एटीएम के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ATM Ke Liye Application दोस्तों आप अपने बैंक खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं या फिर लेना चाहते हैं तो मैं आपको इस पोस्ट में एटीएम कार्ड अप्लाई करने की
Application के बारे में बताऊंगा कि किस प्रकार आप एक एप्लीकेशन लिख कर अपने Bank के मैनेजर को दोगे और उसके कुछ समय बाद आपके घर पर आपका बैंक का एटीएम कार्ड आ जाएगा
इसके साथ ही दोस्तों अगर आप अपना ATM CARD एटीएम कार्ड बंद करवाना चाहते हैं तो उसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखोगे वह भी मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूँ पोस्ट पूरा पढ़िए पूरी जानकारी मिलेगी |
दोस्तों आपका बैंक खाता चाहे किसी भी बैंक में हो मैं आपको सभी बैंकों की Application Form पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक भी पोस्ट में दूंगा और जो एप्लीकेशन लिखने का तरीका है वो सभी बैंक का एक जैसा है |
चलिए आज इस पोस्ट में कुछ नया सीखते हैं और आपको सिखाते हैं कि आप अपने बैंक से एटीएम लेने के लिए एप्लीकेशन किस प्रकार लिखोगे या फिर अपने बैंक से एटीएम को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन किस प्रकार लिखोगे |
Contents
एटीएम के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको घर पर लिखने से कोई फायदा नहीं है आपको यह एप्लीकेशन अपने बैंक में जाकर लिखनी है और अपने बैंक खाते मैं जो सिग्नेचर आपने किए हुए हैं वही सिग्नेचर
आपको इस एप्लीकेशन के ऊपर करने हैं और इस application के साथ अपना आईडी प्रूफ देना होगा जिसके लिए आप अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हो |
दोस्तों आप इस पोस्ट को देखकर एक सफेद कागज पर यह एप्लीकेशन ठीक इसी प्रकार से लिख लीजिए और बाद में इस application को अपने बैंक शाखा में जाकर जमा करवा देना तो आपका नया एटीएम कार्ड इश्यू हो जाएगा |
सबसे पहले दोस्तों हम बात करते हैं अगर हमें बैंक से कोई नया ATM कार्ड लेना है तो उसके लिए हम किस प्रकार एप्लीकेशन लिख कर अपने Bank मैनेजर को देंगे ताकि वह हमें हमारे बैंक खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड इश्यू करके दे |
Bank Application Format In Hindi
सेवा में,
श्रीमान बैंक मैनेजर साहब,
अपने बैंक का नाम लिखिए,
अपने बैंक का पता लिखिए
विषय :– आप जिस विषय के बारे में यह एप्लीकेशन लिख रहे हैं जैसे एटीएम कार्ड नया लेने के लिए तो आपको यहां पर विषय लिखना है ( नया एटीएम कार्ड बनवाने हेतु )
महोदय,
निवेदन यह है कि मेरा नाम (आपना नाम लिखिए) है | मेरा बचत खाता आपके बैंक की शाखा में है मेरे बैंक का खाता नंबर (आपने बैंक का खाता नंबर लिखिए) यह है सर आप से गुजारिश है | मुझे पैसों का लेनदेन करने में काफी समस्या हो रही है बार-बार बैंक आना पड़ता है और यहां पर काफी इंतजार करना पड़ता है | आप मेरे बैंक खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड बना दीजिए | नया एटीएम कार्ड बनाने का जो चार्ज होगा मैं देने को तैयार हूं | मुझे अपने खाते के लिए एक एटीएम कार्ड देने का कष्ट करें ताकि मुझे जब भी जरूरत हो तो मैं एटीएम मशीन से पैसे निकलवा सकूं | मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा |
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी
नाम अपना नाम लिखें
खाता संख्या: अपने बैंक खाता नंबर
पता अपना पूरा पता लिखें गाव, तहसील, जिला, पिन कोड,
मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ जो नंबर रजिस्टर्ड है वह मोबाइल नंबर यहां लिखें
हस्ताक्षर अपना सिग्नेचर करें
दिनाक:- आज की तारिक डाले
ATM Apply Karne Ke Liye Application Letter 2024
उपर जो एप्लीकेशन लिखी हुए है वो डेमो है ताकि आप आसानी से समझ सको की आपको ये एप्लीकेशन कैसे लिखनी है अब जो एप्लीकेशन लिख रहा हु वो फाइनल एप्लीकेशन है इस पारकर से लिख कर आपको बैंक में जमा करवानी है | ATM Pin Kaise Banaye एटीएम पिन कैसे बनाएं 3 आसन तरीके
सेवा में,
श्रीमान बैंक मैनेजर साहब,
भारतीय स्टेट बैंक,
फतेहाबाद (हरियाणा)
विषय :– नया एटीएम कार्ड बनवाने हेतु
महोदय,
निवेदन यह है कि मेरा नाम कृषण कुमार है | मेरा बचत खाता आपके बैंक की शाखा में है मेरे बैंक का खाता नंबरXXXXXXX071 यह है सर आप से गुजारिश है | मुझे पैसों का लेनदेन करने में काफी समस्या हो रही है बार-बार बैंक आना पड़ता है और यहां पर काफी इंतजार करना पड़ता है | आप मेरे बैंक खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड बना दीजिए | नया एटीएम कार्ड बनाने का जो चार्ज होगा मैं देने को तैयार हूं | मुझे अपने खाते के लिए एक एटीएम कार्ड देने का कष्ट करें ताकि मुझे जब भी जरूरत हो तो मैं एटीएम मशीन से पैसे निकलवा सकूं | मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा |
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी
नाम: कृषण कुमार
पता : फतेहाबाद (हरियाणा)
मोबाइल नंबर: xxxxxxxx897
हस्ताक्षर krishan
दिनाक:- 07/08/2024
अब दोस्तों आपको इस एप्लीकेशन के साथ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी लगाकर अपने बैंक शाखा के मैनेजर को जमा करवा देना है यह एप्लीकेशन जमा होने के बाद अगले 8 या 10 दिन के अंदर आपके बैंक के द्वारा आपका एटीएम कार्ड आपके घर के एड्रेस पर आ जाएगा |
यहां दोस्तों आपको एक बात और बता देता हूं कुछ ऐसे बैंक है जो आपको हाथों हाथ नया एटीएम कार्ड उसी समय इश्यू कर के दे देते हैं |
ATM Band Karne Ke Liye Application 2024
दोस्तों अगर आपका एटीएम कार्ड ग़ुम हो जाता है या किसी भी कारण से टूट फुट जाता है तो आपको आपने बैंक शाखा में कुछ इस पारकर से एप्लीकेशन देनी होगी जब आपका एटीएम बंद होगा और आपका एटीएम का जो हर साल चार्ज लगता है वो नहीं लगेगा एटीएम कार्ड बंद करने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान बैंक मैनेजर साहब,
भारतीय स्टेट बैंक,
फतेहाबाद (हरियाणा)
विषय :– एटीएम कार्ड बंद करवाने हेतु
महोदय,
निवेदन यह है कि मेरा नाम कृषण कुमार है | मेरा बचत खाता आपके बैंक की शाखा में है मेरे बैंक का खाता नंबरXXXXXXX071 यह है इस खाते के साथ मेने एक एटीएम कार्ड लिया था जो मेरे से ग़ुम हो गया है मेने खाफी खोजा पर मुझे नहीं मिला सर आप से गुजारिश है | मेरा इस खाते से जो एटीएम कार्ड लिंक है किर्पया करके उसे बंद करे ताकि मेरे बैंक खाते के साथ कोई गलत गातिविदी ना हो | एटीएम कार्ड बंद करने का जो चार्ज होगा मैं देने को तैयार हूं | आप से निवेदन है की मेरा एटीएम कार्ड बंद किया जाये | मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा |
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी
नाम: कृषण कुमार
पता : फतेहाबाद (हरियाणा)
मोबाइल नंबर: xxxxxxxx897
हस्ताक्षर krishan
दिनाक:- 07/02/2024
अब आप इस एप्लीकेशन को आपने बैंक शाखा में जा कर मनेजर को दे सकते है कुछ ही समय बाद आपका एटीएम बंद हो जायेगा | बैंक पासबुक के लिए आवेदन पत्र | Application Letter for Bank Passbook in Hindi
दोस्तों इस प्रकार आप अपने बैंक शाखा में जमा करवाने के लिए एटीएम एप्लीकेशन लिख सकते हैं अगर आपको एटीएम एप्लीकेशन लिखने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट करके बताइए हम आपकी सहायता उसी समय करेंगे Bank Khata में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े बैंक अकाउंट से Mobile Number रजिस्टर कैसे
ये कुछ बैंक की एप्लीकेशन पीडीऍफ़ फाइल है इन्हें डाउनलोड करके देख सकते हो |
अंतिम शब्द
आज इस पोस्ट में मैंने आपको सिखाया कि आप किस प्रकार अपने बैंक में जमा करने के लिए नया एटीएम लेने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं एटीएम के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ATM Ke Liye Application अगर दोस्तों यह जानकारी आपको पसंद आई है और दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और साथ में इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ whatsapp पर शेयर करें मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |