Mobile Band Kaise Karen दोस्तों मोबाइल को समय-समय पर बंद Switch Off करना जरूरी होता है ऐसा करने से हमारे मोबाइल फोन में अनेक प्रकार की जंग फाइल है और खाली फोल्डर अपने आप डिलीट हो जाते हैं और हमारा मोबाइल फोन बहुत तेजी से काम करने लगता है
कुछ ऐसे लोग होते हैं जो मोबाइल लेते हैं उसी समय ऑन करते हैं और उसके बाद उनको बहुत लंबा समय बीत जाता है वह अपने मोबाइल फोन को Switch Off बंद नहीं करते क्योंकि जैसे ही बैटरी कम होती है उसे चार्ज लगाकर फुल कर लेते हैं
ऐसे में उनका मोबाइल फोन धीरे-धीरे समय बीतने पर थोड़ा स्लो हो जाता है यानी हैंग करने लगता है जब भी हम उसमें कोई एप्लीकेशन ओपन करते हैं तो उसे खोलने में कुछ समय लगता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपने अपने मोबाइल फोन को बंद नहीं किया तो चलिए आज इस पोस्ट में जानते हैं कि हम किस प्रकार अपने मोबाइल फोन को बंद कर सकते हैं |

Contents
Mobile Band Kaise Karen मोबाइल फ़ोन बंद कैसे करे
दोस्तों वैसे तो आपको पता है मार्केट में बहुत सारे कंपनी के फोन हैं पर सभी मोबाइल फोन में बंद करने का एक ही तरीका होता है पर कुछ मोबाइल ऐसे हैं जिनके अंदर मोबाइल को स्विच ऑफ करने के लिए आपको कुछ और तरीका अपनाना होगा तो चलिए आज जानते हैं उन सभी मोबाइल फोन के बारे में जिन्हें आप एक बार में बंद कर सकते हो |
Realme Mobile Band Kaise Karen
दोस्तों अगर आपके पास सीरियल में का मोबाइल फोन है और आप अपने रियल में मोबाइल फोन को बंद करना चाहते हैं यानी कि स्विच ऑफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने रियल में मोबाइल फोन के राइट साइड के बटन को दबाकर रखना होगा 5 सेकंड के लिए तो आपके सामने एक को वो पाएगा वहां पर लिखा होगा रीस्टार्ट या स्विच ऑफ तो आपको उस पॉपअप को स्विच ऑफ पर क्लिक कर देना है ऐसे मैं आपका रियल मी मोबाइल फोन बंद हो जाएगा
Vivo Mobile Switch Off Band Kaise Karen
दोस्तों आपके पास अगर विवो मोबाइल विवो कंपनी का मोबाइल फोन है और आप अपने विवो मोबाइल फोन को बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मोबाइल फोन के राइट साइड में आवाज कम ज्यादा करने के दो बटन दिखाई देंगे उसके साथ ही उसके नीचे आपको फोन को लॉक करने का बटन मिलेगा आपको उसको अगले 5 सेकंड तक दबाकर रखना है उसे दबाने के बाद आपका विवो मोबाइल फोन आसानी से बंद हो जाएगा
ठीक इसी प्रकार से दोस्तों आप अपने सैमसंग मोबाइल फोन को भी बंद कर सकते हो इसके लिए आपको सैमसंग मोबाइल फोन के लेफ्ट साइड में ऑफ का बटन दिखाई देगा आपको उसको प्रेस करके रखना है और आपका सैमसंग मोबाइल फोन बंद हो जाएगा
Redmi Mobile Band Kaise Karen
रेडमी मोबाइल फोन को बंद करने के लिए आपको रेडमी मोबाइल फोन में लेफ्ट साइड में एक बटन दिखाई देगा आपको उस बटन को दबाकर रखना है और आपका रेडमी मोबाइल फोन कुछ ही सेकंड में बंद हो जाएगा
रेडमी मोबाइल फोन को आप बगैर पावर बटन के भी ऑफ कर सकते हैं इसके लिए आपको एक शॉर्टकट की लगानी होगी चलिए वह कैसे करते हैं जानते हैं
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाना है
- यहां पर आपको एडिशनल सेटिंग पर क्लिक करना है
- फिर आपको Quick Ball पर क्लिक करना है
- Turn on Quick bill को ऑन करें
- सिलेक्ट शॉर्टकट पर क्लिक करें
- बैक बटन पर क्लिक करें
- अब लॉन्ग प्रेस पावर बटन पर क्लिक करें
अब आप का शॉर्टकट लग गया है अब आप होम स्क्रीन पर आकर एक एर्रो बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने मोबाइल बंद करने का बटन आ जाएगा उस पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल फोन को बगैर पावर बटन के बंद कर सकते हो |
अंतिम शब्द :
आशा करता हूं दोस्तों इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने मोबाइल फोन को अवश्य एक बार बंद करोगे और बंद करना सीख गए होंगे Mobile Band Kaise Karen दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी है तो पोस्ट को लाइक करें और इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवालिया सुझाव है आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपके सभी सवाल पढ़ते हैं और उनके जवाब देते हैं