Thank You Kya Hota Hai दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आप को ThankYou थैंक यू का मतलब बताने वाले हैं कि हमें थैंक्यू क्यों कहा जाता है और हमें किसी को थैंक यू कब कहनना चाहिए तो चलिए जानते हैं आज एक छोटी सी पोस्ट में
Thank You थैंक यू का अर्थ होता है धन्यवाद उदाहरण के लिए अगर आपने किसी की हेल्प की या किसी का कोई काम कर दिया आगे वाला बंदा अगर अच्छा जानकार है तो वह आप को थैंक यू जरुर बोलेगा
दोस्तों बात यहां पर नहीं खत्म होती कि आपने उस बंदे से थैंक्यू शबद सुन लिया और आप चुप होकर चल दिए |
आपको उसके धन्यवाद का जवाब भी देना होता है तो धन्यवाद का जवाब आप कैसे दोगे हम आपको कुछ उदाहरण बताने वाला हूं आप उनमें से किसी वाक्य का उपयोग करके आपको जो थैंक्यू बोलता है आप उसको आगे से यह बोल सकते हो |

Thank You Kya Hota Hai
ThankYou थैंक्यू अंग्रेजी भाषा का एक शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ “धन्यवाद” होता हैं |
Thankyou : धन्यवाद्, आपका धन्यवाद्, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया
धन्यवाद कोई इंसान तब करता है जब आप किसी दूसरे इंसान की सहायता करते हैं चाहे वह किसी भी प्रकार की हो अगर आपने किसी को लिफ्ट दी है अपनी बाइक पर तो आगे वाला बंदा आप को थैंक यू बोल सकता है
हर वह छोटा सा छोटा काम जिसकी मदद से आप किसी दूसरे इंसान की मदद करते हो वह थैंक्यू कहलाने के लायक होता है |
अब अगर दोस्तों आपको किसी ने थैंक यू बोल दिया तो आपको आगे उसे क्या जवाब देना है आपको बिल्कुल चुपचाप नहीं वहां से निकलना है आपको भी उसका अभिनंदन कुछ शब्द के को बोलकर करना है तो चलिए मैं आपको बताता हूं |
अब अगर दोस्तों आपको किसी ने थैंक यू बोल दिया तो आपको आगे उसे क्या जवाब देना है आपको बिल्कुल चुपचाप नहीं वहां से निकलना है आपको भी उसका अभिनंदन कुछ शब्द के को बोलकर करना है तो चलिए मैं आपको बताता हूं |
Thank You Ka Reply Kya De in Hindi
अगर दोस्तों आपने किसी अनजान इंसान की सहायता की आपने उस इंसान को रास्ता दिखाया किसी भी प्रकार की आपने उसकी सहायता की तब आगे वाले बंदा खुश होकर आप को थैंक यू बोलता है तो
आपको भी उसे एक खुशी निमा मिजाज में रिप्लाई देना चाहिए इससे आपकी वैल्यू उस इंसान के सामने और ज्यादा बढ़ जाती है हो सकता है इस छोटे से रिप्लाई के बाद आपकी उस इंसान के साथ दोस्ती भी हो जाए |
वैसे दोस्तों आप थैंक्यू का रिप्लाई एक शब्द से भी दे सकते हो Welcome वेलकम बोलकर पर मैं आपको कुछ ऐसे रिप्लाई फ्रेज बताने वाला हूं जिनकी मदद से आप का इन्फेक्शन उस इंसान पर बहुत अधिक पड़ेगा |
- You’re welcome. (आपका स्वागत है)
- You’re very welcome. (आपका बहुत स्वागत है)
- That’s all right. (यह सब ठीक है)
- It’s my pleasure (यह मेरा सौभाग्य है)
- My pleasure (मेरा सौभाग्य)
- No problem. (कोई दिक्कत नहीं है)
- No worries. (कोई चिंता नहीं)
- Don’t mention it. (इसका जिक्र मत करो।)
आप इन में से किसी एक शब्द का उपयोग करके सामने वाले बन्दे को रिप्लाई दे सकते हो इस से थैंक्यू कहने वाले को बहुत अच्चा महसूस होगा उसकी नजर में आपकी अहमियत और जयादा बढ़ जाएगी
अंतिम शब्द :
आशा करता हूं आज इस पोस्ट में आपने जान लीया होगा कि thank you kya hota hai थैंक यू का मतलब क्या होता है और थैंक यू बोलने के उसका रिप्लाई कैसे दिया जाता है दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर जरूर करें ताकि
आपके फ्रेंड को भी पता लग सके कि थैंक यू का मतलब क्या होता है और आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करिए ताकि आपको आगे भी ऐसी नई नई जानकारी मिलती रहे ते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |