Application Kaise Likha Jata Hai दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको सिखाएंगे कि आप एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं एप्लीकेशन को हिंदी भाषा में आवेदन भी कहा जाता है एक अच्छा आवेदन लिखने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा |
इस पोस्ट में हम वह सभी तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप एक अच्छा आवेदन लिखना सीख जाएंगे जैसे कि दोस्तों आपको पता ही है हमें स्कूल में छुट्टी लेने के लिए आवेदन देना होता है या फिर हम जहां नौकरी करते हैं अपने बॉस को आवेदन देना होता है और कई बार हमें अपने बैंक शाखा में जाकर आवेदन देना होता है |
मैं आपको यहां पर वह सभी आवेदन लिखने का तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने लिए एक अच्छा एप्लीकेशन लिखना सीख जाएंगे तो चलिए आज की पोस्ट शुरू करते हैं और आपको बताते हैं कि एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है |

Contents
Application Kaise Likha Jata Hai
एक एप्लीकेशन लिखने से पहले आपको यह सोचना होता है कि आप किस लिए एप्लीकेशन लिख रहे हैं जैसे कि दोस्त एप्लीकेशन लिखने का कई उद्देश्य हो सकते हैं अगर आप स्कूल में पढ़ते हैं तो आपको छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना है अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको किसी अलग कारण के लिए एप्लीकेशन लिखना है अगर आपको अपने बैंक से किसी प्रकार का काम करवाना है तो उसके लिए अलग प्रकार से एप्लीकेशन लिखना है |
आप को एप्लीकेशन लिखने के लिए एक उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एप्लीकेशन लिखना है मैं आपको यहां पर एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताने वाला हूं आप उस तरीके को फॉलो करिए और अपना कारण और उद्देश्य उसमें डालिए तो आपकी एप्लीकेशन आसानी से लिखी जाएगी |
एप्लीकेशन लिखने का तरीका
एप्लीकेशन लिखते समय आपको इन 4 भागों पर ध्यान देना है आसान भाषा में आप को समझाओ तो एक एप्लीकेशन को चार भागों में विभाजित किया जाता है |
- शुरुआत
- विषय
- मध्य
- अंत
शुरुआत : अपनी एप्लीकेशन की शुरुआत में आपको उनको संबोधन करना है जिनके के लिए आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं संबोधन लिखना है आपको उस संस्था का नाम लिखना है और उस संस्था का पता लिखना है |
विषय : यहां पर आपको अपना कारण स्पष्ट करना है कि आप किस उद्देश्य के लिए एप्लीकेशन लिख रहे हैं जैसे अगर आप बीमार हैं तो आपको यहां पर बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन ऐसा लिखना है आपका जो भी कारण है आपको यहां पर स्पष्ट करना है |
मध्य : एप्लीकेशन के इस भाग में आपको पूरा निबंध लिखना होगा अपने बारे में और वह कारण स्पष्ट करना होगा जिसके लिए आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं ध्यान रहे आपको यहां पर स्पष्ट और सरल भाषा में अपनी एप्लीकेशन का उद्देश्य समझाना है और उसके बाद आपको धन्यवाद अवश्य लिखना है |
अंत : यह हमारी एप्लीकेशन का सबसे आखरी भाग है यहां पर आपको आपका आज्ञाकारी, प्रार्थी, भवदीय, और निवेदक यह लिखते हुए अंत करना है और अपना पूरा पता उस दिन की तारीख डालनी है जिस दिन आप यह एप्लीकेशन लिख रहे हैं |
आवेदन पत्र का फॉर्मेट
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
ज्योति पब्लिक स्कूल,
हिसार (हरियाणा)
विषय – – – – – – – – – –
माननीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद |
आपका आज्ञाकारी शिष्य
राजेश कुशवाह
कक्षा. —
रोल नंबर —
दिनांक —
दोस्तों ऊपर बताए गई इस फॉर्मेट की मदद से आप किसी को भी एप्लीकेशन लिख सकते हैं बस आपको यहां पर यह ध्यान देना है अगर आप स्कूल के लिए लिख रहे हैं तो आपको सबसे शुरुआती भाग में अपने स्कूल का एड्रेस देना है अगर आप बैंक के लिए लिख रहे हैं तो आपको अपने बैंक का एड्रेस देना है या फिर आप अपने बॉस को लिख रहे हैं तो आपको अपने कंपनियां संस्था का एड्रेस देना है
और एप्लीकेशन के अंत में आपको अपने बारे में जानकारी देनी है और अपना पूरा एड्रेस लिखना है
इस प्रकार से आपकी एप्लीकेशन एक संपूर्ण एप्लीकेशन हो जाती है जैसे आप अपने उद्देश्य के लिए उपयोग कर सकते हैं |
Aplikesan Hindi Me
अपने स्कूल में हिंदी में एप्लीकेशन लिख कर देने के लिए आपको नीचे दी गई एप्लीकेशन का तरीका अपनाना है और अपने स्कूल के प्राचार्य को एप्लीकेशन लिख कर दे नहीं है आपको छुट्टी मिल जाएगी |
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
स्कूल का नाम….
स्कूल का पता…
विषय : शादी में जाने के लिए 2 दिन कि छुट्टी हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल का कक्षा……………. का विद्यार्थी हूं। मुझे अपने रिश्तेदार की शादी में जाना है मैं अपने मम्मी और पापा के साथ अपने मामा की लड़की की शादी में जाना चाहता हूंअगर आप मुझे 2 दिन का अवकाश प्रदान करेंगे तो मैं अपने ममेरी बहन की शादी अटेंड कर पाऊंगा कृपया करके मुझे 2 दिन का अवकाश प्रदान करें |
आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद |
आपका आज्ञाकारी शिष्य
विद्यार्थी का नाम……
कक्षा………………….
रोल नं……………….
दिनांक : ………..
Application Sick Leave in Hindi
दोस्तों आपको अपने स्कूल में बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना है तो यह बहुत आसान है आप नीचे दिए गए तरीका बनाइए आप आसानी से एक बीमारी की छुट्टी की एप्लीकेशन लिख पाएंगे
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
स्कूल का नाम….
स्कूल का पता…
विषय : बीमारी की छुट्टी हेतु। Sick Leave in Hindi
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल का कक्षा……………. का विद्यार्थी हूं। मुझे कल दिन से बुखार आ रहा है इसलिए मैंने डॉक्टर को दिखाया डॉक्टर ने मेरे ब्लड के टेस्ट करवाएं और उसके बाद डॉक्टर ने बताया कि आपको टाइफाइड हो गया है इसलिए आपको अगले 5 दिन तक बेड रेस्ट करना है और दवाई टाइम पर लेनी है | इसलिए मुझे अगले 5 दिनों की छुट्टी देने की कृपया करें ताकि मैं समय पर दवाई खा कर बेड रेस्ट कर के ठीक हो सुकू और दोबारा से स्कूल ज्वाइन कर पाऊं |
आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद |
आपका आज्ञाकारी शिष्य
विद्यार्थी का नाम……
कक्षा………………….
रोल नं……………….
दिनांक : ………..
बैंक मे एप्लीकेशन कैसे लिखे
दोस्तों आपको बैंक में देने के लिए एप्लीकेशन लिखना है आपका जो भी कारण है आप उस कारण को इस एप्लीकेशन में स्पष्ट रूप से लिखें और नीचे बताई गई एप्लीकेशन के तरीके से अपने एप्लीकेशन लिख कर अपने बैंक शाखा में जमा करवा सकते हैं |
सेवा में,
श्रीमान बैंक मैनेजर साहब,
पंजाब नेशनल बैंक,
हिसार हरियाणा,
विषय : जिस काम के लिए एप्लीकेशन लिख रहे हैं वह आपको यहां पर लिखना है
महोदय
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम कृष्ण कुमार है |मेरा आपके बैंक में खाता पिछले 5 साल से है मेरा बैंक खाता नंबर xxxxxx34x1 यह है मुझे अपने खाता के साथ मोबाइल s.m.s. बैंकिंग शुरू करवानी है ताकि मेरे खाते से हो रहे लेनदेन की जानकारी मुझे तुरंत मिलती रहे मेरा मोबाइल नंबर x6532xxxx यह है मेरे इस मोबाइल नंबर पर मेरे बैंक खाते की s.m.s. सुविधा शुरू कर दीजिए |
इस सुविधा का जितना भी चार्ज लगेगा मैं आप को चार्ज देने को तैयार हूं कृपया करके मेरे बैंक खाते की एसएमएस बैंकिंग शुरू की जाए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा |
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी
अपना नाम लिखें
अपना पूरा पता लिखें
अपना मोबाइल नंबर लिखें
अपना बैंक खाता नंबर लिखें
अपने हस्ताक्षर करें
आज की तारीख लिखें
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में Application Kaise Likha Jata Hai मैंने आपको वैसे भी तरीके बताए हैं जिसकी मदद से आप अपने लिए एक अच्छी एप्लीकेशन लिख सकते हैं मुझे जब भी किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन लिखने की जरूरत होती है मैं ठीक इसी प्रकार से एप्लीकेशन लिख कर अपने कार्य के लिए उपयोग करता हूं और मेरा काम बन जाता है
आज तक कभी भी मेरी एप्लीकेशन को रिजेक्ट नहीं किया गया बस आपको एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान नहीं देना है कि शुरुआती भाग में आप श्रीमान जी, आदरणीय, महोदय इन सभी शब्दों का उपयोग करना है और अंत में अपने लिए प्रार्थी, भवदीय इन शब्दों का उपयोग करना है
दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी एप्लीकेशन लिखना सीख जाएं धन्यवाद |
एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका क्या है?
एक अच्छा एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको एप्लीकेशन को चार भागों में बांटना होगा जिसमें सबसे पहला है शुरुआती भाग उसके बाद विषय उसके बाद मध्य भाग और सबसे आखरी अंत भाग आपको इसे ध्यान में रखते हुए एप्लीकेशन लिखना है |
एप्लीकेशन में क्या लिखना है?
दोस्तों जब आप एप्लीकेशन लिखते हैं तो आपको एप्लीकेशन में पूरा विवरण लिखना होता है सबसे पहले शुरुआत में आपको जिसके लिए एप्लीकेशन लिख रहे हैं उस संस्था का पूरा एड्रेस लिखना है फिर आपको विषय लिखना है कि आप किस विषय के लिए एप्लीकेशन लिख रहे हैं मध्य भाग में आपको अपना पूरा विवरण देना है जिसके बारे में आप अप्लीकेशन लेकर आए हैं और अंत भाग में आपको अपना एड्रेस मोबाइल नंबर अपने हस्ताक्षर यह जानकारी देनी है |
एप्लीकेशन लिखने का पैटर्न क्या है?
एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको एक पैटर्न फॉलो करना होगा शुरुआत, विषय, मध्य और अंत आपको इन चारों भागों को ध्यान में रखते हुए एप्लीकेशन लिखना है शुरुआत में आपको उस संस्था के बारे में लिखना है जिसके लिए आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं विषय में आपको यह बताना है कि आप एप्लीकेशन किस बारे में लिख रहे हैं मध्य में आपको अपने एप्लीकेशन लिखने का पूरा विवरण देखना होगा अंत में आपको अपने बारे में पूरी जानकारी देनी होगी आपका नाम आपका एड्रेस |