Union Bank Balance Check Number यूनियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

1

Union Bank Balance Check No यूनियन बैंक बैलेंस चेक नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको सिखाएंगे कि आप किस प्रकार अपने यूनियन बैंक खाते का बैलेंस मिस कॉल करके जान सकते हो और |

इसके साथ ही अपने खाते की लास्ट 5 लेन देन की जानकारी आप अपने मोबाइल से एसएमएस के द्वारा किस प्रकार पता लगा सकते हो |

इसके साथ ही दोस्तों UBI यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सभी टोल फ्री नंबर कस्टमर केयर नंबर बैलेंस चेक करने का नंबर व्हाट्सएप नंबर इस पोस्ट में आपको यूनियन बैंक टोल फ्री नंबर यूनियन बैंक के सभी टोल फ्री नंबर देने वाला हूं तो पोस्ट लास्ट तक पढ़ना ताकि आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की पूरी जानकारी मिल सके |

union bank balance check no

Union Bank Balance Check No यूनियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया UBI की गिनती भारत के सबसे बड़े बैंकों में होती है क्योंकि इस बैंक की पूरे भारत में 9000 से ज्यादा शाखाएं हैं और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पूरे भारत में 13 हजार से ज्यादा एटीएम हैं यह बैंक अपने कस्टमर को बहुत सारी सर्विस प्रदान करता है ताकि

इसके कस्टमर को किसी प्रकार की परेशानी ना हो जैसे SMS Banking, ATM Banking, USSD Banking, Net Banking, Mobile Banking, Missed Call Banking, ATM, mPassbook और UPI  नेट बैंकिंग, एटीएम, एम पासबुक, यूपीआई, कस्टमर केयर नंबर यह सभी प्रकार की सुविधाएं आपको यूनियन बैंक के द्वारा प्रदान की जाती है ताकि आपकी हर प्रकार की समस्या का हल आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से एक कॉल करके उठा सकें |

यहां पर दोस्तों आपको एक बात का ध्यान रखना है आपके UBI यूनियन बैंक खाते के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से नहीं जुड़ा हुआ है तो आप यूनियन बैंक की ब्रांच में जाकर अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से एक एप्लीकेशन लिखकर लिंक करवा सकते हैं |

ये भी पढ़े : स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर

Union Bank Balance Check Number

दोस्तों अब बात करते हैं कि आप अपने ही UBI यूनियन बैंक खाते का बैलेंस एक मिस कॉल की मदद से किस प्रकार जान सकते हो यहां पर दोस्तों आपको यह ध्यान होना चाहिए कि आपके बैंक खाते के साथ आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए तभी आप एक छोटी सी मिस कॉल से अपने बैंक खाते का बैलेंस आसानी से जान सकते हो |

अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है तो आपको 09223008586 इस नंबर पर मिस कॉल करना है जैसे ही आप 09223008586 इस नंबर पर मिस कॉल करोगे तो आपकी कॉल कुछ सेकेंड में डिस्कनेक्ट हो जाएगी और यह नंबर बिल्कुल टोल फ्री नंबर है यहां पर आपको कोई भी चार्ज नहीं लगेगा कॉल करने का और कॉल करने के कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा आपके बैंक खाते का बैलेंस आपको बता दिया जाएगा |

यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर – 09223008586

ये भी पढ़े : केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर

Union Bank Balance Check Through SMS

इसके साथ ही दोस्तों अगर आप अपने यूनियन बैंक खाते का बैलेंस एसएमएस के द्वारा जानना चाहते हो तो आपको अपने यूनियन बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से UBAL लिखकर मैसेज टाइप करके 09223008486 इस नंबर पर भेजना है उसके तुरंत बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाते का बैलेंस का मैसेज आ जाएगा जिसमें आपको आपके बैंक खाते का बैलेंस पता लग जाएगा |

अगर आपका यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एक से ज्यादा बैंक खाते हैं और एक ही मोबाइल नंबर से जुड़े हुए हैं तो आपको अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए कुछ इस प्रकार से sms टाइप करना होगा कि जिसके अंदर आपके पहले दूसरे तीसरे खाते से अकाउंट नंबर पता लग सके जैसे

UBAL<space>Account number लिखकर 09223008486

आपको sms टाइप करना है UBAL 1234567890 उसके बाद से 09223008486 भेज देना है तो आपको आपके बैंक खाते का बैलेंस आपको पता लग जाएगा |

Balance Check Type Sms Send Number
UBAL09223008486
UBAL Account Number09223008486

ये भी पढ़े : एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मिनी स्टेटमेंट किस प्रकार निकाले

दोस्तों अपने यूनियन बैंक खाते की पिछली पांच लेनदेन की जानकारी एसएमएस के द्वारा जानना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से एक एसएमएस टाइप करके भेजना होगा जिसके बाद आपको sms में आपके खाते से हुई लास्ट 5 लेनदेन की जानकारी आपको बता दी जाएगी |

आपको UMNS इस प्रकार से sms टाइप करना है और 09223008486 इस नंबर पर भेजना है |

आपका यूनियन बैंक में एक से ज्यादा खाते हैं और उन सभी खातों से एक ही मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है और आप अपने यूनियन खाते की 5 लास्ट लेनदेन जाना चाहते हैं तो आपको अपने sms में अपना अकाउंट नंबर लिखकर भेजना होगा नीचे दिए गए एसएमएस की तरह टाइप करें और अपना अकाउंट नंबर डालें और इस नंबर पर भेजें

UBAL<space>Account number लिखकर 09223008486

Mini Statement Type Sms Send Number
UMNS09223008486
UMNS Account Number09223008486

ये भी पढ़े : बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर

Union Bank Balance Check USSD Banking

दोस्तों आपका खाता UBI भारतीय यूनियन बैंक में है और आपके पास कोई स्मार्टफोन नहीं है आपके पास सिर्फ कीपैड वाला फोन है तब भी आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से अपने बैंक खाते का बैलेंस पता लगा सकते हो आपको USSD डायल करना है |

Union Bank ServiceUSSD Code
Union Bank Ussd Code*99*63#
  • आप अपने UBI Account रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99*63# डायल करे
  • उसके बाद आपके सामने बैलेंस चेक करने के ऑप्शन दिखेगा
  • आपको उतना नंबर टाइप करके ओके दबाना है

अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस दिखाई दे जायेगा

ये भी पढ़े : आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

Union Bank Of India All Toll Free Number

Union Bank ServiceNumber
Customer Care No1800 208 2244
Union Bank Of India Missed Call Number9223008586
NRI banking+91 80 61817110
Tolled-number080 61817110
Whatsapp Support96666 06060
SMS/Missed call service9223008486
IMPS – SMS92231-73921
Credit Card Customer Care+91 80 61817110
Credit Card blocked1800 22 22 44 or 080 25300175
Credit Card specific number1800 223 222 or 022 40426008
Offical LinkWebsite URL
Union Bank of India WebsiteClick
Our Website LinkClick
Union Bank of India Customer Care Email[email protected]

Union Bank of India SMS Banking Facility

Service NameType SMSSend Number
SMS BankingUBAL+919223008486
Mini Statement DetailsUMNS+919223008486
Cheque StatusUCSR cheque number+919223008486
Any HelpUHELP 56677
Block Union Bank of India ATM cardUBLOCK{space}Last four digit of card+919223008486
Locate Nearest Union Bank ATMUATM{space}Pin Code{space}City name+919223008486
Door Step BankingUDSB+919223008486
Aadhar Number SeedingUID{space}A/c Number{space}Aadhaar number+919223008486

अंतिम शब्द

आशा करता हूं इस पोस्ट के मदद से Union Bank Balance Check No यूनियन बैंक बैलेंस चेक आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बैलेंस चेक करने का नंबर मिनी स्टेटमेंट चेक करने का नंबर और यूनियन बैंक कस्टमर केयर नंबर सभी प्रकार की जानकारी मिल गई होगी

अगर आपको किसी और प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का उपयोग करके कमेंट करके बताएं हम उस जानकारी को यहां पर जोड़ देंगे इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तब भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |

यूनियन बैंक कस्टमर से कैसे बात करें?

यूनियन बैंक के कस्टमर केयर से बात करने के लिए आपको अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 208 2244 इस नंबर पर कॉल करना है

यूनियन बैंक में पैसा कैसे चेक करें?

यूनियन बैंक खाते का पैसा चेक करने के लिए आपको 09223008586 इस नंबर पर अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से मिस कॉल करना है आपके पास एसएमएस के द्वारा आपके बैंक खाते का पैसा बता दिया जाएगा

यूनियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक खाते की स्टेटमेंट निकालने के लिए 09223008486 इस नंबर पर sms करें UMNS यह लिखकर आपको तुरंत एसएमएस के द्वारा आपके बैंक खाते की लास्ट 5 ट्रांजैक्शन का एसएमएस मिल जाएगा

यूनियन बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

अपने यूनियन बैंक खाते के साथ अपना मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको अपने नजदीकी यूनियन बैंक शाखा में जाना होगा वहां जाकर बैंक में मोबाइल नंबर लिंक के लिए एप्लीकेशन लिख कर देना है कुछ ही घंटों में आपके बैंक खाते के साथ आपके मोबाइल नंबर को जोड़ दिया जाएगा

Previous articleएक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर Axis Bank Balance Check Number
Next articleRupay Kaise Kamaye Free Me Paise Kaise Kamaye पैसा कैसे कमाए
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here