अपने मोबाइल का बैलेंस कैसे चेक करें Mobile Me Balance Kaise Check Kare दोस्तों आप अपने मोबाइल का बैलेंस चेक करना चाहते हैं चाहे आपके पास कोई भी मोबाइल नेटवर्क कंपनी का सिम है आपको इस पोस्ट में वह सभी तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल का बैलेंस आसानी से चेक करना सीख जाएंगे |
जैसा कि दोस्तों आपको पता ही है मार्केट में रिलायंस जिओ (JIO), बीएसएनएल (BSNL), एयरटेल (Airtel) vodafone-idea यानी वीआई (VI) इन कंपनियों का मोबाइल नेटवर्क पर अच्छी पकड़ है और इनके अच्छे खासे उपभोक्ता हैं |
इनमें से किसी भी कंपनी की सिम आपके मोबाइल फोन में डली हुई है और आपको अपने सिम का बैलेंस पता लगाना है या फिर अपने मोबाइल फोन की सिम में कितना डाटा बचा हुआ है यह जानना है या फिर आप का प्लान कब तक चलने वाला है यह पता लगाना है तो |
दोस्तों आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि मैंने इस पोस्ट में वह सभी तरीके बताएं हैं जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन का बैलेंस जान सकते हैं डाटा कितना बचा है वह जान सकते हैं और आपके मोबाइल नंबर पर वैलिडिटी कितने दिनों की बच्ची है यह पता लगा पाएंगे |
Free recharge Kaise kare Best Trick 2023

Contents
Mobile Me Balance Kaise Check Kare
दोस्तों अपने मोबाइल में बैलेंस चेक करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल का बैलेंस चेक कर सकते हैं बस दोस्तों आपको पता होना चाहिए कि आपके स्मार्टफोन के अंदर किस मोबाइल नेटवर्क कंपनी की सिम डली हुई है फिर आपको बहुत ही आसानी होगी अपने मोबाइल का बैलेंस पता लगाने में |
- USSD Code मोबाइल का बैलेंस चेक करें |
- Application Download करके मोबाइल का बैलेंस चेक करें |
- Customer Care को कॉल करके मोबाइल का बैलेंस चेक करें |
USSD Code: सबसे पहले बात करते हैं यूएसएसडी कोड की मदद से हम बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं दोस्तों आपको पता ही होगा हर मोबाइल नेटवर्क कंपनी जैसे वोडाफोन-आइडिया वीआई (VI) बीएसएनएल, एयरटेल, रिलायंस जिओ इन सभी कंपनियों ने अपने-अपने बैलेंस चेक करने की यूएसएसडी कोड लांच कर रखे हैं जिनकी मदद से आप अपने सिम का बैलेंस जान सकते हैं आपको सभी यूएसडी कोड इस पोस्ट के नीचे देखने को मिल जाएंगे |
App Download: दोस्तों अब बात करते हैं दूसरे तरीके की जैसा कि दोस्तों आपको पता ही है आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है एंड्राइड फोन है और आईफोन है इन सबके अंदर प्ले स्टोर और एप्स्टोर होता है आपको अपने मोबाइल में जिस कंपनी की सिम डली हुई है आपको उस कंपनी का एप्लीकेशन अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना है और उसे ओपन करके आप आसानी से अपने मोबाइल फोन का बैलेंस डाटा और वैलिडिटी जान सकते हैं
यह सभी एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी आपके पास जैसे जिओ की सिम है तो आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर MY Jio App एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है अगर आपके पास एयरटेल की सिम है तो आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर Airtel Thanks App एयरटेल थैंक्स एप को डाउनलोड करना है और अगर आपके पास VI की सिम है तो आपको गूगल प्ले स्टोर से VI App वीआई ऐप को डाउनलोड करना है और आप बीएसएनल के उपभोक्ता हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर से BSNL Selfcare App एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है |
Custome Care: दोस्तों अब बात करते हैं तीसरे तरीके की यह तरीका बहुत ही आसान है सिर्फ आपको अपने मोबाइल नेटवर्क कंपनी के कस्टमर केयर को कॉल करना है और उस नंबर पर कॉल करने के बाद आपके सामने IVR आईवीआर बोलेगा कि आपको अपने मोबाइल नंबर का बैलेंस पता करना है तो एक दबाएं आपको एक दबाना होगा वहां पर आपको आपके मोबाइल बैलेंस का पता लग जाएगा |
अपने मोबाइल का बैलेंस कैसे चेक करें
दोस्तों अब जानते हैं कि हम हमारे मोबाइल फोन में डली हुई सिम का बैलेंस कैसे पता लगाएंगे तो इसके लिए दोस्तों मैंने यहां पर आपको हर मोबाइल नेटवर्क कंपनी के बारे में VI, Airtel, BSNL, JIO अलग-अलग तरीका बताया है जैसा कि आप नीचे पढ़ पाएंगे |
यहां पर मैंने हर मोबाइल नेटवर्क कंपनी के यूएसएसडी कोड के बारे में बताया है और हर मोबाइल नेटवर्क कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर आपको यहां पर बताया है इसके साथ ही मैंने हर मोबाइल नेटवर्क कंपनी के मोबाइल एप्लीकेशन के लिंक भी यहां पर दी है जिन्हें आप एक क्लिक के साथ अपने मोबाइल फोन में आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे |
Airtel का Balance कैसे चेक करे
दोस्तों आपके स्मार्टफोन में एयरटेल की सिम है तो आपको अपने एयरटेल सिम का बैलेंस पता लगाना बहुत ही आसान है इसके साथ ही दोस्तों आप अपने एयरटेल सिम की वैलिडिटी भी जान पाओगे और आपके एयरटेल सिम पर अब तक कितना डाटा बचा हुआ है या फिर आपने आज कितना डाटा खर्च कर दिया यह भी पता लगा पाओगे |
इसके लिए दोस्तों आप नीचे दिए गए यूएसएसडी कोड को अपने मोबाइल फोन में ठीक इसी प्रकार से डायल करिए और कॉल बटन पर क्लिक करिए आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी |
USSD Code: एयरटेल बैलेंस – *121*2# या *123# या *121*7# या *121*9# या *282#
दोस्तों अगर आप अपने स्मार्टफोन के अंदर एयरटेल कंपनी की एयरटेल थैंक्स एप को डाउनलोड कर लेते हैं तो उसके अंदर आपको आपके सिम के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी जैसे आपने अभी तक कितने का रिचार्ज करवाया है आप अपने रिचार्ज हिस्ट्री देख सकते हैं एयरटेल थैंक्स एप की मदद से आप अपने मोबाइल नंबर पर हेलो ट्यून लगा सकते हैं
Airtel Thank App Download
दोस्तों अगर आपको एयरटेल के कस्टमर केयर पर कॉल करके अपने डाटा और बैलेंस पता लगाना है तो आपको नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करना है और आईवीआर को ध्यान पूर्वक सुनना है और उसके बताए गए निर्देश का पालन करना है आपको आपके मोबाइल का डाटा और बैलेंस वैलिडिटी आसानी से पता लग जाएगा
Airtel Customer Care Number: 121 या 198
Airtel Whatsapp Chat Number: 01647-771212
BSNL का Balance कैसे चेक करे
दोस्तों आपके स्मार्टफोन में बीएसएनल की सिम है और आपको अपने बीएसएनल सिम का बैलेंस जानना है या फिर अपने बीएसएनल सिम की वैलिडिटी पता लगानी है या फिर आपको बीएसएनल सिम का प्लान कितने दिनों का बचा है यह जानना है तो आप आसानी से बीएसएनएल के यूएसएसडी कोड की मदद से पता लगा सकते हैं कस्टमर केयर को कॉल करके भी पता लगा सकते हैं और बीएसएनएल की एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी पता लगा सकते हैं |
USSD Code: BSNL *123# या *123*1# या *125# या *124# या *123*6#
BSNL MOBILE APP DOWNLOD
BSNL Customer Care Number: 123 या 1503 या 1800-180-1503 या 1800-345-1800
BSNL Whatsapp Chat Number: Coming soon….
JIO का Balance कैसे चेक करे
दोस्तों आप जियो उपभोक्ता हैं यानी कि आप रिलायंस जिओ की सिम का उपयोग करते हैं और आपके स्मार्टफोन में जिओ सिम डली हुई है और आप अपनी जिओ सिम का बैलेंस जानना चाहते हैं तो दोस्तों यह जाना बिल्कुल ही आसान है आपको सिर्फ एक कॉल करनी है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा उस sms में आपके जिओ सिम के बैलेंस वैलिडिटी और बचा हुआ डाटा के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी
दोस्तों अगर आप रिलायंस जियो की माय जियो एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लेते हैं तो आपको वहां पर उस एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपके सामने आपके जिओ नंबर के प्लान के बारे में और रिचार्ज के बारे में और बैलेंस के बारे में सब कुछ देखने को मिल जाएगा |
Jio Calling Number:
जिओ बैलेंस – 1299
जिओ लास्ट रिचार्ज – 1991
JIO MOBILE APP DOWNLOAD
Jio Customer Care Number: 198 या 199 या 1991
Jio Whatsapp Chat Number: 7000770007
Jio Phone Ka Recharge Plan List
VI Vodafon Idea का Balance कैसे चेक करे
दोस्तों आपके स्मार्टफोन में vodafone-idea यानी बी आई की सिम है और आप अपने MY VI सिम का बैलेंस जानना चाहते हैं या फिर लास्ट रिचार्ज पता लगाना चाहते हैं अपने वीआई सिम की वैलिडिटी कितनी बची है यह जानना चाहते हैं तो आप इसके लिए VI सिम से यूएसएसडी कोड को भी रन कर सकते हैं इसके साथ ही आप VI App एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी पता लगा सकते हैं और VI SIM कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपने vi सिम का डाटा बैलेंस वैलिडिटी सब कुछ जान सकते हैं |
USSD CODE: *199# या *141# या *212#
MY VI APP DOWNLOAD
VI Customer Care Number: 198 या 199
VI Whatsapp Chat Number: 9654297000
ये भी पढ़े –
Last Words
आशा करता हूं दोस्तों आपने अपने मोबाइल का बैलेंस कैसे चेक करें Mobile Me Balance Kaise Check Kare इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा और आप से गए होंगे कि किस प्रकार से आप अपने मोबाइल का बैलेंस चेक कर सकते हैं अपने मोबाइल की वैलिडिटी चेक कर सकते हैं और अपने मोबाइल में कितना डाटा पैक बचा हुआ है यह भी जान सकते हैं |
दोस्तों मैंने आपको यहां पर मोबाइल नेटवर्क कंपनी बीएसएनल जिओ एयरटेल vodafone-idea वी आई इन सभी के बैलेंस पता करने के नंबर यूएसएसडी कोड की जानकारी दी है अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद |
एयरटेल में नेट बैलेंस चेक करने का नंबर
दोस्तों आप अपने एयरटेल सिम का नेट डाटा वैलिडिटी और बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने एयरटेल सिम से इस *121*7# यूएसएसडी कोड को डायल करना चाहिए |
एयरटेल बैलेंस चेक नंबर
अपने एयरटेल सिम का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको इस *121*2# यूएसएसडी कोड को अपने एयरटेल सिम से डायल करना चाहिए |
बीएसएनएल का प्लान कैसे चेक करें
अपने बीएसएनल सिम का प्लान चेक करने के लिए *123# इस यूएसएसडी कोड को अपनी बीएसएनल सिम से डायल करें |