मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले Meter Number Se Bill Kaise Nikale दोस्तों भारत के सभी राज्यों में बिजली विभाग अलग-अलग है और हर राज्य के बिजली विभाग का बिजली का बिल चेक करने का अलग अलग तरीका है |
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे निकाला जाता है तो आप बिल्कुल सही जगह हैं यहां पर मैं आपको बताऊंगा कि आप किस प्रकार से मीटर नंबर से अपने बिजली का बिल निकाल सकते हैं |
दोस्तों अगर आप भारत के उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश से हैं और आप अपने बिजली का बिल पता लगाना चाहते हैं कि इस महीने कितना आया है तो इन तीनों राज्यों के लिए मैंने एक अलग से पोस्ट लिखी है जिसके अंदर मैंने अच्छी तरीके से समझाया है कि आप किस प्रकार से अपने बिजली का बिल निकाल सकते हैं इसके लिए नीचे दी गई पोस्ट को पढ़ें |
ये भी पढ़े : Electricity Bijli Bill Kaise Check Kare Online मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखें
अब बात करते हैं इन तीन राज्यों को छोड़कर आप भारत के किसी भी राज्य से हैं और आपको अपना बिजली का बिल निकालना है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें आपको पूरी जानकारी मिलेगी |

Contents
मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले
दोस्तों यहां पर मैं आपको हरियाणा के बिजली बोर्ड का मीटर नंबर से बिल चेक करने का तरीका बताने वाला हूं अगर आपका किसी और राज्य में किसी और बिजली बोर्ड से बिजली का मीटर लगा हुआ है और आपको अपना बिजली का बिल निकालना है मीटर नंबर से तो ठीक आपको इसी प्रकार से स्टेप फॉलो करने होंगे यहां पर आपको अपने राज्य के बिजली बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा |
दोस्तों किसी भी राज्य की बिजली विभाग से बिजली का बिल निकालने के लिए आपको अकाउंट नंबर की जरूरत पड़ेगी तो सबसे पहले तो हमें हमारे मीटर नंबर से अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर पता लगाना होगा उसके बाद आप अकाउंट नंबर से अपने बिजली का बिल देख पाएंगे |
Meter Number Se Bill Kaise Nikale
मीटर नंबर से बिजली का बिल निकालने के लिए आपके पास अकाउंट नंबर होना बहुत जरूरी है अब आपके पास अकाउंट नंबर आ गया है तो आप इनमें से किसी भी तरीके को फॉलो करके बिजली का बिल निकाल सकते हैं |
- पेटीएम से बिजली का बिल निकाले
- गूगल पे से बिजली का बिल निकाले
- फोन पे से बिजली का बिल निकाले
मीटर नंबर से अकाउंट नंबर कैसे निकाले?
सबसे पहले तो हम जानते हैं कि हम हमारा मीटर नंबर कैसे पता करेंगे और उसके बाद हम हमारा Sub- Division सबडिवीजन का नंबर कैसे पता लगाएंगे |
तो दोस्तों मीटर नंबर तो आप अपने बिजली के पोल पर लगे हुए मीटर से पता लगा सकते हैं उसके ऊपर आपका मीटर नंबर लिखा होगा या फिर आपके पास आपका कोई पुराना बिल है |
जो आपने भरा है आप उसमें से अपना मीटर नंबर निकाल सकते हैं नीचे दी गई पिक्चर में देखकर आप अपना मीटर नंबर पता लगा सकते हैं | 1नंबर Sub- Division कोड है 2 नंबर आपका मीटर है |

सबडिवीजन कोड निकालने के दो तरीके हैं पहला तरीका तो आप जहां बिल भरने जाते हैं अपने नजदीकी शहर में वहां जाकर आप अपना सब डिवीजन नंबर पता लगा सकते हैं और
दूसरा तरीका है आपका बिजली का बिल आपके बिजली के बिल के ऊपर आपका सब डिवीजन लिखा होगा उसके सामने आपके सब डिवीजन का कोड दिखाई देगा जैसा आप नीचे पिक्चर में देख सकते हो |

अब हमारे पास हमारा मीटर नंबर और सब डिविजन कोड दोनों आ गए हैं इन दोनों को जोड़ कर हमारे बिजिली मीटर का Account Number खाता नंबर बन गया है जिसकी हमें जरुरत थी अब हम पता लगाएंगे कि हमारा बिल कितना आया है |
Google Pay से बिजली बिल कैसे कैसे निकाले
सबसे पहले हम बात करेंगे गूगल पर की हम Google Pay के द्वारा अपना बिजली का बिल पता करेंगे
- आपको अपना गूगल प्ले ओपन करना है
- उसके बाद आपको न्यू पेमेंट पर क्लिक करना है
- यहां आपके सामने दो आईफोन आएंगे मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट इसके बाद आपको बिल पेमेंट पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको इलेक्ट्रिसिटी पर क्लिक करना है
- यहां पर पूरे भारत की Bijli Bpard इलेक्ट्रिसिटी देने वाली कंपनियों के नाम आ जाएंगे यहां से अपनी कंपनी सुनना है या अपनी कंपनी पर क्लिक करना है
- यहां आपको अपना अकाउंट लिंक करना होगा जिसके लिए आपको राइट साइड कॉर्नर पर क्लिक करना है
- यहां लिक अकाउंट पर क्लिक करना है
- फिर आपके सामने आपका अकाउंट नंबर डालने का बॉक्स आ जाएगा वहां पर आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है और दूसरे कॉलम में मोबाइल नंबर डालना है और तीसरे कॉलम में अकाउंट का नाम डालना है यानी कि जिसके नाम पर मीटर है उसका नाम डालना है
- अब आपको लिंक आ पाऊंगा पर क्लिक करना है
- जैसे ही लिक अकाउंट पर क्लिक करोगे आप का बिल आपके सामने दिखाई दे जाएगा
Phone Pay से बिजली बिल कैसे कैसे निकाले
हम बात करते हैं Phone Pay फोन पे में बिल कैसे पता करें ये भी बिलकुल आसन है आप मेरे बताये आनुसार सेटअप फ्ल्लो करिए हो जायेगा |
- सबसे पहले अपने फोन पर एप्लीकेशन ओपन करनी है
- इसके बाद आपको इलेक्ट्रिसिटी पर क्लिक करना है
- यहां पर आपके सामने सभी Bijli Bpard इलेक्ट्रिसिटी कंपनियों के नाम दिखाई देंगे यहां से अपना इलेक्ट्रिसिटी कंपनी पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने आपका अकाउंट नंबर डालने का ऑप्शन आ गया है आपको यहां पर अपना अकाउंट नंबर डालना है और फोन नंबर डालना है
- अब आपको कंफर्म पर क्लिक करना है
इस प्रकार से आप मीटर नंबर से बिलPhone Pay से बिजली बिल कैसे चेक करें का बिजली का बिल आपके सामने आ जाएगा |
Paytm से बिजली बिल कैसे कैसे निकाले
अब बात करते हैं Paytm पेटीएम से बिजली का बिल कैसे देखें मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले पेटीअम से बिल निकलना सबसे आसन है इसमें आपको जाया माथा पचाई नहीं करनी पड़ती आसानी से आपका बिल आपके सामने आ जाता है चलिए सुरु करते है |
- सबसे पहले आपको अपना पेटीएम ओपन करना है |
- यहां ऊपर की साइड आपको रिचार्ज पर बिल दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको इलेक्ट्रिसिटी पर क्लिक करना है |
- क्या आपको इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पर क्लिक करके अपने स्टेट चुन्नी है |
- इसके बाद अपना बिजली बोर्ड चुनना है |
- अपना अपना अकाउंट नंबर डालना है |
- और अपना मोबाइल नंबर डालकर पर Proceed पर क्लिक करना है
- इस प्रकार आप का बिजली का बिल आपके सामने दिखाई दे जाएगा |
अच्छी तरह से समझने के लिए हमारे द्वारा बनाई गई यह वीडियो देख लीजिए जिसमें आपको बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया गया है आप आसानी से अपने बिजली का बिल पता लगा सकते हैं
सभी राज्यों की बिजली बिल चेक करने की वेबसाइट Bijli bill check
राज्य का नाम | बिजली बिल निकाले |
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश) | यहाँ क्लिक करे |
Assam (असम) | यहाँ क्लिक करे |
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश) | यहाँ क्लिक करे |
Bihar (बिहार) | साउथ बिहार, नॉर्थ बिहार |
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) | यहाँ क्लिक करें |
Delhi (दिल्ली) | यहाँ क्लिक करे |
Gujarat (गुजरात) | – |
Goa (गोवा) | – |
Haryana (हरियाणा) | यहाँ क्लिक करें |
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) | – |
Jharkhand (झारखंड) | यहाँ क्लिक करें |
Kerla (केरल) | – |
Karnataka (कर्नाटक) | – |
Maharashtra (महाराष्ट्र) | – |
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) | यहाँ क्लिक करें |
Manipur (मणिपुर) | – |
Meghalaya (मेघालय) | – |
Mizoram (मिजोरम) | – |
Nagaland (नागालैंड) | – |
Odisha (उड़ीसा) | – |
Punjab (पंजाब) | यहाँ क्लिक करे |
Rajasthan (राजस्थान) | यहाँ क्लिक करे |
Sikkim (सिक्किम) | – |
Tamil Nadu (तमिल नाडू) | – |
Telangana (तेलंगाना) | – |
Tripura (त्रिपुरा) | – |
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) | यहाँ क्लिक करें |
Uttrakhand (उत्तराखंड) | – |
West Bengal (पश्चिम बंगाल) | – |
अंतिम शब्द :
हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट Meter Number Se Bill Kaise Nikale मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले बिजली बिल कैसे चेक करें आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताना और अगर आपका इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जवाब अवश्य देंगे |
Uppcl अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
Uppcl बिजली का अकाउंट नंबर पता लगाने के लिए आप बिजली विभाग के 1912 इस नंबर पर कॉल करके उनसे पूछ सकते हैं या फिर आपके पास कोई पुराना बिल पड़ा है तो उसके ऊपर आपका अकाउंट नंबर लिखा हुआ मिल जाएगा वहां देख सकते हैं या फिर आप अपने नजदीक की बिजली घर में जाकर अपना अकाउंट नंबर पता लगा सकते हैं |
मैं बिना लॉगिन के ईबी बिल रसीद कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
बिना लॉगिन के ईबी बिल रसीद निकालने के लिए आपको अपना आईडी प्रूफ और अपना बिजली का बिल लेकर अपने नजदीकी बिजली बोर्ड कार्यालय में जाना होगा वहां पर आप बिजली विभाग की टीम से इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं या फिर आप अपने बिजली विभाग के 1912 इस नंबर पर कॉल करके पता लगा सकते हैं |
5500813
Jila barabanki tahsil haidergarh gram Ka Mela. M number 3960404
Jila barabanki tahsil haidergarh gaon Ka Mela
बहुत ही अच्छी जानकारी दी आपने मेरा बिल निकल गया
मेने आसानी से मीटर नंबर से बिल कैसे निकले सिख लिया
israel