Bank Account Name Change Kaise Karen दोस्तों अगर आप अपने बैंक खाते का नाम बदलवाना चाहते हो तो मैं आपको आज पूरी जानकारी दूंगा कि आप किस प्रकार अपने बैंक खाते का नाम बदलवा सकते हो और |
आपको उसके लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और आपको कौन-कौन से सेटअप फॉलो करने होंगे जिसकी मदद से आपका बैंक अकाउंट का नाम आसानी से बदला जा सके |
दोस्तों अगर आपके पास पूरे डॉक्यूमेंट और नाम बदलने का पूरा प्रूफ होगा तो आपको बैंक को एक application लिख कर देनी है ये एप्लीकेशन लेने के बाद बैंक आपका नाम अगले 2 से 3 दिन के अंदर आसानी से बदल देता है |
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपको अपना नाम बदलने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और आपको कैसे Application लिखना है तो चलिए शुरू करते हैं |

Contents
Bank Account Name Change Kaise Karen
आपका किसी भी बैंक में खाता है चाहे HDFC Bank, Axis Bank, PNB Bank, SBI Bank, Central Bank Of India, Bank Of Broda, Allahabad Bank, Union Bank of India, ICICI Bank सभी में ये ही प्रोसिस काम आएगा घबराने की जरुरत नहीं है
दोस्तों थोड़ा पहले जान लेते हैं कि हमें अपने bank account में नाम बदलने की जरूरत कब होती है कई बार हमारे नाम की स्पेलिंग में एक लेटर की गलती होती है तो उसकी वजह से हमें अपना नाम बदलना पड़ता है जैसे Sandip को Sandeep करवाना होता है |
ज्यादा नाम बदलने की जरूरत एक लड़की को होती है क्योंकि उसकी शादी होने के बाद उसका सरनेम बदल जाता है इसलिए उसको अपने bank account में अपना नाम बदलना पड़ता है |
या फिर किसी महिला का तलाक हो गया है और उसकी वजह से उसे अपना नाम बदलना पड़ता है |
या फिर किसी ने अपना धर्म परिवर्तन किया है तो उस कारण में उसे अपना नाम बदलना पड़ता है |
दोस्तों आपको एक बात और कहना चाहूंगा अगर आप अपना पूरा नाम बदलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहले अपने सभी डाक्यूमेंट्स में वह नया नाम बदलना होगा जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, इन सभी के अंदर अपना नया नाम दर्ज करवाना होगा उसके बाद ही आपके बैंक अकाउंट का नाम बदलवा पाओगे |
बैंक खाते में नाम बदलवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड (Aadhar Card )
- पैन कार्ड (Pan Card )
- वोटर आई डी कार्ड (Voter ID card)
- बैंक की कॉपी (Bank ki passbook)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number )
- जीमेल आई डी (Registered email ID)
- अपने हस्ताक्षर (signature )
- आपनी फोटो (Passport size photo)
- शादी का प्रमाण पत्र
- नाम बदलने का प्रूफ जो तहसीलदार ने बना कर दिया है
- अखबार की कटिंग जिसमें आपने अपना नाम बदलने की खबर छपवा ही है
यह सभी डॉक्यूमेंट उसके लिए जरूरी है जिसको अपना पूरा नाम ही बदल वाना होता है अगर आपको अपने नाम में थोड़ा बहुत बदलाव करवाना है तो उसके लिए आप नीचे की पोस्ट पर ध्यान दें |
बैंक में नाम कैसे चेंज करें
अगर दोस्तों आपके बैंक अकाउंट में जो नाम है उसमें थोड़ी सी गलती है इसमें सरनेम नहीं लगा है या फिर उसके अंदर कोई स्पेलिंग मिस्टेक है तो उसके लिए आपको पहले अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड में नाम सही करवाना होगा और
अगर आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड में नाम सही है सिर्फ आपका बैंक अकाउंट में नाम गलत है तो आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी और इन सभी की ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स साथ में ले कर और अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर बैंक जाना होगा और
बैंक में आपको एक एप्लीकेशन लिख कर देनी होगी जो एप्लीकेशन लिखनी है वह आपको मैं बिल्कुल लास्ट में नीचे बताऊंगा की एप्लीकेशन किस प्रकार लिखना है और अपने डाक्यूमेंट्स और फोटो लगाकर बैंक मैनेजर के पास जमा करवा देना ये सभी डाक्यूमेंट्स जमा होने के बाद आपका अकाउंट का नाम कुछ ही समय में बदल दिया जाएगा |
Bank में नाम बदलवाने के लिए Application
दोस्तों bank के अंदर आपको एक एप्लीकेशन देना होता है नाम बदलने के लिए आपको बैंक के अंदर भी एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाता है आप उसे भी भरकर दे सकते हैं अगर आप उसे नहीं भरना जानते तो आप बिल्कुल सफेद पेपर पर एक एप्लीकेशन अपने आप लिख कर भी जमा करवा सकते हैं चलिए मैं आपको बताता हूं एप्लीकेशन किस प्रकार लिखना है |
सेवा में,
श्रीमान बैंक मैनेजर साहिब,
भारतीय स्टेट बैंक ( आप अपने बैंक का नाम लिखे )
फतेहाबाद हरियाणा ( आपने बैंक का पता लिखे )
विषय : बैंक खाते का नाम बदलवाने हेतु आवेदन,
महोदय,
सविनय निवेदन यह है मेरा नाम sandeep kumar ( आपना नाम लिखे ) है मेरा आपकी बैंक शाखा में खाता है | मेरा खाता नंबर xxxxxx123 ( आपने बैंक का खता नंबर लिखे ) मुझे आपने खाते के नाम में सुधार करवाना है मेरा जो आभी बैंक में नाम है यह sandip kumar है इस में सप्लिंग मिस्टेक है किर्प्या आप मेरे आधार कार्ड और पेन कार्ड में नाम की स्पेलिंग जांच करे Sandeep kumar जो इस पारकर है और मेरे नाम की स्पलिंग मिस्टेक को ठीक करे आपका नाम बदलने का जो भी चार्ज होगा वह चार्ज में देने को तैयार हूं | किर्पया मेरा बैंक खाते का नाम बदलने का कष्ट करें | मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा |
धन्यवाद
खाता धारी
अपना नाम लिखें
अपना खाता नंबर लिखें
अपना पूरा पता लिखें
अपना मोबाइल नंबर डालें
और अपने हस्ताक्षर करें
आज की तारीख लिखें
अब आपको इस application के साथ आपने आधार कार्ड पेन कार्ड और वोटर कार्ड की फोटो कॉपी लगानी है और साथ में आपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो लगानी है और बैंक में जमा करवा देना है आपके नाम बदलने का sms आपके मोबाइल पर आ जायेगा अगर आपके पास दो तीन दिन तक sms ना आये तो एक बार बैंक में जा कर पता करे |
बैंक में नाम बदलने के बाद क्या करे
जैसे ही आपका बैंक खाते में नाम बदल जाये तो आपको आपने बैंक खाते सभी कागजात बदलवा लेने है |
आपको अपने बैंक खाते के लिए एक नई पासबुक अप्लाई करवानी है इसके लिए मैंने एक अलग से पोस्ट लिख रखी आप उसे पढ़कर अपने बैंक खाते के लिए नई पासबुक अप्लाई करवा सकते हैं |
नाम बदलने के बाद अपने बैंक खाते का नया एटीएम कार्ड अप्लाई करवाएं पुराने वाला बैंक में जमा करवा दें नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए मैंने एक पोस्ट लिखिए आप उसे पढ़ सकते हैं |
अपने बैंक की चेक बुक भी बदलवा ले जो आपके पास पुरानी चेक बुक है वह अपने बैंक में जमा करवा दें और एक नई चेक बुक लेने के लिए Application लिख कर दें आपको एक नई पर चेक बुक मिल जाएगी इसके लिए भी मैंने पोस्ट लिखिए आप उसे पढ़ सकते हैं |
बैंक खाते में नाम बदलने के बाद आपने हस्ताक्षर signature भी बदलवाने होगे वो भी बदलवा ले
अंतिम शब्द
दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट में सिखाया कि आप किस प्रकार अपने बैंक अकाउंट का bank account name change कर सकते हो अगर दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करना
और साथ में अगर आप हमारी सहायता करना चाहते हैं तो आप हमारे contact us पेज पर जाकर हमें कुछ राशि दान भी कर सकते हैं ताकि हम आगे भी आपके लिए ऐसे जरूरी जानकारी लेकर आते रहे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |
Mujhe Mera ATM number dekhna hai
Mujhe mera atm number dekhna hai