केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर Canara Bank Balance Check Number दोस्तों आपका बैंक खाता केनरा बैंक में है और आप अपने Canara Bank खाते का बैलेंस मिस कॉल या एसएमएस के द्वारा जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़िए इस पोस्ट में मैंने वह सभी तरीके बताए हैं जिसकी मदद से आप अपने केनरा बैंक का अकाउंट बैलेंस घर बैठे पता कर सकते हो |
दोस्तों वैसे Canara Bank केनरा बैंक खाते का Balance Check बैलेंस जानने के बहुत सारे तरीके हैं अगर आप अपना समय बचाना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका है मिस कॉल के द्वारा अपने बैंक खाते का बैलेंस पता करना या फिर एसएमएस के द्वारा अपने केनरा बैंक का बैलेंस पता करना |
आइए जानते हैं दोस्तों आप अपना Canara Bank केनरा बैंक अकाउंट का बैलेंस अपने मोबाइल नंबर से मिस कॉल देकर किस प्रकार पता लगा सकते हो और आपको कौन से नंबर पर मिस कॉल करनी है या फिर आपको कौन सा एसएमएस टाइप करके अपने खाते का बैलेंस पता लगाना है |

Contents
केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर Canara Bank Balance Check Number
दोस्तों आज के समय में हर एक बैंक में यह सुविधा दे रखी है कि उसका ग्राहक घर बैठे अपने बैंक खाते का बैलेंस जान पाए या अपने खाते में पिछली हुई पांच लेनदेन की जानकारी ले पाए पर हमें जानकारी ना होने के कारण हम अपने बैंक के एटीएम में जाकर अपना बैलेंस चेक करते हैं या फिर बैंक जाकर अपनी बैंक पासबुक पूरी करवाकर अपने बैंक खाते का बैलेंस पता करते हैं |
दोस्तों आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल नंबर से अपने केनरा बैंक खाते का बैलेंस आसानी से पता लगा सकते हैं बस शर्त यह है कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए
अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होगा तो आप अपने खाते का मोबाइल से बैलेंस चेक कर सकते हैं पिछली 5 ट्रांजैक्शन का पता लगा सकते हैं और इसके साथ ही आपके खाते में हो रही लेनदेन का आपको एसएमएस मिलता रहेगा और जब भी आपको ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करोगे तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा |
- ये भी पढ़े: एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर
- स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर
- Bank Ka Balance Check Karne Ka Number
इसके साथ ही दोस्तों आपको अपने केनरा बैंक अकाउंट कि मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग चालू करवा लेनी चाहिए इससे यह फायदा होगा अगर आपको किसी को पैसा ट्रांसफर करना है तो आप आसानी से केनरा बैंक ऐप की मदद से किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं इसके साथ ही आप Phonepe चला सकते हैं Google Pay चला सकते हैं और अपने बैंक खाते को पेटीम के साथ Link कर सकते हैं |
आपको अपने केनरा बैंक खाते का बैलेंस पता करने के लिए 09015483483, 09015613613 इस नंबर पर मिस कॉल करनी है जैसे ही आप इस नंबर पर मिस कॉल करोगे तो आपकी कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगी और उसके कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा जिसके अंदर आपके बैंक खाते का बैलेंस लिखा होगा |
Canara Bank Offical Website | Url Click |
Canara Bank Website | Click |
Customer care E-mail ID | [email protected] |
Our Website | Click |
Canara Bank Blance Check Tollfree Number
Canara Bank Service | Dail Number |
Balance Check Number | 09015483483 |
Balance Enquiry | 09015613613 |
Mini-Statement (ENG) | 09015613613 |
Mini-Statement (HIN) | 09015734734 |
Customer Care Number | 1800 425 0018 |
Debit Cards toll-free numbers | 1800 425 2470 |
Credit Cards toll-free numbers | 1800 425 2470 |
Visa Credit Card Customer Care | 1800-222-884 |
MasterCard Credit Card Customer Care | 1800 425 0018 |
Personal Loans | 1800 425 2470 |
Home Loan Enquiry Eng | 09015637637 |
Home Loan Enquiry Hin | 09015257257 |
Car Loan Enquiry | 09015 642642 |
Helpdesk number | 080 25580625 |
Send SMS Number | 5607060 |
SMS भेज कर Canara Bank Ka Blance Kaise Check Kare
दोस्तों आप अपने केनरा बैंक खाते का बैलेंस अपने मोबाइल नंबर से एसएमएस भेज कर पता लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर एक मैसेज टाइप करना है और उसे 5607060 इस नंबर पर भेजना है मैसेज सेंड होने के कुछ समय पश्चात आपके मोबाइल पर दोबारा मैसेज आएगा उस मैसेज के अंदर आपको आपके केनरा बैंक अकाउंट का बैलेंस दिखाई दे जाएगा |
दोस्तों आप अपने केनरा बैंक खाते का बैलेंस sms के द्वारा पता लगाना चाहते हो तो आपके पास केनरा बैंक की यूजर आईडी होनी चाहिए और MPIN होना चाहिए आप अपने ही user-id पता लगाने के लिए इसके लिए दोस्तों आपके पास केनरा बैंक की यूजर आईडी होनी चाहिए आप अपनी user-id अपने केनरा बैंक की पासबुक में देख सकते हैं |
Service | SMS format & number |
Balance Inquiry | Send ‘CANBAL [space] userid [space] MPIN’ to 5607060 |
Fetch Mini Statement | Send ‘CANTXN [space] userid [space] MPIN’ to 5607060 |
Get Cheque Status | Send ‘CANCHQ [space]cheque number [space] user id [space] MPIN’ to 5607060 |
Type Sms BAL(अकाउंट नंबर के अंतिम चार अंक) “BAL 9876” लिखकर 09289292892 भेजे
USSD Code मोबाइल बैंकिंग की मदद से केनरा बैंक खाते का बैलेंस कैसे पता करें
आप अपने केनरा बैंक खाते का बैलेंस मोबाइल पर एक कोड टाइप करके भी पता कर सकते हैं इसके लिए आपको एक USSD Code यूएसएसडी कोड टाइप करना है उसके बाद आपके सामने बैंक बैलेंस चेक करने का ऑप्शन आ जाएगा |
- अपने मोबाइल फोन में डायल में जाये
- यह USSD Code *99*46# टाइप करना है
- अब आपको अपने केनरा बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99*46# इस कोड को डायल करना है
- अब आपके सामने balance enquiry या check पर क्लिक केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का ऑप्शन आ जाएगा
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों इस पोस्ट की मदद से केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर Canara Bank Balance Check Number आप सीख गए होंगे कि आप किस प्रकार अपने मोबाइल से घर बैठे केनरा बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं और कितने प्रकार से चेक कर सकते हैं इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही रिप्लाई देंगे धन्यवाद
Canara Bank का Toll Free नंबर क्या है?
केनरा बैंक का toll free नंबर +91-1800-425-0018 है।
केनरा बैंक का Customer Care Number क्या है
केनरा बैंक का Customer Care नंबर +91-1800-425-0018 है।
Canara Bank का Email Address क्या है?
Canara Bank का Email Address [email protected] है।
बैंक के User Id और MPIN का क्या मतलब होता है
केनरा बैंक की MPIN Online Transaction के लिए दिया गया एक पासवर्ड होता है और User Id नेट बैंकिंग के लिए दिया गया User Name होता है ।
Canara Bank का SMS नंबर क्या है?
केनरा बैंक का SMS नंबर 5607060 है।
केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है?
केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर 09015483483, 09015613613 क्या है |