पॉलिटेक्निक कंप्यूटर साइंस सिलेबस इन हिंदी Polytechnic Computer Science Syllabus In Hindi

4

Polytechnic Computer Science Syllabus In Hindi  हेलो नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे पॉलिटेक्निकल कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा के बारे में इस पोस्ट में आपको मैं आपको पॉलिटेक्निकल कंप्यूटर साइंस के सब्जेक्ट के बारे में ही बताऊंगा

और साथ में आपको इस डिप्लोमे को करने की आपको कहां तक पास होना चाहिए तो चलिए आज की पोस्ट शुरू करते हैं और आपको जानकारी देते हैं

पॉलिटेक्निकल कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा 3 वर्ष का होता है जिसके लिए योग्यता 10th पास होना चाहिए

और इस कोर्स की परीक्षा हर छह महीने बाद होती है इसस कोर्स का करने का खर्चा 75000 से 150000 के बीच होता है और इस कोर्स करने के बाद अगर आपको जॉब मिलती है तो

वह वेतन 15000 से 300000 के बीच होगा यह डिप्लोमा करने के बाद दूरसंचार इंजीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नेटवर्क विशेषज्ञ तकनीकी लेखक आदि के लिए अप्लाई कर सकते हैं

पॉलिटेक्निक कंप्यूटर साइंस सिलेबस इन हिंदी

कुछ सब्जेक्ट हर एक स्टेट में अलग-अलग हो सकते हैं पर बाकी सब्जेक्ट है सेम ही रहेंगे कोई सब्जेक्ट एक सेमेस्टर में चेंज होगा या फिर कोई सब्जेक्ट सेमेस्टर 2 या 3 में चेंज होगा बाकी सब्जेक्ट सेम ही रहेंगे

Polytechnic Computer Science Syllabus In Hindi

कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा एक ऐसा विद्यार्थी कर सकता है जिस विद्यार्थी ने दसवीं की परीक्षा पास की है यह कोर्स छात्र को भविष्य में आईटीआई प्रवेश दिलाने में सक्षम होता है

यानी मदद करता है कोर्स की अवधि भारत के विभिन्न स्थानों पर 3 साल की है विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्था से दसवीं की पढ़ाई सफलतापूर्वक पास की हो वही विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकता है

साथ में विद्यार्थी को गणित का अच्छा ज्ञान होना चाहिए

आज हमें इस पोस्ट में बात करने वाले हैं पॉलिटेक्निकल कंप्यूटर साइंस इंजीनियर के सब्जेक्ट के बारे में यानी कि आपको इस डिप्लोमा के अंदर कौन-कौन से सब्जेक्ट मिलेंगे और

आप कौन-कौन से सब्जेक्ट ले सकते हो और सब्जेक्ट में क्या तब्दीली होगी या नहीं तू भी पोस्ट को पूरा पढ़ना आपको आपकी जानकारी मिल जाएगी

तो दोस्तों सबसे पहले तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह डिप्लोमा 3 वर्ष का है और इसका सेमेस्टर वाइज आपके एग्जाम होंगे जो आपके 6 सेमेस्टर में लिए जाएंगे तो

आपको आपके स्टेट में कुछ सब्जेक्ट ऊपर नीचे देखने को मिल सकते हैं बाकी सब्जेक्ट सेम  रहने वाले हैं क्योंकि एकाद ऐसा सब्जेक्ट होता है जो सब्जेक्ट आपके समेस्टर के अंदर बदलाव कर सकता है

आसान भाषा में बताऊं तो जो मैं आप मैं आपको यहां पर सब्जेक्ट बताने वाला हूं वह सब्जेक्ट आपके सेम रहेंगे पर उनमें से कोई एक आध सब्जेक्ट आपके एक से दूसरे सेमेस्टर में जा सकता है

पॉलिटेक्निक कंप्यूटर साइंस सिलेबस Diploma in Polytechnic Computer Science Engineering Syllabus

Semester – I

  • English Language -I
  • Applied Mathematics -I
  • Applied Physics -I
  • Engineering Drawing -I
  • General Workshop Practice -I
  • Computer Fundamentals and Information Technology

Semester – II

  • English Language -II
  • Applied Mathematics -II
  • Applied Physics -II
  • Basic Electronics
  • Computer Workshop
  • Environmental Studies
  • Desktop Publishing

Semester – III

  • Programming in C
  • Operating Systems
  • Digital Electronics
  • Multimedia Applications
  • Data Communication

Semester – IV

  • Data Structures Using C
  • Object Oriented Programming Using JAVA
  • Computer Organization
  • Microprocessors & Peripheral Devices
  • Database Management System
  • Industrial Training – 6 – 8 Weeks

Semester – V

  • Software Engineering
  • Computer Networks
  • Computer Programming Using Python
  •       *Elective
  •                Cloud Computing / Big Data
  • Web Develop ment Using PHP

Semester – VI

  • Network Security
  • Mobile Application Development
  • Application Development Using Web Framework
  • Entrepreneurship Development & Management
  • Project Work
  •            Soft Skills-IV

Final Words

दोस्तों अगर आपको यह Polytechnic Computer Science Syllabus In Hindi पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें और इस पोस्ट के बारे में अगर आपका सवाल या कोई सुझाव है तो आप हमें बेझिझक कमेंट कर सकते हैं कमेंट बॉक्स का उपयोग कीजिए और अपना कॉमेंट पोस्ट कर दीजिए हम आपको जवाब का रिप्लाई बहुत जल्दी देंगे

Previous articleShareit का निर्माण किसने किया Full Detail
Next articleTraffic signs in hindi pdf and Traffic Rule In India 2023
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here