Passport Kaise Banwaye पासपोर्ट के बगैर आप विदेश में यात्रा नहीं कर सकते और इसके साथ ही अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं होगा तो विदेश में आपकी कोई पहचान नहीं होगी दोस्तों अगर आप विदेश घूमना पसंद करते हैं तो उसके लिए आपको पासपोर्ट बनवाना होगा तभी आप विदेश घूम पाओगे
विदेश में नागरिक की पहचान पासपोर्ट के आधार पर होती है पासपोर्ट से ही पता लगता है कि आप की नागरिकता कहां की है पासपोर्ट के अंदर आपका जन्मतिथि लिंग जन्म स्थान और आपके देश का नाम सब कुछ लिखा होता है चलिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने लिए पासपोर्ट कैसे बनवा सकते हैं

Contents
Passport Kaise Banwaye पासपोर्ट कैसे बनाएं
पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा तभी आपका पासवर्ड बनकर आपके पास आएगा पासपोर्ट ऑनलाइन बनवाना बिल्कुल आसान है बस आपके पास जरूरी कागजात होनी चाहिए आप कुछ ही मिनट में अपने लिए अपना पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं |
इसके साथ ही आगरा पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं करना चाहते तो आप अपने नजदीकी तहसील में जाकर या फिर किसी सीएससी पोर्टल में जाकर अपने लिए पासपोर्ट अप्लाई करवा सकते हैं | Voter id Card Download Online | E Voter Card Online Download
पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
पासपोर्ट बनवाने के लिए आपके पास यह सभी जरूरी डॉक्यूमेंट होने जरूरी है तभी आप अपने लिए पासपोर्ट अप्लाई करा पाएंगे अगर इनमें से कोई डाक्यूमेंट्स नहीं होगा तो आपका पासपोर्ट रिजेक्ट हो जाएगा |
- पहचान पत्र (Voter Id Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- पानी और बिजली का बिल (Water Bill or Electricity Bill)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- गैस कनेक्शन (Gas Connection)
- 10th की मार्कशीट (10th Marksheet)
- और आपकी चार पासपोर्ट साइज फोटो (Photo)
इन सभी डाक्यूमेंट्स को जब आप जमा करवाते हैं या फिर इन डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करवाते हैं तो इससे पहले यह जरूर जान ले कि आपके इन सभी डाक्यूमेंट्स के अंदर आप की नाम की स्पेलिंग सही है और आप की डेट ऑफ बर्थ बिल्कुल सही है अगर इनमें किसी भी प्रकार की कोई कमी होती है तो आपका पासपोर्ट रिजेक्ट कर दिया जाता है |Bank Account Band Kaise Kare बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनवाएं
आज के समय में सभी काम ऑनलाइन हो जाते हैं इसके लिए गवर्नमेंट ने सभी पोर्टल की अलग-अलग वेबसाइट बना रखी है अगर आप भी अपना पासपोर्ट ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पासपोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करके अपने लिए पासपोर्ट अप्लाई कर देना है आपने चेक बताए गए नियम फॉलो करके अपने लिए पासपोर्ट अप्लाई करवा सकते हैं |
- सबसे से पहले आपको पासपोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in/ पर जाना होगा |
- यहां आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन New User Registration पर क्लिक करना है |
- अपना पूरा फॉर्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन कन्फर्म बटन पर क्लिक करें |
- अब आपको अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट Apply For Fresh Passport पर क्लिक करना है |
- Present Residential Address को के फॉर्म को भरें |
- अपने पासपोर्ट का टाइप क्या रखना चाहते हैं वह फील करें |
- यहां पर आपको जितने भी डिटेल है वह बिल्कुल सही से भरनी है ताकि जब आप अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाएं तो आपको कोई दिक्कत ना हो |
- अपने Family Details फैमिली के डिटेल करें |
- Present Residential Address को कंफर्म करें |
- कोई यहां पर अपना इमरजेंसी कांटेक्ट ऐड करना होगा यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालें |
- अब आपको References भरना होगा |
- यहां पर अपने द्वारा डाली गई सभी डेटा की एक बार चेक कर ले |
- Other Details वाले ऑप्शन को सही से भरने
- अब Passport Preview Details पर क्लिक करें
- Self Declaration सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म को फिल करे
- Pay And Schedule Appointment क्लिक करें
- को यहां पर payment करने के लिए अपना मेथड चुनना होगा
- उसे लास्ट में आपको Schedule Appointment पर क्लिक करें
- Appointment Booked करे
अब आपको यहां पर अपने Appointment अप्वाइंटमेंट डेट दिखाई देगी आपको इस तारीख को अपने सभी जरूरी कागजात जो पासपोर्ट के लिए जरूरी है उन सभी की एक एक फोटो कॉपी और सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेकर आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा |
- Whatsapp Channel Kaise Banaye 2023
- Hindi Me Application Kaise Likhe 2023
- Laptop Fast Kaise Kare लैपटॉप स्पीड कैसे बढ़ाएं 7 तरीके
- Haryana Ration Card Kaise Nikale Download Kare हरियाणा राशन कार्ड कैसे निकाले
- Live Cricket Match Kaise Dekhe आईपीएल कैसे देखें 2023 में
वहां पर अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाने होंगे जब आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा तो आप पासपोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने पासपोर्ट को ट्रैक कर सकते हैं |
आपका पासपोर्ट अगले 1 महीने से 3 महीने के बीच आपके घर के एड्रेस पर आ जाएगा पूरा पासपोर्ट के लिए थोड़ी अधिक फीस देते हैं तो आपका पासपोर्ट अगले 15 या 20 दिन के अंदर आपके घर आ जाता है और ज्यादा जानकारी के लिए आप पासपोर्ट ऑफ सेल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डिटेल जान सकते हैं |
पासपोर्ट की फीस कितनी है 2023?
पासपोर्ट की फीस 1500 से 2000 रूपए है
पासपोर्ट कितने दिन में बन जाता है 2023?
पासपोर्ट 25 से 90 दिन में आ जाता है
पासपोर्ट कितने प्रकार के होते?
पासपोर्ट रंग के आधार पर 3 प्रकार के होते है
तत्काल पासपोर्ट की फीस कितनी है?
तत्काल पासपोर्ट लेने के लिए 3500 रुपये फीस देनी होगी
पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
पासपोर्ट बनवाने के लिए 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए