Shareit का निर्माण किसने किया Full Detail हेलो नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे Shareit Full Detail के बारे में दोस्तों Shareit App स्मार्ट मीडिया फॉर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने डेवलप किया है
और दोस्तों इसे रिलीज किया गया था इस ऐप को रिलीज करने की डेट 28 अप्रैल 2013 में यह बनकर तैयार हुआ |
दोस्तों इस ऐप का काम है एक मोबाइल फोन से दूसरे मोबाइल फोन में फाइल को ट्रांसफर करना साथी दोस्तों शेरीट के द्वारा हम हमारे मोबाइल के डाटा को अपने लैपटॉप के अंदर भी ट्रांसफर कर सकते हैं |

Contents
Shareit Application 95mb की एप्लीकेशन है और यह एप्प 45 लैंग्वेज भाषा में अवेलेबल है |
Shareit Application Smart Media4U Technology Pte. Ltd स्मार्ट मीडिया फॉर यू प्रतियोगिता प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा डिवेलप किया गया है |
यह कंपनी सिंगापुर की एक प्राइवेट कंपनी है शेयर इट सबसे पहले Lenovo लेनोवो का हिस्सा था जब यह शुरू हुआ था लेकिन बाद में एक अलग कंपनी के रूप में बंद हो गया
यह कंपनी एप्लीकेशन बनती है जिसे Shareit का जाता है इस कंपनी ने काफी ऐप बनाए हैं जैसे SHAREit Lite, CLONEit, LOCKit, LISTENit, CLEANit, PLAYit
SHAREit Lite : चैट फीचर्स के साथ एक और फाइल शेयरिंग ऐप
CLONEit : एक क्लोनिंग ऐप जो संपर्कों, एसएमएस संदेशों, एमएमएस संदेशों, संगीत, वीडियो, ऐप और अन्य डेटा को एक फोन से दूसरे फोन पर दोहराता है
LOCKit : एक गोपनीयता संरक्षण ऐप
LISTENit : एक संगीत खिलाड़ी और संगठन उपकरण
CLEANit : एक उपकरण प्रबंधन ऐप
PLAYit: एक वीडियो प्लेयर
शेयर इट ऐप के अंदर आपको वीडियो संगीत फिल्में मेम आदि देखने को मिलते हैं जिनसे आपका मनोरंजन होता है
shareit ने आपने यूजर के लिए Times Music से patnership कर के इस एप्लीकेशन में मूवी, संगीत , वीडियो गाने GIF डाल दिए ताकि उनके यूजर का मनोरंजन होता रहे
shareit ने 8 मई 2018 को Fastfilmz एप्प का अधिग्रहण किया और Fastfilmz ऐप के संस्थापक Karam Malhotra को शेरिट इंडिया के CEO सी ई ओ के रूप में नियुक्त किया |
2017 में भारतीय रक्षा मंत्रालय ने आपके साथ सुरक्षा मुद्दों पर प्रकाश डाला और Armed Forces को शेयर इट की स्थापना रद्द करने के लिए कहा |
भारत में शेरीट बंद कब किया गया 29 जून 2020 को भारत सरकार ने डाटा और गोपनीयता के मुद्दे का हवाला देते हुए 58 चाइनीस ऐप पर प्रतिबंध लगाया जिनमें से एक शेयर इट था
और प्रतिबंध लगाते समय इस ऐप को देश की सुरक्षा के लिए खतरा माना गया और इसका कोई सबूत पेश नहीं किया गया
यह वो समय था जब भारत और चीन के बीच 2020 में सीमा तनाव था उस समय यह ऐप भारत में प्रतिबंद कर दिया गया |