Present Perfect Ttense in Hindi To English Translation With Examples. आज हम जानेगे Present Perfect tense rule हिंदी मे
Tense 3 प्रकार के होते है. Present, Past, Future Tense. इस पोस्ट में Present Tense की बात कर रहे है. इसके भी 4 प्रकार के होते है | Indefinite, Continuous, Perfect, Perfect continous
आज हम बात करेगे Present Perfect Tense in Hindi की इस टेंस के प्रयोग से हिंदी से इंग्लिश बनाने में सहयात केसे मिलती है और इस टेंस की पहचान केसे करते है अब ये समस्या आती है की हम इस टेंस की पहचान केसे करेगे की कोई बोला या लिखा गया वाक्य Present Perfect Tense है
Present Perfect Tense in Hindi इस लिए इस टेंस की पहचान होती है किसी बोले या लिखे गए वाक्य की मुख्य किर्या के साथ |
चूका है | चुकी है | चुके है | चूका हूँ | लिया है | दिया है | ली है | दी है | और की है | आदि का पर्योग अंत में आता है दिकता है तो वह टेंस Present Perfect Tense टेन्स है |

Present Perfect Tense in Hindi पहचान के लिए जेसे उदाहरन के लिए कुछ वाकये :-
- शिवा जा चूका है |
- सीता नाच चुकी है |
- लोग घूम चुके है |
- में घूम लिया /चूका हूँ |
- उसने गलती की है |
- हमने किताब दी है |
और एक वाकये और अगर हम कहे की मुझे घडी मिली है है तो इसका सीधा मतलब है की मुझे घडी मिल चुकी है |
Contents
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस हिंदी में Present Perfect Tense in Hindi
Present Perfect Tense in Hindi और इस टेंस के चार पारकर के sentence वाकये बनते है और इन चारो पारकर के sentence वाक्यों को बनाने के रुल Rule भी आलग होते है जो इस पारकर से
- Affirmative sentence ( सकारात्मक वाकये )
- Negative sentence (नकारात्मक वाकये )
- Interrogative sentence ( प्रशंनवाचक वाकये )
- Negative Interrogative sentence (नकारात्मक प्रशंनवाचक वाकये)
आप इन सभी वाक्यों कोPresent Perfect Tense in Hindi टेंस के रुल के आनुसार हिंदी से इंग्लिश में बदल सकते है इसके लिए आपको इनके रुल जानने होगे जो इस पारकर है
Affirmative sentence सकारात्मक वाकये
Present Perfect Tense Rule रूल Subject + has/have + verb 3rd form + object
3rd Person singular Subject के साथ – has लगाना है और बाकि सभी Subject के साथ – have का पर्योग करना है |
वाक्यों के कुछ उदहारण
हिंदी वाकये :- शिव स्कूल जा चूका हूँ |
अब हम इस वाकये को हिंदी से इंग्लिस में बनाते है रुल के अनुसार हमर रुल है Subject + has/have + verb 3rd form + object .
English Sentences :- Shiva has gone to school. इस वाकये में subject (Shiva) 3rd person singular subject है इसलिए has लगा है |
हिंदी वाकये :- में काम कर चूका हूँ |
English Sentences :- I have done the work. / I have worked. इस वाकये में subject (I) I fast person singular subject है इसलिए have लगा है |
हिंदी वाकये :- हमने तुम्हे देख लिया है |
English Sentences :- We have see you. इस वाकये में subject (We) We fast person Plural subject है इसलिए have लगा है |
हिंदी वाकये :- मैने उसे एक किताब दी है |
English Sentences :- I have given him a book. इस वाकये में subject (I) I fast person singular subject है इसलिए have लगा है |
हिंदी वाकये :- उन बच्चो ने राम से पैसे लिए है |
English Sentences :- Those children have taken money from Ram. इस वाकये में subject (Those children ) 3rd person Plural subject है इसलिए have लगा है |
हिंदी वाकये :- उस लड़की ने स्कूटी करीदी है |
English Sentences :- That gprl has purchased a scooty. इस वाकये में subject (That girl) 3rd person singular subject है इसलिए has लगा है |
अगर नकारात्मक वाक्य आ जाये तो उने केसे बनाते है और उनको बनाने के रुल काया है ये भी जन लेते है निचे के वाक्यों में उद्धरण के साथ
Negative sentence नकारात्मक वाकये
Present Perfect Tense Rule रुल इस पारकर है Subject + has/have + not + verb 3rd form + object .
- हमने तुम्हे नहीं देखा है |
- We have not see you.
- मैने उसे कोई पेन नहीं दिया है |
- I haven’t given him any pen.
- नायुस ने पैसे नहीं लिये है |
- Nayus has not taken the money.
अब हमें जानेगे गर हमारे सामने प्रशन वाचक वाकये आये तो हम उन वाक्यों को हिंदी से इंग्लिश में केसे बना पायेगे उनके भी हमें Rule रुल याद करने होगे |
Interrogative sentence प्रशंनवाचक वाकये
Present Perfect Tense Rule रुल< wh family > + has/have +subject + verb 3rd form + object ?
प्रशंनवाचक वाकये में हमेशा याद रखे helping verb (has , have ) हेल्पिंग वर्ब subject से पहले आ जाती है | अगर वाक्य में Wh family hai jese who, why, when, what, until when, sence when, how long, आदि है तो उन सभी का पर्योग सबसे पहले ही किया जायेगा
- क्या शिव घुमने गया है ?
- Has Shiva gone for a walk ?
- नायुस ने किताब क्यों ली है ?
- Why has Nayus taken the book ?
- वे दोनो कहा गये है ?
- Where have they both gone ?
अब अगर आपके सामने नकारात्मक प्रशंनवाचक वाकये आ जाते है तो आप उन वाक्यों को रुल के साथ केसे हल करोगे जानिए उद्धरण के साथ |
Negative Interrogative sentence नकारात्मक प्रशंनवाचक वाकये
Present Perfect Tense Rule रुल< wh family > + has/have +subject + not + verb 3rd form + object ?
- क्या तुमने आज खाना नहीं बनाया है ?
- Have you not cooked the food today ?
- शिव ने अब तक किताब क्यों नहीं खरीदी है ?
- Why has Shiva not purchased the book yet ?
ये था हमारा Present Perfect Tense आसा करता हु आप को आछे से समझ आ गया होगा आप इसी पारकर किसी भी वाक्यों को हिंदी से अग्रेजी में आसानी से लिख या बना सकते हो बस आपको इन रुल को नहीं भूलना है और इन रुल से आपकी अगरेजी बोलने और लेकने में बहुत ही जादा फायदा होगा और आप किसी भी sentense को आसानी से हल कर पाओगे
Final words
अगर आप को यहाँ दी गए Present Perfect Tense in Hindi जानकारी आची लगी तो आपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे आगर इस चैप्टर में आपको कुछ भी समझ नहीं आता है तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स के दवार कमेन्ट करे हम आपको उसका अनश्वर जरुर देगे साथ ही आप ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए Hame Instagram par Follow jarur kare हमारे ब्लॉग को subscribe जरुर करे हम इस पारकर की जानकारी आये दिन अपने ब्लॉग पर ले कर आते रहते है मिलते है एक नै पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद् |