Mobile Band Kaise Karen मोबाइल को Switch Off या बंद कैसे करे

0

Mobile Band Kaise Karen दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं मोबाइल फोन को बंद करने के बारे में या दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल फोन को बंद करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में वह भी मैं आपको बताऊंगा अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया है और आप उसे पूरी तरह से बंद करवाना चाहते हैं तो उसके बारे में भी आपको यहां पर जानकारी पढ़ने को मिलेगी |

दोस्तों मोबाइल को समय-समय पर बंद Switch Off करना जरूरी होता है ऐसा करने से हमारे मोबाइल फोन में अनेक प्रकार की जंग फाइल है और खाली फोल्डर अपने आप डिलीट हो जाते हैं और हमारा मोबाइल फोन बहुत तेजी से काम करने लगता है |

कुछ ऐसे लोग होते हैं जो मोबाइल लेते हैं उसी समय ऑन करते हैं और उसके बाद उनको बहुत लंबा समय बीत जाता है वह अपने मोबाइल फोन को Switch Off बंद नहीं करते क्योंकि जैसे ही बैटरी कम होती है उसे चार्ज लगाकर फुल कर लेते हैं |

ऐसे में उनका मोबाइल फोन धीरे-धीरे समय बीतने पर थोड़ा स्लो हो जाता है यानी हैंग करने लगता है जब भी हम उसमें कोई एप्लीकेशन ओपन करते हैं तो उसे खोलने में कुछ समय लगता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपने अपने मोबाइल फोन को बंद नहीं किया तो चलिए आज इस पोस्ट में जानते हैं कि हम किस प्रकार अपने मोबाइल फोन को बंद कर सकते हैं |

mobile band kaise karen

Mobile Band Kaise Kare

दोस्तों वैसे तो आपको पता है मार्केट में बहुत सारे कंपनी के फोन हैं पर सभी मोबाइल फोन में बंद करने का एक ही तरीका होता है पर कुछ मोबाइल ऐसे हैं जिनके अंदर मोबाइल को स्विच ऑफ करने के लिए आपको कुछ और तरीका अपनाना होगा तो चलिए आज जानते हैं उन सभी मोबाइल फोन के बारे में जिन्हें आप एक बार में बंद कर सकते हो |

पहला तरीका

Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का लॉक खोलें

Step 2: पावर बटन को दबाकर रखें

Step 3: अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर Power Off दिखाई देंगे

Step 4:पावर ऑफ बटन पर क्लिक करें

Step 5: आपका मोबाइल फोन बंद हो जाएगा

दूसरा तरीका

  • अपने मोबाइल फोन को बंद करने के लिए
  • पावर बटन और आवाज कम करने वाले बटन को एक साथ दबा कर रखें 
  • अब आपके सामने मोबाइल फोन बंद करने का पेज आ जाएगा
  • यहां पर आपको तीन बटन दिखाई देंगे रीस्टार्ट पावर ऑफ और इमरजेंसी आपको यहां पर पावर ऑफ बटन पर क्लिक करना है
  • आपका मोबाइल फोन बंद हो जाएगा

गुम (चोरी) हो चुके मोबाइल फ़ोन बंद कैसे करे

दोस्तों जैसे ही आपका मोबाइल फोन गुम जाता है या चोरी हो जाता है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की गुम होने की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज करवानी होगी या फिर आप रिपोर्ट ऑनलाइन भी दर्ज करवा सकते हैं जैसे ही आप रिपोर्ट दर्ज कर पाओगे तो आपके चोरी हो चुके मोबाइल फोन का FIR नंबर जरनेट हो जाएगा उसके बाद आपके स्मार्टफोन से कोई भी गलत काम होगा तो आप कानूनी रूप से उस गलत कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे |

  1. सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र में https://www.ceir.gov.in इस वेबसाइट को ओपन करना है | 
  2. यहां पर आपको तीन बटन दिखाई देंगे Block Stolen/Lost Mobile, Un-Block Found Mobile और Check Request Status आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया है तो आपको Block Stolen/Lost Mobile इस बटन पर क्लिक करना है |
  3. Block Stolen/Lost Mobile इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने मोबाइल फोन की पूरी डिटेल डालनी होगी |
  4. यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर अपने मोबाइल फोन का आईएमइआई नंबर मोबाइल कौन सी कंपनी का है उसका नाम आपने जिस समय मोबाइल खरीदा था तो उसका बिल डिटेल और अपना मोबाइल फोन खो जाने की तारीख अपना जिला राज्य और जिस एरिया में आपका मोबाइल फोन चोरी हुआ है उस एरिया की डिटेल और अपने मोबाइल फोन की चोरी की एफ आई आर डिटेल की कॉपी यह सभी चीज आपको यहां पर अपलोड करनी होगी | 
  5. इसके बाद आपको नीचे Add more complaint यह बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करिए |
  6. यहां पर आपको मोबाइल के ओनर का नाम पता पैन कार्ड नंबर आधार कार्ड नंबर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर यह सभी डिटेल यहां पर दोबारा डालनी होगी यहां पर आपको अपना एक अल्टरनेट नंबर भी डालना होगा |
  7. उस अल्टरनेट नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी यहां डालने के बाद आपकी वेरिफिकेशन पूरी हो जाएगी और आपकी फाइल सबमिट हो जाएगी |
  8. कुछ समय बाद आपका चोरी हो चुका मोबाइल पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया जाएगा |

Realme Mobile Band Kaise Karen

दोस्तों अगर आपके पास सीरियल में का मोबाइल फोन है और आप अपने रियल में मोबाइल फोन को बंद करना चाहते हैं यानी कि स्विच ऑफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने रियल में मोबाइल फोन के राइट साइड के बटन को दबाकर रखना होगा 5 सेकंड के लिए तो आपके सामने एक को वो पाएगा वहां पर लिखा होगा रीस्टार्ट या स्विच ऑफ तो आपको उस पॉपअप को स्विच ऑफ पर क्लिक कर देना है ऐसे मैं आपका रियल मी मोबाइल फोन बंद हो जाएगा

Vivo Mobile Band Kaise Karen

दोस्तों आपके पास अगर विवो मोबाइल विवो कंपनी का मोबाइल फोन है और आप अपने विवो मोबाइल फोन को Switch Off बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मोबाइल फोन के राइट साइड में आवाज कम ज्यादा करने के दो बटन दिखाई देंगे उसके साथ ही उसके नीचे आपको फोन को लॉक करने का बटन मिलेगा आपको उसको अगले 5 सेकंड तक दबाकर रखना है उसे दबाने के बाद आपका विवो मोबाइल फोन आसानी से बंद हो जाएगा |

ठीक इसी प्रकार से दोस्तों आप अपने सैमसंग मोबाइल फोन को भी बंद कर सकते हो इसके लिए आपको सैमसंग मोबाइल फोन के लेफ्ट साइड में ऑफ का बटन दिखाई देगा आपको उसको प्रेस करके रखना है और आपका सैमसंग मोबाइल फोन बंद हो जाएगा |

Redmi Mobile Band Kaise Karen

रेडमी मोबाइल फोन को बंद करने के लिए आपको रेडमी मोबाइल फोन में लेफ्ट साइड में एक बटन दिखाई देगा आपको उस बटन को दबाकर रखना है और आपका रेडमी मोबाइल फोन कुछ ही सेकंड में बंद हो जाएगा

रेडमी मोबाइल फोन को आप बगैर पावर बटन के भी ऑफ कर सकते हैं इसके लिए आपको एक शॉर्टकट की लगानी होगी चलिए वह कैसे करते हैं जानते हैं

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाना है
  2. यहां पर आपको एडिशनल सेटिंग पर क्लिक करना है
  3. फिर आपको Quick Ball पर क्लिक करना है
  4. Turn on Quick bill को ऑन करें
  5. सिलेक्ट शॉर्टकट पर क्लिक करें
  6. बैक बटन पर क्लिक करें
  7. अब लॉन्ग प्रेस पावर बटन पर क्लिक करें

अब आप का शॉर्टकट लग गया है अब आप होम स्क्रीन पर आकर एक एर्रो बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने मोबाइल बंद करने का बटन आ जाएगा उस पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल फोन को बगैर पावर बटन के बंद कर सकते हो |

अंतिम शब्द :

आशा करता हूं दोस्तों Mobile Band Kaise Karen इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने मोबाइल फोन को अवश्य एक बार बंद करोगे और बंद करना सीख गए होंगे Mobile Band Kaise Karen दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी है तो पोस्ट को लाइक करें और इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवालिया सुझाव है आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपके सभी सवाल पढ़ते हैं और उनके जवाब देते हैं

मैं अपने फोन को दूसरे डिवाइस से कैसे बंद करूं?

दोस्तों आपने अपने स्मार्टफोन के अंदर फाइंड माय डिवाइस को ऑन किया हुआ है तो आप उसकी मदद से अपने मोबाइल फोन कीजिए मेल आईडी को किसी दूसरे मोबाइल फोन में ओपन करके उस मोबाइल फोन को बंद कर सकते हैं या https://www.google.com/android/find/ इस लिंक को कॉपी करके अपने दूसरे मोबाइल फोन में ओपन करें यहां पर आपको बंद करने का बटन दिखाई दे जाएगा |

मैं अपने फोन को बंद करने के लिए कैसे मजबूर करूं?

अपने स्मार्टफोन को बंद करने के लिए पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को कम से कम 10 सेकंड तक एक साथ दबा कर रखें उसके बाद आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर पावर ऑफ बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें आपका मोबाइल फोन बंद हो जाएगा |

मोबाइल को कैसे ब्लॉक करें?

दोस्तों आपका मोबाइल फोन गुम हो गया है या चोरी हो गया है आप उस मोबाइल फोन को ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको https://www.ceir.gov.in इस वेबसाइट को अपने दूसरे मोबाइल फोन में ओपन करना है यहां पर अपने मोबाइल फोन और अपने मोबाइल नंबर की पूरी डिटेल फील करनी है उसके बाद आपका मोबाइल फोन ब्लॉक हो जाएगा |

Previous article2024 में आने वाली फिल्म के नाम Upcoming Bollywood Movies List Release Date
Next articleHindi Song Ringtone 2024 | Tik Tok Ringtone
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here