Jio Phone Mein Ringtone Kaise Lagaye दोस्तों आपके पास जियो फोन है और आप अपने जियो फोन में रिंगटोन लगाना चाहते हैं या अपने जिओ फ़ोन में रिंगटोन सेट करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं
दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको वह सभी तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने जियो फोन में अपने पसंद की रिंगटोन लगा सकते हो या किसी भी गाने की रिंगटोन लगा सकते हो |
आप एक स्मार्टफोन की तरह अपने जियो फोन में किसी भी गाने की रिंगटोन बनाकर लगा सकते हो इसके लिए दोस्तों आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ोगे तो जान जाओगे वैसे दोस्त और रिंगटोन लगाने के बहुत सारे तरीके हैं और
जिओ फ़ोन में रिंगटोन लगाने का सबसे आसान तरीका इस पोस्ट में आपको देखने को मिलेगा तो चलिए आज की पोस्ट को शुरू करते हैं और आपको स्टेप बाय स्टेप सिखाते हैं कि आप अपने जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाओगे |

Contents
Jio Phone Mein Ringtone Kaise Lagaye जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाये
जिओ फ़ोन में रिंगटोन सेट करने का पहला तरीका तो दोस्तों इसके लिए आपको अपने जियो फोन की सेटिंग में जाना होगा जैसा मैं आपको नीचे बताऊंगा आपको ठीक उसी प्रकार से स्टेप बाय स्टेप मुझे फॉलो करना है और आप आसानी से अपने जिओ फोन में रिंगटोन लगा सकते हो |
- सबसे पहले अपने जियो फोन के Menu मेनू बटन को दबाकर Setting सेटिंग पर जाएं |
- Setting सेटिंग में जाने के बाद आपको Personalization पर्सनलाइजेशन पर क्लिक करना है |
- अब आपको दो नंबर के बटन Tones ट्यून पर क्लिक करना है |
- अब एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको Ringtone रिंगटोन का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
- अब इस नए पेज में आपको जिओ फोन की सभी रिंगटोन दिखाई दी जाएगी आप उनमें से अपने पसंद की रिंगटोन को सुनकर सिलेक्ट करें |
दोस्तों अगर आपने अपने मोबाइल फोन में कोई सॉन्ग डाउनलोड कर रखा है और आपको उस गाने की रिंगटोन अपने जियो फोन में लगाना चाहते हैं तो Jio Phone Mein Ringtone Kaise Lagaye आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें |
- सबसे पहले जिओ फोन के Menu मेनू बटन को दबाकर Setting सेटिंग में जाएं
- अब आपको यहां पर Personalization पर क्लिक करना है |
- यहां पर आपको Tones ट्यून पर क्लिक करना है |
- अब आपको Manage Tones का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
- यहां पर आपको My Ringtone माय रिंगटोन के बटन पर क्लिक करना है और एक नई रिंगटोन लगाने के लिए आपको Add Ringtone ऐड रिंगटोन पर क्लिक करना है |
- यहां पर आपके सामने आपके मोबाइल फोन की गैलरी ओपन हो जाएगी और जो जितने भी आपके मोबाइल फोन में सॉन्ग है यह गाने हैं वह आपको दिखाई दे जाएंगे आप उनमें से अपने पसंद के गाने को सिलेक्ट करके रिंगटोन लगा सकते हो |
दोस्तों इस प्रकार से आप अपने जियो फोन में अपने पसंद की या अपने पसंद के गाने की रिंगटोन आसानी से लगा सकते हो |
Jio Phone Mein Ringtone Kaise Set Kare
दोस्तों आपको ऊपर वाला तरीका थोड़ा सा डिफिकेट लगता है तो आप इस तरीके को अपना सकते हो यह सबसे आसान और लाभदायक तरीका है जैसे दोस्तों आप अपने जियो फोन में किसी भी गाने को सुनते हो तो आपको वहां पर आपका गाना चलता हुआ दिखाई देता है और
आपको वह गाना पसंद आ जाता है और आप उस गाने को अपने जियो फोन की रिंगटोन बनाना चाहते हो तो आप इस तरीके का उपयोग करके अपने जियो फोन में अपने पसंद के गाने की रिंगटोन लगा सकते हो |
आपको सबसे पहले अपने पसंद के गाने की रिंगटोन लगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं
- अपने जियो फोन में Music Players म्यूजिक प्लेयर ओपन करें
- अब आपको जो गाना पसंद है उस गाने को एक बार अपने जियो फोन में चला ले
- यहां पर आपको Options ऑप्शन का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- अब आपको यहां पर काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे यहां पर आपको Set As Ringtone रिंगटोन के बटन पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप set as Ringtons रिंगटोन बटन पर क्लिक करोगे आपके जियो फोन में उस गाने की रिंगटोन लग जाएगी |
विडियो देख कर जिओ फ़ोन में रिंगटोन लगाये
दोस्तों आपको अपने जिओ फोन में रिंगटोन लगाने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप यह वीडियो देख लीजिए इस वीडियो में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि आप किस प्रकार अपने जियो फोन में अपने पसंद की रिंगटोन लगा सकते हो
आज आपने क्या सिखा
आशा करता हूं दोस्तों इस पोस्ट की मदद से Jio Phone Mein Ringtone Kaise Lagaye आप सीख गए होंगे कि आप अपने जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे सेट कर सकते हो अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर जरूर करें ताकि
आपके दोस्तों की हेल्प हो सके इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही रिप्लाई देंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |