Samsung Phone Mein Ringtone Kaise Lagate Hain सैमसंग फोन में रिंगटोन कैसे लगाते हैं दोस्तों अगर आपके पास सैमसंग का मोबाइल फोन है और आप उसके अंदर रिंगटोन लगाना चाहते हैं तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़ना
मैं आपको इस पोस्ट में पूरे अच्छे तरीके से समझा दूगा कि किस प्रकार आप अपने सैमसंग फोन में रिंगटोन कैसे लगाते हैं किसी भी गाने की |
सैमसंग मोबाइल फोन में रिंगटोन लगाना बिल्कुल आसान है चाहे आपके पास सैमसंग का जो मर्जी मॉडल है सभी में रिंगटोन लगाने का सामान तरीका है |
अगर आपको कोई गाना पसंद है और आप उस गाने को अपने सैमसंग मोबाइल फोन में रिंगटोन लगाना चाहते हैं तो उसे आसानी से लगा पाओगे |
और आप अपने सैमसंग मोबाइल फोन में किसी भी प्रकार की Hindi Punjabi Ringtone हिंदी पंजाबी टिक टॉक की रिंगटोन लगाना चाहते हो तो उसके लिए मैंने अलग से पोस्ट लिखी हुई है
आप इसे पढ़ सकते हो इसे पढ़कर आप आसानी से अपने सैमसंग मोबाइल फोन में अपने पसंद की रिंगटोन लगा पाओगे |
Contents
सैमसंग फोन में रिंगटोन कैसे लगाते हैं Samsung Phone Mein Ringtone Kaise Lagate Hain
आप अपने फ़ोन की Setting में जाये बगेर भी रिंगटोन लगा सकते हो बस आप हमारी उपर डी गए पोस्ट पढोगे तो जान जाओगे की कैसे लगते है |
तो चलिए आज की पोस्ट शुरू करते हैं और आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार अपने सैमसंग मोबाइल फोन में एक अच्छी रिंगटोन लगाओगे वह भी किसी पंजाबी गाने या हिंदी गाने की
आप ठीक इसी सेटिंग से आपनी sms या नोटिफिकेशन टोन लगा सकते हो और आपको एक बात बता दू आप अपने फ़ोन की नोटिफिकेशन टोन पर भी गाना लगा सकते हो जेसा में आपको बताऊ ठीक उसी पारकर आपको करना होगा |
सैमसंग फोन में रिंगटोन लगाने का तरीका
- सबसे पहले आपको अपने Samsung Phone मोबाइल फोन की Setting सेटिंग में जाना होगा |
- सेटिंग में आने के बाद आपको Sounds and notifications साउंड एंड नोटिफिकेशन पर click क्लिक करना है |
- अब आपको यहां पर Ringtone रिंगटोन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है |
- अब यहां आपके सामने आपके मोबाइल फोन की सिम 1 और 2 आ गई है आप जिस सिम पर अपने Ringtone लगाना चाहते हैं तो आपको रिंगटोन पर क्लिक करना है |
- अगर आप नोटिफिकेशन टोन लगाना चाहते हैं तो आपको नोटिफिकेशन टोन पर क्लिक करना है मैं आपको यहां पर Samsung Phone Ringtone रिंगटोन लगाना बता रहा हूं तो मैं यहां रिंगटोन पर क्लिक करूंगा |
- अब आपके सामने सैमसंग मोबाइल फोन की कंपनी द्वारा दी गई सभी रिंगटोन आपके सामने आ गई है आपको अगर इनमे से कोई पसंद आती है तो आप उसे सिलेक्ट करके लगा सकते हैं
- और अगर आपको अपने मोबाइल फोन में गाने की रिंगटोन लगानी है तो आपको नीचे Add पर क्लिक करना होगा |
- जैसे Add ऐड पर क्लिक करोगे तो आपके सामने साउंड स्पीकर या म्यूजिक का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है |
- यहां पर आपके सामने ट्रैक Albums, Tracks, Artist, Folders आर्टिस्ट फोल्डर का ऑप्शन आएगा आप जिसमें से चुनना चाहो उसे चुन सकते हो जहां पर आपके पंजाबी हिंदी सॉन्ग रखे हुए हैं |
- यहां पर आपके सामने आपके मोबाइल के जितने भी सॉन्ग हैं चाहे वह पंजाबी है हिंदी है वह आ जाएंगे |
- अब आपको उस गाने को चुनना है जिसकी आप रिंगटोन लगाना चाहते हैं जैसे उस पर क्लिक करोगे तो आपके सैमसंग मोबाइल फोन में उसकी रिंगटोन लग जाएगी |
इस प्रकार दोस्तों आप अपने Samsung Phone Me Ringtone Kaise Lagaye सैमसंग मोबाइल फोन में आसानी से रिंगटोन लगा सकते हो यानी सेट कर सकते हो अगर
आपको इस पोस्ट में बताई गई जानकारी अच्छे से समझ नहीं आई है तो आप हमारी नीचे दी गई वीडियो देख लीजिए जिससे आप अच्छे से समझ जाओगे हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करे
निष्कर्ष
उमीद करता हु आपने सैमसंग फोन में रिंगटोन कैसे लगाते हैं गाने वाली सिख गए होगे आपको हमारी यह Samsung Mobile Mein Ringtone Kaise Lagate Hain पोस्ट कैसी लगी
आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आपका इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स का उपयोग करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्दी से जल्दी जवाब देने की कोशिश करेंगे धन्यवाद