Checkbook Ke Liye Application चेकबुक के लिए एप्लीकेशन

Checkbook Ke Liye Application क्या आप अपने बैंक खाते के लिए अपने बैंक से चेक बुक लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है बैंक में देने के लिए आज में आपको बताउगा की चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें |

दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको अच्छे तरीके से समझाने वाला हूं और लिख कर दिखाने वाला हूं कि आपको बैंक से Checkbook लेने के लिए Application किस प्रकार लिखनी है |

सबसे पहले दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा आपको यह एप्लीकेशन नीले पेन से लिखनी है एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको लाल पेन और काले पेन का उपयोग नहीं करना है और किसके साथ ही आपको बिल्कुल सफेद कागज पर एप्लीकेशन लिखनी है लाइन दार कागज नहीं होना चाहिए |

चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार अपने बैंक से चेक बुक लेने के लिए एप्लीकेशन लिखोगे |

checkbook ke liye application

Checkbook ke liye application

दोस्तों एप्लीकेशन लिखना कोई मुश्किल काम नहीं है बस आपको एप्लीकेशन का फॉर्मेट पता होना चाहिए आप आसानी से किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन लिख सकते हो | एटीएम के लिए एप्लीकेशन

मैं आपको यहां पर भारतीय स्टेट बैंक बैंक के लिए Application लिख कर दिखाने वाला हूं अगर आपका कोई और बैंक है तो आप एचडीएफसी की जगह अपने बैंक का नाम लिख लेना बाकी एप्लीकेशन सेम की सेम रखना तो आपका काम बन जाएगा |

चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

सेवा में,

श्रीमान बैंक मैनेजर साहिब,

भारतीय स्टेट बैंक

फतेहाबाद हरियाणा

विषय : बैंक खाते के लिए चेक बुक लेने हेतु,

महोदय,

सविनय निवेदन यह है मेरा नाम सतीश कुमार है मेरा आपकी बैंक शाखा में खाता है | मेरा खाता नंबर यह है सर मुझे कई बार ऐसी जगह पेमेंट देनी होती है | जहां पर एनएफसी डायरेक्ट ट्रांसफर और कैश पेमेंट नहीं लेते वहां सिर्फ चेक के द्वारा ही पेमेंट ली जाती है तो मेरे पास मेरे खाते के लिए चेक बुक नहीं है कृपया करके मुझे 30 पन्नों की एक चेक बुक देने का कष्ट करें ताकि | मैं आगे पेमेंट आसानी से दे पाऊं और सर चेक बुक अप्लाई करने का जो भी चार्ज होगा वह चार्ज में देने को तैयार हूं | मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा |

धन्यवाद

खाता धारी

अपना नाम लिखें

अपना खाता नंबर लिखें

अपना पूरा पता लिखें

अपना मोबाइल नंबर डालें

और अपने हस्ताक्षर करें

आज की तारीख लिखें

दोस्तों अब यह एप्लीकेशन आपको सही से एक सफेद पेज पेपर पर लिख कर अपने बैंक शाखा में जाकर जमा करवा देनी है आपको कुछ समय बाद आपकी चेक बुक मिल जाएगी |

अंतिम शब्द

आज हमने आपको सिखाया कि आप किस प्रकार Checkbook के लिए Application लिख सकते हैं दोस्तों आपको एप्लीकेशन लिखते समय कोई परेशानी होती है तो आप हमें तुरंत कमेंट करें हम आपको जल्दी से जल्दी जवाब देने की कोशिश करेंगे दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें और हमारे ब्लॉग पर आते रहिए आपको यहां पर अच्छी अच्छी जानकारी पढ़ने को मिलेगी मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |

krrish Inkhiya

Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

Related Post

State Bank Balance check number स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर

Aadhar Number Se Bank Balance Check आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

Bank Ka Balance Check Karne Ka Number

Leave a Comment