Shaadi Ke Baad Kya Hota Hai शादी के बाद क्या होता है आज हम बात करने वाले हैं कि जब किसी नवविवाहित जोड़े की शादी होती है तो उसके मन में shadi से कुछ दिन पहले यह विचार आते हैं कि शादी के बाद क्या होता है आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे की What happens after marriage शादी के बाद क्या होता है
भारत में शादी के समारोह को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और जब किसी घर में शादी होती है तो वहां पर सभी रिश्तेदार बुलाए जाते हैं जैसे मामा, फूफा, मामी, बुआ, बहन, जीजा, दोस्त हर रिश्तेदार को बुलाया जाता है
और जिस शख्स की शादी होती है उसके साथ उसके दोस्त, सहेलियां मामा बुआ की लड़की लड़कियां उसके साथ मजाक करते हैं और पूछते हैं कि आप शादी की पहली रात कैसे बीताओगे तो चलिए जानते हैं |

शादी के बाद क्या होता है Shaadi Ke Baad Kya Hota Hai
शादी के बाद एक और लड़की और लड़के के बीच में प्यार का रिश्ता गहरा हो जाता है उसका कारण यह होता है की लड़की का तन लड़के का मन मिलकर प्रेम का रस पैदा करते हैं और उस रस में लीन होकर
वह अपनी सारी उम्र पूरी जिंदगी एक साथ बिताने की कसमें खाते हैं और एक दूसरे पर विश्वास बनाने रखने के लिए ने रिश्ता मजबूत करते हैं इसके साथ ही पूरी जिंदगी एक दूसरे के नाम कर देते हैं |
जिंदगी जीने का मजा शादी होने के बाद ही आता है shaadi होने के बाद लड़की की ख़ुशी का पता उसके चेहरे के नूर से दिखने लगता है |
shaadi होने के बाद लड़के और लड़की की जिंदगी में काफी बदलाव आ जाते हैं यहां तक की लड़की का वजन बढ़ जाता है और साथ में लड़के का वजन भी बढ़ जाता है |
Shadi Ke Baad Kya Hota Hai
- जिस दिन shaadi की पहली रात होती है उस दिन नवयुवक विवाहित जोड़ा अपने कमरे में जाने के बाद ज्यादा थकान होने के कारण सोने की कोशिश करता है क्योंकि शादी में उसे अनेक अनेक प्रकार के कपड़े गहने पहनाए जाते हैं जिसकी वजह से वह काफी थक जाता है |
- काफी समझदार विवाहित जोड़ा एक दूसरे से परिचित होते हैं अपने माता पिता के बारे में बताते हैं और कुछ अपने बारे में बताते हैं यहां तक कि रिश्तेदारों के बारे में भी एक दूसरे जानने की कोशिश करते हैं |
- और जब उन्हें shadi के समय बहुत सारे गिफ्ट दिए जाते हैं तो पहली रात को कुछ नवविवाहित जोड़े मन गिफ्ट को खोलकर देखते हैं और आनंद लेते हैं |
- कुछ shadi के बाद प्यार भरी बातें करते हैं और एक दूसरे का दिल जीतने की कोशिश करते हैं बातें करते करते उनकी पहली रात गुजर जाती है |
- हर प्रकार के नवविवाहित जोड़े के अलग-अलग ख्वाब होते हैं जिनमें से कुछ नवविवाहित जोड़ा बहुत दिनों से अपने दिल में अपनी पत्नी के लिए ख्वाब सजाए बैठा है कि उसके मिलने के बाद उससे पूरी रात प्यार करेगा प्यार भरी बातें करेगा वरना आप सोए गाना उसे सोने देगा |
- shadi की पहली रात को सुहागरात कहा जाता है अगर किसी का बजट अच्छा होता है तो वह अपनी पत्नी को लेकर कहीं विदेश में जाता है या फिर अपने देश के किसी फेमस स्थान पर जाकर अपनी सुहागरात बनाता है |
- शादी के बाद एक पति अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए उसे बहुत ज्यादा प्यार करता है और उसकी हर खुशी के लिए अपने आप को कुछ भी करने के काबिल बनाता है |
shadi की पहली रात पति पत्नी को एक दूसरे के बारे में जानने के लिए बहुत खास रात होती है इस दिन एक दूसरे का पूरा सहयोग करना चाहिए और एक दूसरे की मन की बात पूछने और बताने चाहिए ताकि उनका विवाहित जीवन में लंबे समय तक प्यार का मिठास बना रहे |