EMI Kya Hai Loan EMI Kaise Check Calculator Kare पूरी जानकारी

0

EMI Kya Hai आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आप को समझाने की पूरी कोशिश करेंगे कि ईएमआई क्या होता है और यह loan emi calculator ईएमआई check की कैलकुलेशन कैसे की जाती है

इसके साथ ही ईएमआई करवाने पर ब्याज लगता है या नहीं लगता है अगर आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ते हो तो आप के सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिल जाएंगे |

दोस्तों आप ने Amazon या Flipkart फिलिपकार्ड or ऑफलाइन मार्केट मैं ईएमआई नाम तो सुना ही होगा कि आपको कोई मोबाइल फोन लेना है तो आप उसे ईएमआई पर ले सकते हैं |

ठीक इसी प्रकार से आपको किसी भी प्रकार का लोन चाहिए तो आपको लोन भी ईएमआई पर ही मिलता है चलिए आपको बताते हैं ईएमआई क्या है और यह ईएमआई कैसे काम करता है |

emi kya hai

ई एम आई क्या है EMI Kya Hai

ईएमआई (Equated Monthly Installment ) को हिंदी में समान मासिक किस्ते कहा जाता है आप को समझाने के लिए बता देता हूं जैसे कोई मोबाइल ₹20000 का है और आपके पास अभी ₹20000 नहीं है और आपको वह मोबाइल खरीदना है तो आप उस मोबाइल को महीने की क़िस्त की मदद से खरीद सकते हो पर इसमें आपको थोड़ा ब्याज देना होता है इसे EMI कहा जाता है चलिए समझते हैं |

थोड़ा और आसान भाषा में समझाऊं समझाने की कोशिश करूं तो यह emi एक प्रकार का लोन होता है जैसे आपको कोई सामान चाहिए और आपके पास उसकी पूरी पेमेंट नहीं है तो आप उस वस्तु को लोन यानि किश्तो पर ले सकते हैं और लोन की किस्तें हर महीने भर सकते हैं इसमें वह सामान भी आपके पास आ जाता है और आपको एक साथ पूरे पैसे भी नहीं देने होते

ये भी पढ़े : Bank Se Loan Kaise Le in Hindi

  • Bank Ka Balance Check Karne Ka Number
  • जैसा कि आपने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर देखा होगा अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर आपको आधे से ज्यादा सामान emi की मदद से दिया जाता है जिसमें वह समान आपके घर पहुंच जाता है और

    उसके बाद आपकी हर महीने की आपके सामान की कीमत के अनुसार किस्त बना दी जाती है जिसे आप हर महीने की 2 तारीख को पे करते रहते हो | आशा करता हूं आप समझ गए होंगे एमआई क्या होता है

    Emi पर कोई भी सामान जब मिलता है जब आपका सिबिल क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा अब आपके मन में ये सवाल आया होगा सिबिल क्रेडिट स्कोर क्या होता है तो आप ये पोस्ट पढ़ सकते हो Cibil Credit score

    ई एम आई का फुल फॉर्म EMI Full Form In Hindi

    ईएमआई का पूरा नाम EMI Ka Full Form “Equated Monthly Installment” होता है। हिंदी में EMI का फुल फॉर्म “सामान मासिक किस्त” होता है |

    ई एम आई कैसे करें EMI Kaise Kare

    दोस्तों अपने ऊपर जान लिया की ई एम आई मासिक किस्त को कहा जाता है अब मैं आपको बताता हूं ईएमआई कैसे काम करता है |

    उदाहरण के लिए आपको ₹100000 रुपए की जरूरत है और आप लोन लेने के लिए बैंक जाते हैं तो आपको वहां पर ₹100000 लोन दे दिया जाता है |

    और आपको बोला जाता है कि आपको यह लोन 10% परसेंट बयाज के हिसाब से दिया जा रहा है आपको इस लोन को अगले 1 साल में भरना होगा अब 1 साल के 12 महीनों की 12 किस्त बना दी जाती है इस किस्त के अंदर ₹100000 और उसका ब्याज जोड़कर किसते बनाई जाती है चलिए थोड़ा आसानी से समझाता हूं |

    आपने लोन लिया ₹100000 का |

    बैंक का 10% परसेंट ब्याज के अनुसार 12 महीनों का ब्याज बना 5499 रूपया |

    अब आपको अगले 12 महीनों में 105499 रुपए भरने हैं जिनकी 12 किस्त बना दी जाती है |

    आपको ये हर महीने ₹8792 भरने हैं जिसमें ₹8333 आपका प्रिंसिपल रहेगा और ₹458 हर महीने का ब्याज देना होगा |

    आपको ईएमआई की गणना कैसे करनी है मैं आपको इस पोस्ट के नीचे एक वेबसाइट पर link दूंगा आप उस वेबसाइट पर जाकर अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते हो |

    ई एम आई भुगतान करने के तरीके

    आपने कोई लोन लेकर उसकी EMI बनवा ली है और आप उसकी ईएमआई किस्त पे करना चाहते हो तो उसके दो तरीके हैं पहला तरीका ऑनलाइन पे कर सकते हो और दूसरा तरीका ऑफलाइन भी पे कर सकते हो |

    ईएमआई ऑनलाइन पे : दोस्तों जब आप बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाते हो तो आपको अपने बैंक के साथ अकाउंट के साथ एक एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड दिया जाता है आप उस डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड की मदद से अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर EMI ऑनलाइन ही भर सकते हो अगर आपको इंटरनेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपके लिए आसान तरीका है ऑफलाइन है |

    ईएमआई ऑफलाइन पे : ऑफलाइन में emi भरने के लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाना होगा बैंक ब्रांच में जाकर आपकी जितनी मासिक किश्त बनती है इतने रुपए आपको बैंक में जाकर जमा करवा देने हैं तो इस प्रकार से आप अपनी ईएमआई ऑनलाइन और ऑफलाइन भर सकते हैं |

    ईएमआई कैसे चेक करें EMI Kaise Check Kare

    आपने अपने लिए एक लोन ले लिया है और आप अपने लोन की ईएमआई चेक करना चाहते हैं कि हमारे लिए गए लोन की ईएमआई सही है या नहीं और हमें कितना ब्याज लगा है तो इसके लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी

    जिसकी मदद से आप ईएमआई ऑनलाइन चेक कर सकते हो इसके साथ ही अगर आपको मैथमेटिक्स का ज्ञान है तो आपको किसी वेबसाइट की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल फोन के कैलकुलेटर से यह महीने की क़िस्त निकाल सकते हो |

    ईएमआई चेक करने के लिए आपको इस emicalculator.net वेबसाइट पर जाना है यहां पर आपको अपने लोन की पूरी डिटेल भरनी  होगी और आपके सामने आपकी ईएमआई निकल कर आ जाएगी |

    इसके साथ ही आप हरे दिए हुवे कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हो

    • सबसे पहले वाले कॉलम में अपने द्वारा लिए गए लोन की पूरी अमाउंट डालें
    • दूसरे कॉलम में उस लोन पर बैंक कितने पर्सेंट ब्याज ले रहा है वह परसेंटेज डालें
    • तीसरे कॉलम में अपने कितने समय के लिए लोन लिया है उतने महीने या साल डालें

    अब आपके सामने आपकी ईएमआई निकल कर आ जाएगी आप इसकी मदद से आसानी से पता लगा सकते हो |

    Mobile Loan EMI Calculator

    आपके मन में कोई नया मोबाइल लेने का है और आप सोच रहे हैं कि आपके पास पैसे नहीं है आप ईएमआई पर अपने लिए मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं और उससे पहले यह जानना चाहते हैं कि अगर मैं ईएमआई पर अपने लिए मोबाइल फोन लेता हूं तो

    उसकी एमआई कैसे कैलकुलेट की जाए तो इसके लिए आप इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है उनमें से किसी एक वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए कैलकुलेटर की मदद से आप आसानी से अपने emi calculator कैलकुलेशन निकाल सकते हैं |

    आपने मोबाइल लोन की क़िस्त निकलने के लिए आप इस वेबसाइट https://www.bajajfinserv.in/personal-loan-emi-calculator का उपयोग कर सकते हो

    Personal Loan EMI Calculator

    दोस्तों अगर आपने किसी भी प्रकार का अपने लिए कोई पर्सनल लोन लिया हुआ है या फिर लेने की सोच रहे हो और आपको अपने बैंक के ब्याज के बारे में पता है और आपके मन में यह भी है कि हमें इतने समय के लिए लेना है और

    आप चेक करना चाहते हो कि हमारा एमआई कैलकुलेशन कितना बनेगा यानी कि हमें हमारे द्वारा लिए गए लोन पर कितने रुपए ब्याज देना होगा तो आप नीचे दिए गए कैलकुलेटर से आसानी से अपने एम आई कैलकुलेट कर सकते हो |

    आप अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में ये https://www.hdfcbank.com/personal/tools-and-calculators/personal-loan-calculator  वेबसाइट ओपन कर के आपने पर्सनल लोन की क़िस्त निकल सकते हो

    Bike Loan EMI Calculator

    आपने अपने लिए एक नई बाइक निकलवाई है किस्तों पर और आपको अपनी बाइक की किस्त बनाकर बता दी गई है कि आप को हर महीने कितने रुपए भरने हैं और आपको पता नहीं लग रहा कि आपका बाइक की कीमत और उसके ऊपर कितना प्याज लगा है तो

    आप अपनी पूरी रकम और बैंक के ब्याज की परसेंटेज डालकर इस ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से आसानी से पता लगा सकते हो इसके लिए आप हमारे द्वारा बनाए गए नीचे वाला केलकुलेटर भी उपयोग कर सकते हो या फिर आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी पता लगा सकते हो |

    आपको आपने बाइक की क़िस्त की पूरी जानकारी लेनी है तो आप इस वेबसाइट https://www.bikedekho.com/bike-loan-emi-calculator से आपनी बाइक लोन क़िस्त निकल सकते हो

    Car Loan EMI Calculator

    दोस्तो आप ने अपने लिए कोई नई कार लोन पर ली है या फिर लेने की सोच रहे हैं और आप उसकी ईएमआई कैलकुलेशन करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि आप अपने लिए नई कार लोगे ईएमआई पर तो आपको कार की कीमत के साथ EMI किस्त का कितना ब्याज देना होगा तो इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाकर अपने डिटेल फील करके आप आसानी से पता लगा सकते हो कि आपकी emi कितनी कैलकुलेशन बनती है |

    आपको आपने कार लोन के क़िस्त निकालनी है और जानना है की ब्याज कितना लगा है तो आप इस वेबसाइट https://www.axisbank.com/retail/calculators/car-loan-emi-calculator का उपयोग कर सकते हो

    अंतिम शब्द

    आशा करता हूं दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से जान लिया कि emi kya hai  ईएमआई क्या होता है और हम emi calculator कैलकुलेट कैसे कर सकते हैं इसके साथ ही इस पोस्ट में मैंने आपको बहुत अच्छे तरीके से समझ आया है ई एम आई के बारे में और आपको यह पोस्ट पसंद आई है और

    आप इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी ग्रहण कर लिया है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |

    Previous articleHow To Activate HDFC SBI Debit Card EMI डेबिट कार्ड की ईएमआई कैसे चेक करे
    Next articleATM Card Kaise Banaye Debit Card एटीएम कैसे बनाये
    Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here