Demat Account in Hindi डिमेट अकाउंट क्या है आपने Google पर यह सर्च किया है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं मैं आज आपको इस पोस्ट में Charges डिमैट अकाउंट Charges की पूरी जानकारी दूंगा |
इस पोस्ट को पुरे धयान से पढोगे तो आपके सभी सवालो के जवाब मिल जायेगे और आपको Share Market शेयर मार्किट और Sensex सेस्न्क्स की पूरी जानकारी हो जाएगी |
मैं आपको यहां बताऊंगा What is Demat Account डिमैट अकाउंट क्या है | Demat Account Charges डिमैट अकाउंट का चार्ज क्या होता है | Demat Account in Hindi

Contents
डिमैट अकाउंट क्या है ? What is Demat Account Hindi
How to open Demat Account डिमैट अकाउंट कैसे खोलें डिमैट अकाउंट खोलने के लिए हमें किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है |
इसके साथ ही जानेगे क्या डिमैट अकाउंट ऑनलाइन खोल खोल सकते हैं | What is Demat Account in Hindi तो चलिए बिना किसी देरी के आपको सभी सवालों को हल कर देता हूं |
आपने शेयर मार्केट का नाम तो सुना ही होगा News चैनल के माध्यम से या किसी दूसरे दोस्त से कि आज शेयर मार्केट Share Market में इतने Sensex पर खुली और इतने Sensex पर निपटी यानि बंद हुए | डिमैट अकाउंट उसी शेयर मार्केट के लिए खुलवाया गया खाता होता है |
जिस प्रकार हम बैंक में खाता अपने पैसे डलवाने के लिए खुलबातें हैं कि जब भी हमारे पास पैसे आ जाए तो हम उसे बचत के लिए अपने बैंक खाते में डाल कर रख सके और जब जरूरत पड़े तो हम अपने पैसों को निकाल लेते हैं ठीक उसी प्रकार Demat Account in Hindi डिमैट अकाउंट काम करता है |
Demat Account अकाउंट खुलवाने के बाद आप Share Market शेयर मार्केट के किसी भी कम्पनी का शेयर खरीद या बेच सकते है आपनी पसंदीदा कम्पनी का शेयर को Buy खरीद कर अपने डिमेट अकाउंट अकाउंट में रख सकते हैं और जब इनका रेट बड़े तो आप इन्हें Sell बेच सकते हैं और अपना profit लाभ कमा सकते हैं |
आपको यहाँ एक बात और बता देता हूं जैसे Bank Account बैंक अकाउंट से पैसे निकालना और डिमेट अकाउंट से पैसे निकालने में फर्क होता है जो पैसा हम बैंक से निकलवाते हैं वह निकाला हुवा पैसा जो हमें दिया जाता है वह हमें भौतिक रूप से दिया जाता है और
डीमैट खाता कौन खोलेगा
हम जो पैसे अपने Debit card एटीएम कार्ड के द्वारा कहीं ट्रांसफर करते हैं आप किसी को भेजते हैं तो वह Digital Payment होती है Money Transfer इलेक्ट्रॉनिक मनी ट्रांसफर के द्वारा करते हैं ठीक उसी प्रकार डिमेट अकाउंट काम करता है |
अगर हमारे डिमैट अकाउंट में शेयर हैं हम उन शेयर को अपने किसी दूसरे दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं यह किसी दूसरे देश दोस्त हो ट्रांसफर कर सकते हैं
इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया से हमें शेयर भौतिक रूप से रखने की जरूरत नहीं होती अगर आप को समझाऊं तो शेयर को डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक रूप से ही रखने की जरूरत नहीं है |
Demat Account ki Full Form “Dematerialize” कहलाती है शेयर को भौतिक प्रकार में बदलने की प्रक्रिया को Dematerialization कहा जाता है |
डीमेट अकाउंट खोलने की 2 संस्था है | एनएसडीएल और सीडीएसएल NSDL ( National Securities Depository Limited ) और दूसरी CDSL ( Central Securities Depository Limited ) in Depositories के लगभग 600 से जादा अर्जेंट है इन एजेंट को Depository Participants यानि शोर्ट फॉर्म में DP कहा जाता है इनका काम आपका खता खोलने का होता है
आप जेसा सोचो वेसा नहीं के अकेला बैंक ही डिमेट अकाउंट खोलता है इनके आलावा भी अनेक सन्स्था है जो ये कम करती है जेसे Sharekhan, 5Paisa, Zerodha, Upstox, Groww, india infoline आदि है |
डिमैट अकाउंट खोलने के लिए हमें किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है | Demat Account Opening Docoments
डिमैट अकाउंट खोलने के लिए हमें सबसे पहले तो आपको सोचना होगा की अकाउंट Online ऑनलाइन खुलवाना है या फिर Offline ऑफलाइन होना है वह आप पर निर्भर करता है आप पहले यह तय कर लीजिए कि आपको दोनों में से कौन सा तरीका अपनाना है |
मैं आपको यहां दोनों ही तरीके बताने वाला हूं तो पहले सबसे पहले बैंक के द्वारा खाता खोलने की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं अगर आपका खाता Bank बैंक में है तो आप बैंक के द्वारा भी अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं इसके लिए आपको अपने बैंक में जाना होगा |
Demat Account Offline खोलने के लिए जरुरी डोकोमेंट |
अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा तो आपको सबसे पहले अपने Bank Pass Book बैंक खाते की पासबुक, चेक बुक Cheque Book, ATM Card एटीएम कार्ड, Aadhar Card आधार कार्ड, Pan Card पैन कार्ड, दो फोटो और जो बैंक में रजिस्टर Mobile Number मोबाइल नंबर है
वह साथ लेकर जाएं वहां जाकर आपको बैंक अधिकारी से फॉर्म भरवाना है और अपने signature सिग्नेचर करने हैं अब वह बैंक अधिकारी आपको सब कंडीशन बता देगा खाता खुलवाने के चार्ज के साथ ये भी बता देगा की
आपको इस खाते के लिए हर साल की कितनी फीस देनी होगी और आपका डिमैट अकाउंट 1 सप्ताह के अंदर ओपन हो जाएगा इसका कंफर्मेशन मैसेज आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आ जाएगा |
अब बात करते हैं online ऑनलाइन तरीके की अगर आप ऑनलाइन अपना डिमैट अकाउंट खुद खोलना चाहते हैं Upstox Open Demat Account Online Hindi 2020 तो आप यह पोस्ट पढ़ें यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद पोस्ट होगी |
अगर आप Demat Account अकाउंट ऑनलाइन खुलवाना चाहते हैं तो यह तरीका सबसे अच्छा है आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर पर ही अपना खाता अपना मोबाइल के द्वारा खोल सकते हैं |
Demat Account Online खोलने के लिए जरुरी डोकोमेंट |
- Aadhar Card
- Pan Card
- Gmail Id
- Mobile Number
- Bank Account Number
- Bank IFSC Coad
- Aapka Signature सिग्नेचर
लिए आपको सबसे पहले Gmail id की जरूरत होगी Bank Account Number aur IFSC Code PAN Card Number Aadhar Card Number aur और जो मोबाईल नंबर आपके बैंक खाते मैं लिंक है और जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है उस मोबाइल नंबर का यूज करना होगा आप अपना खाता 5 मिनट में खोल पाओगे |
डिमैट अकाउंट का चार्ज क्या होता है | Demat Account Charges
वैसे तो सभी बैंक Demat Account Charges अकाउंट खोलते हैं पर उनके साथ ही कई प्राइवेट लिमिटेड संस्था ऐ भी है जो डिमैट अकाउंट ओपन करती है इन सभी का Demat account open karne ka चार्ज और सालाना चार्ज अलग अलग होता है |
नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं यह चार्ज होते हैं बैंक के और Demat Account Charges
BANK BROKER | Account Opening charges | Annual Charges | Brokerage (Eq Delivery) |
HDFC BANK | 999 RS | 750 RS/Y | |
AXIS BANK | 900 RS | 650 RS/Y | |
SBI BANK | 850 RS | 350 RS/Y | |
ICICI BANK | 0 RS | 700 RS/Y | |
YES BANK | 999 RS | 500 RS/Y | |
IDBI BANK | 500 RS | 450 RS/Y | |
KOTAK BANK | 750 RS | 600 RS/Y |
इसके अलावा अगर आप प्राइवेट लिमिटेड कुछ कंपनियां हैं जिनसे डिमेट अकाउंट ओपन करवाते हैं तो उनका चार्ज लिस्ट नीचे है Demat Account Charges आप देख सकते हैं |
BROKER | Account Opening charges | Annual Charges | Brokerage (Eq Delivery) |
UPSTOX | 0 RS | 350 RS/Y | |
SHAREKHAN | 0 RS | 300 RS/Y | |
5PAISA | 0 RS | 350 RS/Y | |
ZERODHA | 300 RS | 300 RS/Y |
ये थे इन सभी ब्रोकर के चार्जेज डिमैट और ट्रेडिंग ख़त खोलने और उनका सालाना चार्जेज
मैं आपको यहां पर Sharekhan demat account शेरखान में डिमैट अकाउंट खोलने की तरीका बताता हूं इस तरीके का प्लान आपको सवय करना होगा
सबसे पहले आपको Sharekhan demat account की वेबसाइट पर जाना है और Open Demat Account पर क्लिक करें यहां पर आपको अपना पूरा विवरण भरना होगा जैसे
- Name पूरा नाम डाले,
- Mobile Number अपना मोबाइल नंबर डाले ,
- Email id Gmail id में अपनी जीमेल डाले
- Sharekhan Location शहर का नाम यानी अपने जिले में रहते है उसका नाम मिल जायेगा सबमिट बटन पर क्लिक करें |
- Pincoad आपने गाव या सहर का पिन कोड डाले
- Interested in a free workshop on stock trading ? यहाँ आपको NO पर टिक करना है
- Submit पर क्लिक करे |

अब आपको Sharekhan demat account कंपनी से एक अधिकारी का फोन आएगा जो आपका खाता खोलने के लिए जरुरी कागजात Aadhaar card, PAN card, Applicant’s signature, A cancelled cheque as ban
के बारे में बात करेगा यह इजाजत मागेगा आप से मिलने और डोक्टोमेंट ले जाने की इसके लिए आपको अपना समय तय करना है और जगह तय करनी है जहां मिलना है |
आपके सभी कागजात जमा होने के बाद 3 से 5 दिन में आपका खाता खुल जाएगा
अगर आप Sharekhan demat account के द्वारा शेयर मार्केट में शेयर खरीदना और पैसा लगाना चाहते हैं तो शेरखान से अपना खाता खुलवा सकते हैं
यहां पर आप बहुत ही जल्दी अपना खाता खुलवा पाओगे यह कंपनी आपका खाता भी जल्दी खोल देती है और आप अपने खाते से शेयर खरीद और बेच सकते हैं |
Final Words
आशा करता हूं इस पोस्ट के द्वारा आपको Demat Account in Hindi डिमेंट की पूरी जानकारी हो गई होगी आपने यहां पर आज के दिन कुछ नया सीखा है हमारे साथ जुड़े रहिए
हम आपको हर रोज कुछ ना कुछ नया बताएंगे हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब कर सकते हैं नोटिफिकेशन सब्सक्राइब करने के लिए नीचे जाकर सब्सक्राइब करें
यहां हमने आपको Demat Account in Hindi के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दी है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी और अब यह पोस्ट आपको पसंद आई जो आप अपने दोस्तों के साथ इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें
अगर डिमैट अकाउंट के बारे में आपके मन में और विचार यह सवाल है तो आप हमें भेज दें कमेंट करें हम आपके सवाल का जवाब Contact us अवश्य देंगे मिलते हैं एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद