HDFC Debit Card Pin Generation By SMS एचडीएफसी एटीएम पिन जनरेशन

0

Hdfc Debit Card Pin Generation दोस्तों अगर आपने अभी-अभी एक नया ATM Card लिया है एचडीएफसी बैंक का और दोस्तों आप उस एटीएम का पिन जनरेट करना चाहते हैं by sms या online तो इस पोस्ट में मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा कि |

किस प्रकार आप अपना एचडीएफसी बैंक के एटीएम का hdfc debit card pin generate कर सकते हैं दोस्तों एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करने के 3 तरीके हैं हम आपको इस पोस्ट में तीनों तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड का पिन आसानी से जनरेट कर पाओगे |

  1. पहला तरीका है एसएमएस के द्वारा एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करना
  2. दूसरा तरीका है एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड का पिन नेट बैंकिंग से जनरेट करना
  3. तीसरा तरीका है एटीएम से एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करना

तो चलिए जानते हैं तीनों तरीकों के बारे में किस प्रकार आप अपने एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करके एक नया एटीएम पिन बनाओगे

hdfc debit card pin generation by sms

HDFC Debit Card Pin Generation by sms

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड कस्टमर केयर को कॉल करना होगा आपके सिटी या आपके शहर के लिए एचडीएफसी बैंक की तरफ से एक अलग से नंबर दिया गया है

आपको उस नंबर पर कॉल करना होगा अपने शहर का डेबिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और वहां से अपना नंबर लेकर उस पर कॉल करें | hdfc debit card customer care number

  • अब आपको यहां पर डेबिट कार्ड के लिए दो दबाना है |
  • आपकी बात कस्टमर केयर से होगी |
  • डेबिट कार्ड कस्टमर केयर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का कोड भेज देंगे |
  • अब आपको यह कोड लेकर एटीएम जाना है |
  • पेटीएम में अपना कार्ड लगाइए |
  • उसके बाद भाषा चुनने के बाद Pin Stup पर क्लिक करें |
  • यहां पर आपको अपना 6 डिजिट का पिन डालना होगा |
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना होगा |
  • अब आपके सामने आपके एटीएम का पिन बनाने का ऑप्शन आ गया है आपको यहां पर 4 डिजिट का कोई भी पिन डालना है |
  • फिर दोबारा से अपने वही 4 डिजिट के पिन डालकर कंफर्म करना है |

दोस्तों अब आपके एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड का पिन बन गया है आप इसे उपयोग कर सकते हो

Hdfc Debit Card Pin Generation Online

नेट बैंकिंग के द्वारा भी डेबिट कार्ड का पिन आप आसानी से जनरेट कर सकते हैं इसके लिए आपके एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग ऑन होनी चाहिए अगर आपकी नेट बैंकिंग ऑन नहीं है तो इसके लिए मैंने एक अलग से वीडियो बनाई है जो आपको हमारे youtube चैनल पर मिल जाएगी आप जाकर देख सकते हैं और अपने एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग ऑन कर सकते हैं |

  • सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट ओपन करने हैं hdfc netbanking यहां पर क्लिक करें
  • अब आपको अपना कस्टमर आईडी और पासवर्ड डालना है और लॉगिन हो जाना है |
  • यहां पर आपको Card पर क्लिक करना है |
  • अब आपको Debit Card सेक्शन में Request पर क्लिक करना है |
  • यहां पर आपको Pin Regeneration पर क्लिक करना है |
  • और अपना एटीएम कार्ड सिलेक्ट करना है और आपको continue पर क्लिक करना है अब आप को पूछेगा की नया पिन बनाने का रीजन के है आपको यहाँ पर Pin Not Received सलेक्ट करना है उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर
  • प्लीज कंफर्म द मोबाइल नंबर यह मोबाइल नंबर है तो आप इस पर yes क्लिक करोगे और आई एग्री पर क्लिक करोगे ठीक है अब आपको यहां पर continue पर क्लिक करना है
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का पिन sms के द्वारा आ जायेगा

अब आपको HDFC के ATM में जाना होगा एटीएम में जाने के बाद अपना कार्ड लगाइए और अपनी भाषा सेलेक्ट करिए उसके बाद PIN STUP पर क्लिक करना होगा यहां पर आपके जो मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का पिन आया है वह डालना है और

उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना है फिर आपको अपने एटीएम के लिए 4 डिजिट के पिन डालना है एक बार और वही पिन डालकर कंफर्म करना है तो इस प्रकार से आपके एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड का पिन आसानी से बन जाएगा |

एचडीएफसी बैंक एटीएम से पिन कैसे जनरेशन करे

दोस्तों आप बगैर 6-digit पिन एचडीएफसी बैंक के एटीएम से अपना नया पिन नहीं बना सकते इसके लिए आपको 6 डिजिट का पिन होना बहुत जरूरी है और वह 6 डिजिट का पिन आप ऊपर दिए गए निर्देश से hdfc debit card pin generation by sms के द्वारा ले सकते हैं

या फिर अपने hdfc debit card pin generation online नेट बैंकिंग  के द्वारा ले सकते हैं जब आपके पास यह 6 डिजिट का पीन आ जाएगा तभी आप अपने एचडीएफसी बैंक के एटीएम से अपने एटीएम कार्ड का पिन सेट कर पाओगे |

अंतिम शब्द

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट में एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करना सिखाया है अगर आपको जानकारी अच्छे से समझ में आ गई है तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और इस पोस्ट के बारे में अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्दी रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे धन्यवाद

Previous articleBank Khata में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े बैंक अकाउंट से Mobile Number रजिस्टर कैसे करे
Next articleAdmit Card Kaise Nikale एडमिट कार्ड कैसे Download Karen
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here