाई दे जाएगा |
  7. अब आपको mobile number के कॉलम में अपना मोबाइल नंबर बदलना है यहां पर आपको दो बार मोबाइल नंबर डालना होगा एक Primary registered मोबाइल नंबर और दूसरा Secondary Registered मोबाइल नंबर दोनों में अपना मोबाइल नंबर डालें |
  8. और नीचे save से ऊपर क्लिक कर दें जैसे आप save पे क्लिक करोगे तो आपके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आएगा कि |
  9. आपका मोबाइल नंबर अपडेट change हो गया है और 15 मिनट के बाद आपका मोबाइल नंबर आपके एड्रेस के साथ जुड़ जाएगा |

बिना ओटीपी के मोबाइल नंबर कैसे बदले या अपडेट करे एयरटेल डीटीएच में Airtel dth mobile number change

अब बात करते हैं दूसरे तरीके की किस प्रकार आप अपने मोबाइल नंबर को बदलो गे बिना ओटीपी के तो

  1. दोस्तों से पहले आपको इस https://www.airtel.in/airtel-update-rtn/digitaltv-rtnhome वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना है जैसे |
  2. आप इस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा |
  3. अब आपको वहां पर अपने एयरटेल डीटीएच का कस्टमर आईडी डालना है |
  4. आप जैसे कस्टमर आईडी डालोगे तो आपके सामने आपका मोबाइल नंबर और आपके कस्टमर आईडी दिखने लगेगा |
  5. यहाँ पर आपको ध्यान से change your registered mobile number पर टिकक करना है |
  6. अब आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर दो बार डालना होगा |
  7. और नीचे save change पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस save change पर क्लिक करोगे तो
  8. आपका मोबाइल नंबर चेंज होने के लिए आपको कुछ सेटऐप फ़ोलो करने होंगे |
  9. अब आपको अगले पेज में पूछेगा कि आपके dth का लास्ट रिचार्ज कब हुआ है तो आप को वो डेट डाल देनी है |
  10. उसके बाद आपको अपना लास्ट डिश रिचार्ज का अमाउंट पूछेगा आपको अपना अमाउंट वहां पर डाल देना है |
  11. और आपको सेव पर क्लिक कर देना इस प्रकार आपका एयरटेल डीटीएच का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आसानी से बदला जाएगा तो |

दोस्तों अगर आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारी यह वीडियो देख सकते हैं आप इस वीडियो को देखकर आसानी से अपना एयरटेल डीटीएच का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हो

Final Words

आशा करता हु आप ने आच्छे से समझ लिया की आप आपना मोबाइल नंबर एयरटेल डिश में कैसे अपडेट कर सकते है और अगर आपका इस पोस्ट airtel dth update mobile number change एयरटेल डीटीएच अपडेट मोबाइल नंबर के |

बारे में कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करिए हम आपको कमेंट का रिप्लाई अवश्य देंगे और आपकी सहायता करेंगे मिलते है एक और पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद् |

Previous articleLaptop Kaise Chalayen Chalate Hai In Hindi लैपटॉप कैसे चलाते है
Next articleRedmi App Hide in Note 7,8 Pro रेड्मी मोबाइल में एप्प कैसे छिपाए
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

3 COMMENTS

  1. बहुत अच्छी जानकारी दी आपने आपका धन्यवाद airte DTH mobile number updated karne ke liye पोस्ट लिखने के लिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here