Bank Account Band Kaise Kare बैंक खाता बंद कैसे करें दोस्तों अगर आप का एक से ज्यादा बैंकों में खाता है और आप किसी बैंक खाते का उपयोग नहीं करते हैं तो ऐसे में आपको उस बैंक खाते को बंद करवा देना चाहिए |
क्योंकि दोस्तों आपको पता ही है कि अभी जो गवर्नमेंट ने नियम लागू करें हैं उनके अनुसार अगर आप अपने बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखोगे तो आपको बैंक खाते में चार्ज देना होगा
जब हम हमारे बैंक खाते पर ध्यान नहीं देते और कई महीनों बाद हम अपने बैंक खाते को चेक करते हैं तो उसमें आपको 1000 या ₹2000 रूपए माइनस में दिखाता है
यह वही चार्ज होता है जो आपने बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखा है इस वजह से बैंक ने आपको यह चार्ज लगाया है और यह आपको भरना पड़ता है |
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार अपने बैंक खाते को बंद करवा सकते हैं आप कई दिनों से जिस बैंक खाते का उपयोग नहीं करते |

Contents
बैंक अकाउंट बंद कैसे करे Bank Account Band Kaise Kare
Bank Account Band करवाने का प्रोसेस थोड़ा मुश्किल है पर आप मेरे बताए गए नियमों के अनुसार अपना बैंक खाता बंद करवागे तो आप आसानी से कुछ ही समय में अपने बैंक खाते को बंद करवा सकते हो |
यह भी पढ़े : Bank Me Mobile Number Change Application बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन
एक और बात जान लीजिए कोई भी बैंक बैंक खाते को ऑनलाइन बंद नहीं करवाते और ना ही आप किसी s.m.s. के द्वारा अपने बैंक खाते को बंद कर सकते हैं आपको अपने बैंक खाते को बंद करने के लिए अपने बैंक की ब्रांच में जाना होगा तभी आप अपने बैंक खाते को बंद कर पाओगे |
दोस्तों आपको यहां पर मैं एक बात बताना चाहता हूं कई बैंक ऐसे हैं जो बैंक खाता बंद करने की चार्ज लेते हैं और कई बैंकों में बैंक खाता बंद करने के कोई चार्ज नहीं लगते अगर
आप का खाता एसबीआई बैंक में हैं और आप खाता खुलवाने के लिए 14 दिन के अंदर अपना खाता बंद करवाते हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होता और खाता खुलवाने के 1 साल के अंदर अगर आप अपना बैंक खाता बंद करवाते हैं तो आपको ₹500 चार्ज देना होगा
इसके साथ ही पीएनबी बैंक में भी बैंक खाता बंद करने के चार्ज लग सकते हैं यस बैंक में भी आपको खाता बंद करने के बाद ₹500 तक चार्ज देने पड़ सकते हैं |
बैंक अकाउंट बंद करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?
अगर आप किसी भी बैंक खाते को बंद करवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने बैंक खाते का बैलेंस जीरो करना होगा यानी कि आपके जिस बैंक खाते के अंदर कुछ पैसे पड़े हैं आप उन पैसों को अपने दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर एटीएम के द्वारा अपने सारे पैसे निकलवा सकते हैं |
यह भी पढ़े : Pan Card Link to Bank Account बैंक अकाउंट से पैन कार्ड कैसे लिंक करे
पैसे निकलवाने के लिए आप बैंक में जाकर भी अपने पैसे निकलवा सकते हैं जब आपके बैंक खाते का बैलेंस बिल्कुल जीरो हो जाएगा तो आपका बैंक खाता आसानी से बंद हो जाएगा |
और दोस्तों अगर आप का बैंक खाता का बैलेंस माइनस में है तब भी आपको उसको जीरो करना होगा जितना पैसा माइनस में है उतना पैसा आपको बैंक को देना होगा तभी आपका बैंक खाता बंद होगा |
दोस्तों आपको जिस बैंक अकाउंट को बंद करना है सबसे पहले तो यह पता लगा लें कि आपके उस बैंक अकाउंट से किसी प्रकार की कोई लोन की किस्त या फिर किसी बीमा की किस्त तो नहीं कट रही
अगर उस बैंक अकाउंट से आपकी कोई भी किस्त कट रही है तो पहले उस पर अकाउंट को वहां से हटाना होगा और
इसके साथ ही यह भी चेक कर लें कि आपका बैंक अकाउंट आपके Phone Pay, Google Pay, Paytm पेटीएम से लिंक तो नहीं है अगर इनके साथ लिंक है तो पहले इस बैंक अकाउंट को इन सभी डिवाइस से डीलिंग कर लें |
इसके साथ ही ये भी चैक कर ले की आपके इस अकाउंट से कोई UPI ID तो नहीं बनी हुई आपको UPI को भी बंद करना होगा |
इसके बाद आप अपने बैंक में एप्लीकेशन देकर अपने बैंक खाते को बंद करवा सकते हो | आपको कैसे एप्लीकेशन लिखना है खाता बंद करवाने के लिए आपको निचे पता लग जायेगा |
बैंक खाता बंद करवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
दोस्तों अगर आप अपने बैंक खाते को बंद करवाने के लिए bank जा रहे हो तो आपके साथ यह डॉक्यूमेंट होने जरूरी है क्योंकि बैंक अधिकारी आपसे इन सभी डाक्यूमेंट्स की मांग करेगा तभी आपका bank account बैंक अधिकारी बंद कर पाएगा |
- पैन कार्ड (PAN Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- आपकी फोटो (photo)
- बैंक पासबुक (bank passbook)
- बैंक चेक बुक (bank checkbook)
- बैंक का एटीएम कार्ड (atm card)
- अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (mobile number)
- अपनी रजिस्टर्ड जीमेल आईडी (gmail id)
- बैंक खाता बंद करवाने का कारण
यह भी पढ़े : Checkbook Ke Liye Application चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन Bank Khata Band Karne Ke Liye Application
दोस्तों आपको अपना बैंक खाता बंद करवाना है तो उसके लिए आपको अपने बैंक शाखा में जाना होगा आपने साथ आपने सभी जरुरी डॉक्यूमेंट ले कर जाये जैसे अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बैंक एटीएम कार्ड, बैंक चेकबुक और एक एप्लीकेशन लिख कर देनी होगी और साथ में बैंक खाता बंद करवाने का कारण बताना होगा तभी आपका बैंक खाता बंद हो पाएगा |
आप एक सफेद पेपर पर यह application लिख भी सकते हैं और इसके साथ ही आपकी बैंक ब्रांच में बैंक अकाउंट क्लोजर फॉर्म मिल जाएगा आप उस फॉर्म को भी भर सकते हैं
यह फॉर्म भरने के बाद आपको bank मैनेजर को जमा करवाना होगा उसके बाद बैंक के अधिकारी आपके बैंक खाते में जो भी पैसे हैं आपको निकालने को बोलेंगे और आपका बैंक बैलेंस जीरो होगा
उसके बाद आपको अपने बैंक से जुड़े दस्तावेज बैंक को वापस करने होंगे जैसे एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, बैंक चेक बुक यह सभी कागजात आपको बैंक को लौटाने होंगे उसके बाद ही आपके बैंक खाता बंद होगा तो चलिए जानते हैं कि आप किस प्रकार एप्लीकेशन लिख कर अपने बैंक अधिकारी को जमा कर पाओगे |
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
भारतीय स्टेट बैंक ( बैंक का नाम )
हिसार हरियाणा ( बैंक का पूरा पता )
विषय : बैंक खाता पूरी तरह से बंद करवाने हेतु ,
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अमित कुमार है मेरा पिछले 2 साल से आप की शाखा में खाता है और मेरा खाता नंबर xxxxxx1234 यह है सर जब मैंने खाता खुलवाया था तब में एक प्राइवेट जॉब करता था और अब मेरी जॉब छुट गई है | और आपके बैंक का नियम है की अगर आप आपने बैंक खाते में मिनिमम बलेंस नहीं रखोगे तो आपको बैंक को चार्ज देना होगा | मेरी जॉब ना होने के कारन में बैंक खाते में बैलेंस मनटेन नहीं रखा सकता मेरा खाता बार बार मएनेस में चला जाता है | कर्प्या करके मरे बैंक खाते को पूरी तरह से बंद कर दे | मुझे जब जरुरत होगी में दोबारा आपके बैंक में खाता खुलवा लुगा | आपका बैंक खाता बंद करने का जो चार्ज है में देने को तेयार हु | बैंक के जो भी डॉक्यूमेंट है में साथ लाया हु जैसे एटीएम कार्ड बैंक पासबुक बैंक चेकबुक ये सभी जमा कर लीजिये | मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा |
धन्यवाद |
खाता धारी
नाम : अपना नाम लिखें
खाता नंबर : अपना बैंक खाता नंबर लिखें
पता : अपना पूरा पता लिखें
मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर लिखें
अपने हस्ताक्षर करें
आज की तारीख लिखें
दोस्तों आप इस एप्लीकेशन को एक सफेद पेपर पर लिख कर अपने बैंक के शाखा में जाकर अपने बैंक अधिकारी या फिर बैंक के मैनेजर को एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवा देना है उसके कुछ समय बाद आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा |
अंतिम शब्द :
आज इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप किस प्रकार अपने बैंक खाते को बंद करवा सकते हो bank account band kaise kare दोस्तों आशा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़कर आपने सीख लिया होगा कि आप किस प्रकार अपने बैंक खाते को बैंक शाखा में जाकर बंद करवा सकते हो और
आपको किस प्रकार bank khata band karne ke liye application एप्लीकेशन लिखना है दोस्तों पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना व्हाट्सएप पर और इसके साथ ही अगर आपका इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं |
हम आपको जल्दी से जल्दी रिप्लाई देंगे और दोस्तों अगर आप हमें कुछ दान करना चाहते हैं तो आप हमारे Contact us पर जाकर हमें कुछ राशि दान कर सकते हैं ताकि हम आगे भी आपके लिए ऐसी पोस्ट लेकर आते रहे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |