facebook profile lock kaise kare फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करते है ? आप फेसबुक का उपयोग करते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप Facebook Profile Ko Lock Kaise Kare
अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कैसे कर सकते हो यानी कि आप अपनी फेसबुक को लॉक कैसे करोगे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ना आपको बेहतरीन जानकारी मिलेगी |
सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं अगर आपकी फेसबुक की प्रोफाइल हम अनलॉक रहती है तो उसे पूरे वर्ल्ड में हर कोई देख सकता है अगर आप अपने प्रोफाइल को लॉक कर देते हो तो उसके बाद जो आपके फ्रेंड है वही सिर्फ आपकी प्रोफाइल को देख पाएंगे और कोई उस प्रोफाइल को नहीं देख पाएगा |

Contents
फेसबुक लॉक कैसे करते है ? Facebook Profile ko Lock Kaise Kare
Facebook Profile Ko Lock Kaise Kare अगर आपकी प्रोफाइल अनलॉक होती है तो उसमें से हर कोई आपकी फोटो निकाल लेता है या फिर आपकी सभी पोस्ट पढ़ लेता है खासकर लड़कियों के साथ ऐसा होता है तो आज इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़िए आप हमें आपकी प्रोफाइल लॉक करना सिखा दूंगा |
फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने का एक फायदा यह है कि कोई भी प्रश्न आपकी प्रोफाइल की फोटो को डाउनलोड नहीं कर सकता और ना ही उसका स्क्रीनशॉट ले सकता है इसके साथ ही वह आपकी किसी भी फोटो को पूरा नहीं देख पाएगा तो चलिए शुरू करते हैं आपको आपकी प्रोफाइल कैसे लॉक करनी है
इस पोस्ट में आपके इन सवालो के जवाब दुगा Facebook Profile Lock कैसे करे ? How to lock facebook profile step by step. How to lock facebook profile picture. How to lock facebook profile in facebook lite. How to lock facebook profile 2020 in india. How can i lock my facebook profile on android
फेसबुक लॉक करने का तरीका
Facebook Ko Lock Kaise Karte Hain बिलकुल आसन है आप निचे दिए नियम फॉलो करोगे तो आपकी फेसबुक आसानी से लॉक हो जाएगी
- सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन कर लीजिए Facebook Login कर लीजिए
- उसके बाद आपको राइट साइड कॉर्नर पर थ्री डॉट दिखाई देंगे आपको थ्री डॉट पर क्लिक करना है
- यहां पर आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे आपको Setting & Privacy पर क्लिक करना है

- Privacy प्राइवेसी सेक्शन में Profile Locking प्रोफाइल लोफिंग सिलेक्ट करना है
- उसके बाद यहां पर Lock Your Profile लॉक प्रोफाइल पर क्लिक करें
बस इस प्रकार आपकी प्रोफाइल फेसबुक की प्रोफाइल लॉक हो गई है अब इसको सिर्फ आप और आपके दोस्त देख पाएंगे अगर आप इस प्रोफाइल को अनलॉक करना चाहते हैं तो फिर से यही ऑप्शन है और अनलॉक प्रोफाइल पर क्लिक करते हैं तो आपकी प्रोफाइल अनलॉक हो जाएगी |
अगर आपको पोस्ट से समझ नहीं आया तो जादा जानकारी के लिए ये विडियो देखे और आसानी से समझे फेसबुक को लॉक करना
Final Words
इस प्रकार आप facebook profile lock kaise kare अपने फेसबुक प्रोफाइल को सेव रख सकते हैं और सभी से छुपा सकते हैं अगर जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इस पोस्ट के बारे में अगर आपका कोई सवालिया सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं
bahut achchi janakri he bhai thanks