नया एटीएम कैसे चालू करें Naya ATM Chalu Kaise Kare

4

Naya ATM Chalu Kaise Kare नया एटीएम कैसे चालू करें आप न अगर अभी अभी बैंक में खाता खुलवाया है और बैंक की तरफ से आपको एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड दिया गया है या डाक के द्वारा आया है और दोस्तों आप उसको चालू करना चाहते हैं या एटीएम पिन कैसे बनाएं |

यानी एक्टिवेट करना चाहते हैं तो किस प्रकार करोगे आज हम आपको इस पोस्ट में यही जानकारी देंगे कि आप अपने एटीएम कार्ड को किस प्रकार चालू कर सकते हो अगर आपने यह पोस्ट पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ लिया तो आप आसानी से अपने एटीएम कार्ड को चालू कर पाओगे |

सबसे पहले बात करते हैं हमें एटीएम कार्ड किस प्रकार मिलता है दोस्तों आपको आपका बैंक आपने जिस बैंक में खाता खुलवाया है वह बैंक आपको खाता करवाते समय एटीएम कार्ड दे देता है पर उसका पिन नहीं देता उसका पिन आपके एड्रेस पर घर आता है और

Naya ATM Chalu Kaise Kare

नया एटीएम कैसे चालू करें Naya ATM Chalu Kaise Kare

कई बार कई ऐसे बैंक होते हैं जिनमें आपका खाता तो खुल जाता है पर आपका एटीएम कार्ड आपके घर के एड्रेस पर आता है और इस प्रक्रिया में एटीएम कार्ड अलग आता है और

एटीएम कार्ड का पिन अलग आता है तो इस स्थिति में हम किस प्रकार अपने एटीएम कार्ड को बिना एटीएम पिन के चालू करेंगे अगर आपके पास आपके एटीएम कार्ड का पिन नहीं आया है तो |

  • एटीएम पिन क्या होता है :

अब आपको बता देते हैं कि एटीएम पिन क्या होता है तो दोस्तों एटीएम पिन एक 4 अंकों का डीजिट होता है जेसे 1234, 5678 जिसके द्वारा आप का एटीएम कार्ड एटीएम मशीन से पैसे निकालने में काम करता है अगर आपके पास एटीएम पिन होगा तभी आप पैसे निकाल पाओगे |

अपने एटीएम कार्ड को चालू करना मतलब अपने एटीएम कार्ड का पिन बनाना होता है जब आपके एटीएम कार्ड का पिन जनरेट हो जाता है तो आपका एटीएम कार्ड चालू हो जाता है |

  • एटीएम कार्ड चालू करने के कितने तरीके हैं :

एटीएम कार्ड को चालू करने के दो तरीके हैं मैं आपको दोनों तरीके बताऊंगा सबसे पहला तरीका आप एटीएम मशीन से जाकर अपना एटीएम कार्ड चालू कर सकते हैं और दूसरा तरीका आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके अपना एटीएम कार्ड चालू कर सकते हैं |

एटीएम कार्ड चालू करते समय किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी

अगर दोस्तों आपने अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन के द्वारा चालू करना है तो आपको अपना आपने बैंक खता नंबर और मोबाइल नंबर पास रखना होगा जो आपने

अपने मोबाइल नंबर को अपने खाते से जोड़ा है यानी कि जिस समय आपने खाता खुलवाया वहां पर आपने जो मोबाइल नंबर दिया है आपको वह मोबाइल नंबर पास रखना होगा |

और अगर आप बैंक के कस्टमर केयर से अपना एटीएम कार्ड चालू करवाते हैं तो उसके लिए आपको अपने बैंक की पासबुक अपना आधार कार्ड और

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही कॉल करना है रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो आपने अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर दिया है वही होता है |

बैंक कस्टमर केयर को फोन करके कैसे नया एटीएम कैसे चालू करें

एटीएम पिन कैसे बनाएं :

  1. सबसे पहले तो आपको अपने बैंक का कस्टमर केयर नंबर पता लगाना है आपका जिस बैंक में आपका खाता है |
  2. अब आपको उस कस्टमर केयर नंबर पर अपने मोबाइल नंबर से कॉल करना है जो मोबाइल नंबर आपने अपने बैंक खाते से जुड़ा हुआ है |
  3. अब आपकी बैंक कस्टमर केयर में बात होगी तब आपको वहां पर जो जानकारी पूछी जाए आपके बारे में वह सही-सही बतानी है |
  4. आप उन्हें बोले की मुझे एटीएम पिन बनाना है |
  5. इसके बाद बैंक कस्टमर केयर वाले आपको अपने मोबाइल पर पिन डालने को कहेंगे |
  6. अब आपका एटीएम कार्ड बैंक की तरफ से चालू कर दिया जाएगा |

एटीएम मशीन से नया एटीएम कैसे चालू करें

  1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम पर जाना होगा |
  2. उसके बाद आपको अपना एटीएम उस मशीन में डालना है |
  3. अब आपको एटीएम मशीन की डिस्प्ले पर Pin Generation का ऑप्शन देखना है अगर आपको यह ऑप्शन नहीं मिलता है तो आपको More Options मोर ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  4. अब आपको मशीन की डिस्प्ले में Pin Generation जनरेशन का ऑप्शन चूनना है |
  5. यहां पर आपको अपना बैंक खाता नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा और कन्फर्म पर क्लिक करना है |
  6. इस प्रकार आप कंफर्म पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP ओटीपी आएगा |
  7. अभी OTP ओटीपी आपको एटीएम मशीन में डालना है जैसे ही आप ओटीपी डालोगे तो आपके सामने पिन बनाने का ऑप्शन आ जाएगा |
  8. यहां पर आपको अपने हिसाब से जो आपको याद रहे वह 4 अंकों का पिन डालना है |
  9. इसके बाद आपको वही पेन दोबारा डालना होगा जो अभी थोड़ी देर पहले आपने डाला है |
  10. इस प्रकार आपके दोनों पर दिन से ही डालने पर आपके सामने एटीएम के डिस्प्ले पर एक मैसेज तो होगा जिसमें लिखा होगा कि आपका पिन सफलतापूर्वक जनरेट हो गया है |

अब आपका एटीएम कार्ड सफलता पूर्वक चालू हो गया है आप आप किसी भी समय आपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डालकर ये पिन लगा कर पेसे निकल सकते हो |

ध्यान देने वाली बातें

  1. अगर आप एटीएम से पिन बना रहे हैं तो आपके आसपास कोई और नहीं होना चाहिए |
  2. आपका जिस बैंक में खाता है आपको उसी बैंक के एटीएम में जाना होगा |
  3. अपने एटीएम कार्ड पर कभी भी अपना पिन ना लिखें |
  4. अपने एटीएम कार्ड का पिन हमेशा मुश्किल बनाएं जिसका कोई अंदाजा ना लगा सके जैसे आप की डेट ऑफ बर्थ आपका मोबाइल नंबर ऐसा पिन ना बनाएं |
  5. अपने एटीएम कार्ड का पिन किसी को भी ना बताएं |
  6. किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड उपयोग करने को ना कहें अपना एटीएम कार्ड खुद उपयोग करें |

नया एटीएम कैसे चालू करें SBI?

एसबीआई बैंक के नए एटीएम को चालू करने के लिए आपको एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन में जाना होगा वहां जाकर आपको अपने एटीएम का नया पिन जनरेट करना है पिन जनरेट होने के बाद आपका एटीएम चालू हो जाएगा

न्यू एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाएं?

न्यू एटीएम कार्ड का पिन बनाने के लिए आप बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं या एटीएम मशीन में जाकर न्यू एटीएम का पिन जनरेट कर सकते हैं

एटीएम कार्ड कितने दिन में चालू होता है?

एटीएम कार्ड चालू होने में कोई दिन नहीं लगता बस आपको अपने एटीएम कार्ड का नया पिन जनरेट करना होगा यानि की अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड बनाना होगा उसके बाद आपका एटीएम कार्ड तुरंत उसी समय चालू हो जाएगा

एटीएम कैसे चेक करें?

आपको अपना एटीएम चेक करना है तो आप अपने एटीएम मशीन में जाकर अपना एटीएम डालकर अपना पिन लगाकर अपने एटीएम को चेक कर सकते हैं

आज आपने सिखा नया एटीएम कैसे चालू करें

हमारी ये पोस्ट Naya ATM Chalu Kaise Kare नया एटीएम कैसे चालू करें आपको पसंद आई तो आपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे आशा करता हु की आपको आपकी जानकारी आचे से मिल गए होगी फिर भी आपका कोए सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते है आपको जवाब जरुर मिलेगा धन्यवाद् |

Previous articleडाकघर की जानकारी हिंदी में | Dak Ghar Par Nibandh Hindi Mein
Next articleMeter Number Se Bill Kaise Nikale मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here