Airtel Ka Number Kaise Nikale दोस्तों आपकी एयरटेल की सिम बंद हो चुकी है और आपको अपने एयरटेल सिम का नंबर पता करना है तो किस प्रकार करोगे आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Airtel mobile number check किस प्रकार आप अपने एयरटेल की सिम का नंबर निकाल सकते हैं |
दोस्तों हम कई दिन तक हमारी एयरटेल सिम पर रिचार्ज नहीं करते हैं इस वजह से हमारी एयरटेल सिम की सर्विस बंद हो जाती है जिस कारण से हम एयरटेल सिम से कॉल करके उसका नंबर नहीं पता लगा सकते या फिर किसी दूसरे नंबर पर एसएमएस करके उसका नंबर नहीं निकाल सकते अगर आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ोगे तो आप अपने एयरटेल की सिम का नंबर आसानी से निकल पाओगे |
दोस्तों जब हम एयरटेल सिम पर पिछले 3 महीने तक कोई भी रिचार्ज नहीं करते हैं तो ऐसे में हमारी एयरटेल सिम की सभी सर्विस है एयरटेल की तरफ से बंद कर दी जाती है अब हमें हमारी एयरटेल सिम को दोबारा से चलाना है तो इसके लिए हमें हमारी एयरटेल सिम पर रिचार्ज करना होगा रिचार्ज करने के लिए दोस्तों हमें उस एयरटेल सिम का नंबर चाहिए पर मैं आपको बता देता हूं आप बिना रिचार्ज किए भी अपने एयरटेल सिम का नंबर पता लगा सकते हो चलिए जानते हैं Airtel Ka Number Kaise Pata Kare किस प्रकार से हम हमारे एयरटेल सिम का नंबर चेक कर सकते हैं |
Contents
Airtel Ka Number Kaise Nikale एयरटेल का नंबर कैसे निकले
दोस्तों एयरटेल सिम का नंबर निकालने के 3 तरीके हैं और यह तीनों तरीके बहुत ही आसान है आप कुछ ही सेकंड में अपनी बंद हो चुकी एयरटेल सिम का नंबर आसानी से निकाल पाएंगे इस पोस्ट में मैं आपको एयरटेल सिम का नंबर चेक करने के तीनों तरीके बताने वाला हूं साथ ही दोस्तों मैंने एक वीडियो भी बनाई है आप उस वीडियो को देखकर भी अपने बंद हो चुकी एयरटेल सिम का नंबर निकाल सकते हो पता लगा सकते हो और उसके बाद उस नंबर से अपने एयरटेल सिम को रिचार्ज कर सकते हो |
अगर आपको अपने एयरटेल सिम का नंबर जानना है तो इसके लिए दोस्तों आपको उस सिम को अपने स्मार्टफोन में डालना होगा जैसे ही आप अपने एयरटेल सिम को अपने स्मार्टफोन में डालोगे उसके बाद आप चुटकियों में अपने एयरटेल सिम का नंबर पता लगा पाओगे |
यहां पर एक बात और जान लीजिए दोस्तों अगर आप अपने एयरटेल सिम को अपने मोबाइल फोन में नहीं डालोगे तो आप उस एयरटेल सिम का नंबर नहीं जान पाओगे इसलिए आपको अपने एयरटेल सिम को अपने स्मार्टफोन में डालना होगा उसी के बाद आप अपने एयरटेल सिम का नंबर निकाल पाओगे |
दोस्तों मैं यहां पर आपको कोई भी ऐसी एप्लीकेशन डाउनलोड कर के नंबर निकालने का तरीका नहीं बताने वाला जिससे कि आपको मोबाइल डाटा का की जरूरत पड़े मैं जो तरीका बताऊंगा उसमें आपको किसी भी चीज की जरूरत नहीं है बस आपकी एयरटेल सिम आपके स्मार्टफोन में डाली हेई होनी चाहिए |
Airtel Ka Number Kaise Pata Kare
Airtel Number एयरटेल सिम का नंबर निकालने का यह पहला तरीका है इसके अंदर आपको अपने स्मार्टफोन में डली हुई एयरटेल सिम से एक USSD Coad यूएसएसडी कोड डायल करना है जिसकी मदद से आपकी एयरटेल सिम का नंबर आपके सामने आ जाएगा |
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के Call Dialer में जाएं जहां से आप किसी को कॉल करते हैं नंबर डालकर |
- अब आपको यहां पर *121*9# डायल करना है |
- अब आपको कॉल वाले बटन पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप कॉल वाले बटन Calling बटन पर क्लिक करोगे तो यह USSD कोड रन होगा और उसके पांच या 10 सेकंड के बाद आपके मोबाइल की डिस्प्ले पर आपको आपकी एयरटेल सिम का नंबर दिखाई दे जाएगा |
Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale
अब बात करते हैं दूसरे तरीके की दोस्तों यह तरीका भी ऊपर बताए गए तरीके की तरह ही काम करेगा इसके अंदर सिर्फ बदलाव यह होगा कि यहां पर आपको एक अलग से यूएसएसडी कोड डायल करना होगा अगर ऊपर बताए गए तरीके से आपकी सिम का नंबर नहीं निकलता है तो आपको इस तरीके को अपनाना है इसकी मदद से आप अपने एयरटेल सिम का नंबर आसानी से जान पाओगे |
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के Call Dialer ऑप्शन में जाना है |
- अब आपको यहां पर *121*2# यह कोड टाइप करना है |
- यह USSD Coad टाइप करने के बाद आपको Calling बटन कॉल वाले बटन पर क्लिक करना है |
- अब आपका यहां पर यूएसएसडी कोड रन होगा और अगले 10 सेकंड में आपके स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर एक पॉपअप आएगा उसके अंदर आपका एयरटेल सिम का नंबर आपको दिखाई दे जाएगा |
Airtel Mobile Number Check
दोस्तों ऊपर बताए गए दोनों तरीकों से अगर आपकी एयरटेल सिम का नंबर आपको नहीं मिलता है यानी कि ऊपर बताए गए दोनों USSD Coad यूएसएसडी कोड काम नहीं करते हैं और आपको अपने बंद हो चुकी एयरटेल सिम का नंबर पता नहीं लग पाता है तो
आपको यह तरीका अपनाना है बंद हो चुकी Airtel Sim एयरटेल सिम का नंबर निकालने का यह तीसरा तरीका है इसके अंदर भी हम एक यूएसएसडी कोड की मदद से अपने बंद हो चुकी एयरटेल सिम का नंबर निकाल लेंगे |
- इसके लिए दोस्तों आपको अपने मोबाइल फोन के Call Dialer में जाना है जहां से आप किसी को कॉल करते हो आपको वहां पर जाना है |
- अब आपको वहां पर यह *121*2*2# यूएसएसडी कोड डायल करना है |
- फिर आपको नीचे दिए गए Calling बटन कॉल बटन पर क्लिक करना है |
- ध्यान रहे दोस्तों आपको यह यूएसएसडी कोड डायल करके रन करते समय आपको अपनी एयरटेल सिम को सेलेक्ट करना है जिसका आपको नंबर निकालना है |
- यह यूएसएसडी कोड रन होने के बाद आपके मोबाइल फोन की डिस्प्ले पर एक पॉपअप आएगा आपको उसको ओके कर देना है |
- उसके बाद आपकी मोबाइल फोन की डिस्प्ले पर दूसरा पॉपअप आएगा जिसके अंदर आपको आपकी एयरटेल सिम का नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा |
इस प्रकार से दोस्तों आप अपने बंद हो चुकी एयरटेल सिम का नंबर आसानी से जान सकते हो अगर आपको यहां पर समझने में कोई परेशानी हुई है तो आप नीचे दी गई वीडियो को देखकर अपने एयरटेल सिम का नंबर निकाल सकते हैं आपको 1 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगेगा और आप अपने बंद हो चुकी एयरटेल सिम का नंबर पता लगा पाओगे |
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों इस पोस्ट को पढ़कर Airtel Ka Number Kaise Nikale आप अपने बंद हो चुकी एयरटेल सिम का नंबर निकालना सीख गए होंगे दोस्तों मेरी एयरटेल सिम का जब भी रिचार्ज खत्म हो जाता है और मुझे उस सिम का नंबर याद नहीं रहता तो मैं ठीक इसी प्रकार से अपने एयरटेल सिम का नंबर पता लगाता हूं और
उसके बाद उसमें रिचार्ज करके उस सिम को चालू कर लेता हूं अगर दोस्तों आपको अपनी एयरटेल सिम का नंबर पता लगाने में Airtel mobile number check किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे दोस्तों यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक जरूर करें और अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर करें ताकि आपकी दोस्त भी अपनी बंद हो चुकी एयरटेल सिम का नंबर निकाल पाए मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |
एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकलता है?
दोस्तों आप अपने एयरटेल सिम का नंबर एयरटेल थैंक्स एप की मदद से भी निकाल सकते हैं पर आपको वहां पर ओटीपी की जरूरत पड़ेगी इसके साथ ही दोस्तों सबसे आसान तरीका है अपने एयरटेल सिम से यूएसएसडी कोड रन करके अपना मोबाइल नंबर निकालने का इसके लिए मैंने आपको इस पोस्ट में पूरा अच्छी तरीके से समझाया है कि आप किस प्रकार से अपने एयरटेल का मोबाइल नंबर पता लगा सकते हो यहां क्लिक करके पढ़ें
मोबाइल का नंबर कैसे निकाला जाता है?
दोस्तों आपके पास एयरटेल की सिम है तो उसका मोबाइल नंबर निकालना बहुत ही आसान है बस आपको *121*9# यह कोड डायल करना है और कॉल के बटन पर क्लिक करना है कुछ ही सेकंड में आपका मोबाइल नंबर आपके फोन की डिस्प्ले पर शो हो जाएगा
मुझे अपना नंबर कैसे पता चलेगा?
आपको अपना नंबर पता लगाना है तो आप आसानी से अपने मोबाइल का नंबर पता लगा सकते हैं अगर आपके पास एयरटेल की सिम है तो आप *121*2# यह कोड डायल करें आपका मोबाइल नंबर आपकी फोन की डिस्प्ले पर शो हो जाएगा अगर आपके पास VI Vodafone Idea, Jio जिओ की सिम है तो उसके लिए मैंने एक अलग से पोस्ट लिखी हुई है आप उस पोस्ट को पढ़कर अपनी भी VI और जिओ सिम का नंबर पता लगा सकते हैं
एयरटेल मोबाइल नंबर कैसे चेक करें
दोस्तों आपकी एयरटेल की सिम बिना रिचार्ज के बंद हो गई है और आपको उसका मोबाइल नंबर पता लगाना है तो आप *121*2*2# यह बोर्ड डायल करें यह जैसे ही आप यह कोड डायल करोगे तो आपकी फोन की डिस्प्ले पर आपकी सिम का नंबर दिखाई दे जाएगा |