How To Activate HDFC SBI Debit Card EMI डेबिट कार्ड की ईएमआई कैसे चेक करे

0

How To Activate EMI on Debit Card दोस्तों आप ने EMI के बारे में सुना होगा कि हम ईएमआई की मदद से कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं बिना कोई पेमेंट दिए और दोस्तों आपको यह भी पता होगा की ईएमआई क्रेडिट कार्ड पर मिलती है

इसके साथ ही दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा अगर आपका बैंक में खाता है और आपके पास अपने बैंक का एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड है तो

आज के टाइम हर कोई बैंक आपने बैंक के Debit Card EMI की सुविधा (offer) देता है तो अब आप कैसे पता लगा सकते हो कि आपके डेबिट कार्ड पर ईएमआई का ऑफर आया हुआ है या नहीं आया हुआ है |

ठीक सुना दोस्तों आपने जैसे क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई का ऑप्शन होता है ठीक उसी प्रकार से बैंक ने यह सेवा डेबिट कार्ड के लिए भी शुरू कर दी है

चाहे आपका किसी बैंक में खाता हो किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड हो आप डेबिट कार्ड पर भी EMI के द्वारा कोई भी प्रोडक्ट किस्तों पर खरीद सकते हो |

आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि activate emi on debit card आप किस प्रकार अपने डेबिट कार्ड की ईएमआई को एक्टिवेट कर सकते हो या

जान सकते हो कि आपके डेबिट कार्ड पर आपने आपके बैंक न ईएमआई दी है या नहीं दी है और आपका डेबिट कार्ड ईएमआई के लिए एलिजिबल है या नहीं तो चलिए जानते हैं इस पोस्ट में |

activate emi on debit card

एसबीआई बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई SBI Debit Card EMI

आपका बैंक खाता SBI Bank एसबीआई बैंक के अंदर है तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि एसबीआई बैंक भी अपने डेबिट कार्ड पर ईएमआई की सुविधा देता है पर यह सुविधा अपने चुनिंदा ग्राहक को दी जाती है

अगर आप एसबीआई बैंक के चुनिंदा ग्राहक है तो आप अपने डेबिट कार्ड की ईएमआई Eligibility कैसे चेक कर सकते हो दोस्तों आप आसानी से अपने Debit Card की EMI Eligibility चेक कर सकते हो ऑनलाइन और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फोन के द्वारा

मैं आपको यहां दोनों तरीके बताऊंगा कि किस प्रकार आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने डेबिट कार्ड की ईएमआई Eligibility चेक कर पाओगे और इसके साथ ही किस प्रकार आप ऑनलाइन अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और बैंक खाते नंबर से अपने डेबिट कार्ड की एमआई सुविधा का पता लगा पाओगे |

SBI Debit card EMI on Flipkart

अगर आपके पास एसबीआई बैंक का डेबिट कार्ड है और आप Flipkart से emi के द्वारा शॉपिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भेज कर पता लगाना होगा कि आपका डेबिट कार्ड ईएमआई के लिए एलिजिबल है या नहीं |

अगर आपका डेबिट कार्ड ईएमआई के लिए अलीजीबल नहीं होता है तो आप हर 3 महीने बाद इसे दोबारा चेक कर सकते हैं नीचे बताए गए नियम अनुसार |

आपको अपने मोबाइल फोन से एक एसएमएस भेजना होगा इस एसएमएस से आपके एसबीआई डेबिट कार्ड की ईएमआई की लिमिट का पता लग जाएगा |

How To Activate EMI On SBI Debit Card

आपको यह एसएमएस DCEMI बड़े अक्षरों में लिखकर इस 567676 नंबर पर भेजना है |

आपको अपने मोबाइल के Messages में जा कर ये टाइप करना है  DCEMI और इसे 567676 पर भेज देना है |

ध्यान रहे आप जो एसएमएस जिस सिम से भेज रहे हो उस सिम का मोबाइल नंबर आप के एसबीआई बैंक के खाते से लिंक यानि रजिस्टर्ड होना चाहिए |

जैसे ही आपका मैसेज सेंड होगा आपके पास कुछ ही समय बाद बैंक की तरफ से मैसेज आ जाएगा उस में लिखा होगा अगर आप का डेबिट कार्ड ईएमआई के लिए एलिजिबल है तो कांग्रेचुलेशन का s.m.s. आएगा और उसके अंदर आपके डेबिट कार्ड की लिमिट लिख कर आएगी |

और अगर आपका Debit Card EMI के लिए एलिजिबल नहीं है तो आपके पास सॉरी का मैसेज आएगा |

How to Check Eligibility for SBI Debit Card EMI

किसी भी कारण से इस प्रकार से sms के द्वारा अगर आप अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से अपने डेबिट कार्ड की Debit Card EMI Eligibility चेक नहीं कर पा रहे हो तो आप ऑनलाइन एसबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अपने डेबिट कार्ड की activate emi on debit card को एक्टिवेट कर सकते हो इसके लिए आप नीचे दिए गए नियम फॉलो करें |

  1. सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना है https://onlineapply.sbi.co.in/personal-banking/sbi-flipkart
  2. अब आपके मोबाइल में एसबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का पेज ओपन हो जाएगा
  3. यह पर आपको पहले कॉलम में अपना मोबाइल नंबर डालना है जो आपके बैंक खाते से लिंक है |
  4. दूसरे कॉलम में आपको अपने बैंक का खाता नंबर डालना है |
  5. नीचे दिए गए Check Eligibility पर बटन पर क्लिक करना है |

अगर आपके डेबिट कार्ड पर SBI Debit Card EMI Activate होगी तो आपको यहां पर दिखाई दे जाएगी |

एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई Hdfc Debit Card EMI

दोस्तों अगर आपका एचडीएफसी बैंक में खाता है तो आपके लिए एचडीएफसी बैंक बहुत सारे ऑफर देता है जिन ऑफर की मदद से आप बिल्कुल फ्री में अपने लिए Credit Card ले सकते हैं इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को HDFC Debit Card EMI डेबिट कार्ड पर भी ईएमआई सुविधा देता है |

एक बात और जान लीजिए अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड है और आपके डेबिट कार्ड पर debit card emi एक्टिवेट हो गई है तो आपको यहां पर ₹100000 तक की लिमिट देखने को मिल जाती है जिससे आप अपने पसंद का कोई भी आईफोन आसानी से एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड से ईएमआई पर ले सकते हो |

दोस्तों आप के पास एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड है तो आज ही अपने डेबिट कार्ड का ऑफर चेक कर लीजिए कि कहीं आपके डेबिट कार्ड पर ईएमआई सुविधा एक्टिवेट तो नहीं है किसके लिए मैं आपको बताता हूं आप किस प्रकार अपने एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड की ई एम आई एक्टिवेट कर सकते हैं |

How to Activate Emi on Hdfc Debit Card

इसके साथ ही दोस्तों अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का खाता है और एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड है और आप अपने एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड की ईएमआई एक्टिवेट करना चाहते हैं या

आपका डेबिट कार्ड ईएमआई के लिए एलिजिबल है या नहीं है पता लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से आसानी से पता लगा सकते हैं तो चलिए इसके बारे में मैं आपको बता देता हूं |

  1. आपको एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है यहां क्लिक करें https://v1.hdfcbank.com/htdocs/common/easy_emi/debitcardEMI.html?productName=&query=what%20is%20my%20debit%20card%20emi%20eligibility
  2. अब आपके सामने एचडीएफसी बैंक का ऑफिशियल पेज आ गया है |
  3. यहां पर आपको लाल रंग के बॉक्स Click Here पर क्लिक करना है |
  4. अब आपके सामने एचडीएफसी बैंक की ASK EVA टैब खुल जाएगा |
  5. यहाँ पर आपको अपना एचडीएफसी बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर टाइप करके भेजना है |
  6. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वह ओटीपी यहां पर टाइप करके भेजना है |

जैसे ही आप यहां पर अपना ओटीपी सेंड करोगे तो आपके सामने आपके एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड की ईएमआई Debit Card EMI Eligibility का मैसेज आ जाएगा |

उसमें लिखा होगा कि आपके एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड की ईएमआई लिमिट कितने है |

Debit Card EMI Check Number

आपने बैंक के डेबिट कार्ड की ई ऍम आई चेक करने के लिए आपने बैंक में लिंक मोबाइल से sms करे  Debit Card EMI limit: SMS DCEMI<space><last 4 digits of Debit Card number> to <5676766>.

दोस्तों इस प्रकार आप अपने Debit Card EMI Activate डेबिट कार्ड की ईएमआई एक्टिवेट कर सकते हो और जान सकते हो कि आपके डेबिट कार्ड पर ई एम आई सुविधा बैंक ने दी है या नहीं दी है |

अंतिम शब्द

आशा करता हूं इस पोस्ट के माध्यम से आपने अच्छे से जान लिया होगा कि आप अपने डेबिट कार्ड की Debit Card EMI Activate कैसे चेक कर सकते हैं अगर आपका इस पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल यह सुझाव है आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद

Previous articleऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें 3 तरीके Online Atm Card Apply Kaise Kare
Next articleEMI Kya Hai Loan EMI Kaise Check Calculator Kare पूरी जानकारी
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here