Hello Google Mera Naam Kya Hai Batao गूगल मेरा नाम क्या है

1

Google Mera Naam Kya गूगल मेरा नाम क्या है Hello दोस्तों अगर आप अपना नाम गूगल से पूछना चाहते हो यह जानना चाहते हो कि गूगल आपका नाम बोलकर Batao बताएं तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बिल्कुल सही तरीका बताने वाला हूं Aaj Kaun Sa Din War Day hai

जिसकी मदद से आपका फोन आपका नाम बोलकर बताएगा Google Mera Naam Kya Hai आसानी से आप गूगल असिस्टेंट से पूछ पाओगे कि मेरा नाम क्या है

Girl Love Name Hindi Indian गर्लफ्रेंड को प्यार से बुलाने वाले नाम

दोस्तों आपको पता नहीं होता आप गूगल असिस्टेंट की जगह गूगल सर्च में आपका नाम क्या है यह सवाल पूछ रहे होते हैं और आपको इसका सही उत्तर नहीं मिल पाता है |

Google Mera Naam Kya Hai

Google Mera Naam Kya Hai

आज के समय में हर किसी के मन में जो कोई सवाल हो सभी लोग गूगल पर सर्च करना पसंद करते हैं इस प्रकार से गूगल सभी के लिए मनोरंजन के साधन के साथ साथ जिंदगी का एक निजी हिस्सा भी बन गया है

इसके साथ ही कुछ लोग गूगल पर अजीबोगरीब सवाल सर्च करते रहते हैं और आपको अजीबोगरीब सवाल के जवाब नहीं मिल पाते उदाहरण के लिए अगर आप गूगल से बात करना चाहते हैं तो आपको गूगल असिस्टेंट का उपयोग करना होगा फिर आप जो मर्जी सवाल पूछे पूछोगे गूगल आपको बोलकर उसका जवाब देगा

Boy Love Name Hindi Indian बॉयफ्रेंड को प्यार से बुलाने वाले नाम

जब आपका गूगल असिस्टेंट आपके मोबाइल फोन में शुरू हो जाएगा तब आप उससे पूछोगे गूगल मेरा नाम क्या है तो इसका जवाब गूगल असिस्टेंट तुरंत आपके मोबाइल फोन के जीमेल खाते का नाम देखकर आपको उसी समय बता देगा |

आज के समय में हर कोई इंसान गूगल का उपयोग करता है लेकिन उसे यह नहीं पता होता कि गूगल उसके बारे में कितना जानकारी रखता है अगर आपको भी नहीं पता है तो आपको मैं बता देता हूं कि गूगल के पास आपके बारे में कितनी जानकारी है

दोस्तों गूगल को यहां तक पता है कि आपको कौन सा खाना पसंद है, आपको किस चीज में इंटरेस्ट है, आपका जन्मदिन कब है, आप कितने साल की हो गई हो, आपका नाम क्या है, और आप कौन से फोन का उपयोग करते हो इसके अलावा आप कहां कहां जाते हो इस प्रकार की जानकारी गूगल के पास मिल जाएगी

अगर आप जाना चाहते हो तो यह इनमें से कोई भी सवाल गूगल वॉइस असिस्टेंट को बोल करके करके पूछ सकते हो और वह आपको बिल्कुल स्टिक जवाब देगा |

गूगल असिस्टेंट ठीक उसी प्रकार से काम करता है जिस इस प्रकार हमारे सामने कोई दूसरा इंसान खड़ा बात करता है और वह हम से और हम और से कोई प्रश्न पूछते हैं और वह हमें उत्तर दे रहा है जैसे अगर आप गूगल असिस्टेंट से पूछोगे मेरा नाम क्या है तो गूगल असिस्टेंट आपकी जीमेल आईडी में से आपका नाम चेक करके आपको बता देगा और

इसके साथ ही उससे पूछोगे मेरा जन्मदिन क्या है तो वह भी आपकी जीमेल आईडी मैं से आपकी डेट ऑफ़ बिर्थ निकाल कर आपको आपका जन्मदिन बता देगा और अगर आप अपने पसंदीदा नाम से आपने फोन के गूगल से बुलवाना चाहते हैं तो आप गूगल असिस्टेंट को अपना निक नेम बता दीजिए जब भी आप गूगल असिस्टेंट से बात करोगे तो गूगल असिस्टेंट आपको आपकी निकनेम से पुकारेगा |

चलिए पोस्ट शुरू करते हैं और आप इन सभी सवालों के जवाब देते हैं गूगल मेरा नाम क्या है, गूगल को अपना नाम कैसे बताएं, गूगल से अपना नाम कैसे पूछे, आपका नाम क्या है, चलिए जानते है |

Google Batao Mera Naam Kya Hai

अगर दोस्तों आप गूगल से अपना नाम सुनना चाहते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में थोड़ी सी सेटिंग करनी होगी उसके बाद आसानी से गूगल आपको आपका नाम बोलकर बताएगा |

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल असिस्टेंट के लिए थोड़ी सी सेटिंग करनी होती है तो चलिए जानते हैं google Batao mera naam kya hai आप गूगल असिस्टेंट को किस प्रकार सब कुछ बोलकर बताने के लिए रेडी करोगे ताकि जब भी आप हे गूगल बोलकर या ओके गूगल बोलकर कुछ भी पूछे तो तुरंत आपको आपका मोबाइल फोन बोल कर जवाब दे |

दोस्तों चाहे आपके पास कोई भी मर्जी कंपनी का मोबाइल फोन है यह सेटिंग सभी मोबाइल फोन में ठीक इसी प्रकार से काम करेगी जैसा मैं आपको बता रहा हूं ठीक है आपको उसी प्रकार से करना है तो आपका मोबाइल फोन आपका कोई भी जवाब बोलकर आपको देगा |

आपको सिर्फ एक बार अपनी आवाज गूगल असिस्टेंट को वेरीफाई करवानी है फिर आप जब भी अपनी आवाज से गूगल को जो निर्देश देंगे तो आपके मोबाइल फोन में बगैर लॉक खोलें आप काम कर सकते हो चाहे किसी को मैसेज भेजना हो या फिर किसी को कॉल लगाना हो या कुछ भी पूछना हो आप की जगह किसी दूसरे की आवाज काम नहीं करेगी सिर्फ आपकी आवाज ही काम करेगी |

Google Assistant Download Activate गूगल असिस्टेंट डाउनलोड

Hello गूगल मेरा नाम क्या है

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की Settings सेटिंग में जाएं
  2. इसके बाद आपको बिल्कुल निचे की साईट आपको Google गूगल के बटन पर क्लिक करना है जैसे ही गूगल बटन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपकी जीमेल आईडी खुलकर आ जाएगी |
  3. अब आपको यहां पर काफी ऑप्शन मिलेंगे आपको यहां Setting for Google apps सेटिंग फॉर गूगल एप्स पर क्लिक करना है |
  4. अब अगले पेज में बिल्कुल नीचे Search,Assistant and Voice सर्च असिस्टेंट एंड वॉइस पर क्लिक करना है |
  5. अगले पेज में आपके सामने काफी ऑप्शन दिखाई देंगे यहां आपको Google Assistant गूगल असिस्टेंट पर क्लिक करना है |
  6. अब आपके फोन में गूगल असिस्टेंट की सेटिंग आ गई है |
  7. अब आपको यहां पर सबसे पहले हे Google and Voice Match गूगल एंड वॉइस मैच पर क्लिक करना है |
  8. यहां आपको Hey Google हे गूगल असिस्टेंट को ऑन करना है |
  9. अब आपको बोलकर hey google हे गूगल, ok google ओके गूगल, चार बार अपनी वॉइस को गूगल से मैच करवाना है |
  10. अब आपका गूगल असिस्टेंट बिल्कुल काम करने के लिए रेडी है |

Hello google mera naam kya hai दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन को लॉक लगाने के बाद जब भी हे गूगल या ओके गूगल बोलोगे तो आपका असिस्टेंट जवाब देने के लिए रेडी हो जाएगा |

आप अब अपना नाम गूगल से पूछ सकते हैं तो आपको आपका नाम गूगल बोलकर बताएगा |

Google को अपना नाम कैसे बताएं

इसके साथ ही आप जो कुछ गूगल असिस्टेंट से पूछोगे उसका जवाब गूगल असिस्टेंट आपको बोल कर देगा अगर आप गूगल असिस्टेंट को अपना निक नेम बोलने को कहोगी तो गूगल आपका आप का निक नेम से ही बुलाएगा ट्राई करते हैं और आपको बताते हैं |

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करना होगा |
  • असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए hey google हे गूगल या ok google ओके गूगल बोलें |
  • उसके बाद गूगल से अपना नाम पूछे गूगल असिस्टेंट आपको आपके अकाउंट के अनुसार आपका नाम बताएगा
  • अब आपको कहना है मेरा नाम बदले या मेरा नाम बदल दो |
  • फिर गूगल असिस्टेंट आपको बोलेगा ठीक है मैं इसे बदल देती हूं पर मैं आपको क्या कह कर बुलाऊं तो आपको अपना पसंदीदा ना गूगल असिस्टेंट को बोल कर बताना है |
  • फिर गूगल असिस्टेंट उस नाम को दोबारा धोराहेगा आपको ठीक है कहना है गूगल असिस्टेंट आपका नाम सेव कर लेगा |

इसके बाद आप जब भी अपना नाम गूगल से पूछोगे तो गूगल आपको इसी नाम से बुलाएगा |

गूगल असिस्टेंट क्या क्या कर सकता है

अगर आप जानना चाहते हो गूगल असिस्टेंट क्या क्या कर सकता है तब इसके लिए आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हो कि तुम क्या कर सकते हो तो गूगल असिस्टेंट आपको बोल कर जवाब देगा पर उसका जवाब पूरा नहीं मिलेगा इसलिए मैं आपको गूगल असिस्टेंट की पूरी विशेषताएं बताता हूं कि गूगल असिस्टेंट क्या क्या कर सकता है |

आपके पास एंड्रॉयड का कोई भी मोबाइल फोन है तो उसके अंदर आपको गूगल असिस्टेंट इन बिल्ड मिलेगा आप एक गूगल असिस्टेंट से दूसरे स्मार्टफोन को भी कंट्रोल कर सकते हैं हमें स्मार्टफोन को कंट्रोल करने के लिए उसे वॉइस कमांड देनी होगी |

असिस्टेंट गूगल असिस्टेंट की मदद से आप किसी को कॉल कर सकते हो बोल कर इसके साथ ही आप किसी को मैसेज भेज सकते हो बोल कर अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप उसका जवाब पा सकते हो |

गूगल में सर्च : आप गूगल असिस्टेंट से ओके गूगल बोलकर गूगल पर कोई भी सर्च कर सकते हो |

सेट ए रिमाइंडर: आपको किसी मीटिंग को अटेंड करना है यह आपको किसी समय पर कहीं पर पहुंचना है तो इसके लिए आप गूगल असिस्टेंट की मदद से रिमाइंडर सेट कर सकते हो |

अलार्म सेट करें: आप गूगल असिस्टेंट की मदद से अलार्म भी सेट कर सकते हो |

कॉल और मैसेज करें: गूगल असिस्टेंट की मदद से किसी को मैसेज कर सकते हैं या कॉल कर सकते हैं बस हमें ओके गूगल बोलकर जिसे कॉल करना है या जिस को मैसेज करना है उसका नाम बताना होगा |

किसी भी ऐप का उपयोग: गूगल असिस्टेंट की मदद से अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखना चाहते हो तो आपको ओके गूगल बोलकर उस एप्लीकेशन का नाम लेकर आसानी से उपयोग कर सकते हो

स्थान का पता: गूगल असिस्टेंट की मदद से आप अपने नजदीक के हॉस्पिटल मेडिकल स्टोर बस स्टैंड एटीएम रेस्टोरेंट सभी जगहों के बारे में आसानी से पता लगा सकते हो बोल कर |

Notification पढ़े: ऐसा आपको पता है हमारे मोबाइल फोन में सुबह से शाम तक हजारों नोटिफिकेशन आती है अगर हम पढ़ते हैं तो हमारा काफी समय चला जाता है आप गूगल असिस्टेंट की मदद से सभी नोटिफिकेशन आसानी से सुन सकते हो इससे हमारा सुनने बस जाता है |

ओपन म्यूजिक: गूगल असिस्टेंट को अपने पसंद का म्यूजिक सुनने के लिए कमांड दे सकते हो और कुछ ही समय बाद गूगल असिस्टेंट आप के लिए म्यूजिक प्ले कर देगा

मैच का स्कोर: गूगल असिस्टेंट की मदद से आप किसी भी लाइव क्रिकेट मैच का स्कोर बोलकर पता लगा सकते हो |

अंतिम शब्द

दोस्तों आशा करता हूं Hello google mera naam kya hai इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर आप आसानी से सीख गए होंगे कि किस प्रकार गूगल असिस्टेंट को ऑन किया जाता है और ऑन होने के बाद गूगल असिस्टेंट से किस प्रकार अपना नाम बुलाया जाता है

दोस्तों अगर आप के दूसरे दोस्तों को इसके बारे में पता नहीं है तो आप उनको यह पोस्ट google Batao mera naam kya hai जरूर व्हाट्सएप पर शेयर करें और इस पोस्ट के बारे में आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव है आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कॉमेंट पढ़ने में बहुत खुशी मिलती है मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |

आज कौन सा दिन है

दोस्तों अगर आपको पता नहीं है कि आज दिन कौन सा है तो आप गूगल असिस्टेंट को बोल कर पता लगा सकते हो कि आज कौन सा दिन है |

आज क्या तारीख है

कई बार पर हम तारीख भूल जाते हैं हमें पता नहीं होता कि आज क्या तारीख है ऐसे में हम गूगल असिस्टेंट की मदद से आसानी से बोलकर पता लगा सकते हैं कि आज क्या तारीख है |

गूगल मेरा नाम क्या है

गूगल से अपना नाम बोलकर सुनने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करना होगा

गूगल आपका नाम क्या है

गूगल का नाम गूगल नहीं है इसके साथ ही अगर आप गूगल असिस्टेंट से तुम्हारा नाम क्या है पूछोगे तो गूगल असिस्टेंट आपको आपका नाम ही बताएंगे

मेरा पूरा नाम क्या है

गूगल असिस्टेंट से अपना पूरा नाम पूछोगे तो गूगल असिस्टेंट आपकी जीमेल आईडी या गूगल पर जो नाम आपने डाला हुआ है वही बोलकर बताएगा

मेरे दोस्त का नाम क्या है

इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट को पहले अपने दोस्त का नाम बताना होगा तब गूगल असिस्टेंट आपको अपने दोस्त का नाम बोलकर बताएगी

मेरे पापा का नाम क्या है

जब आप गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करते हो तो उस समय आप गूगल असिस्टेंट को अपने पापा और अपनी मम्मी का नाम बोल कर बता सकते हो उसके बाद जब भी आप गूगल असिस्टेंट से अपने पापा का नाम पूछोगे तो गूगल असिस्टेंट आपको बोलकर आपके पापा का नाम क्या है बता देगा

मैं कौन हूं मेरा नाम क्या है बताइए

गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के बाद बोल कर पता है मैं कौन हूं मेरा नाम क्या है जिसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको आपका नाम बता देगा इसके अलावा अनेक तरीके हैं गूगल से अपना नाम बोलकर सुनने के

[wp_show_posts id=”1593″]

Previous articleAaj Ka Tapman Kitna Hai आज का तापमान कितना है Real Time Temperature
Next articleसिम किसके नाम से है चेक करे ऑनलाइन Sim Kiske Naam Se Hai
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here