Godaddy Domain Transfer Kaise Kare गोडैडी बार बार आपने न्यू यूजर के लिए ऑफर लेकर आती रहती है जिससे वह अपने नए कस्टमर को डोमेन नेम कम कीमत पर दे देती है | पर उनकी कुछ शर्ते होती है कि डोमेन नाम चिप प्राइस में लेने के लिए यूजर को किसी नई ईमेल आईडी या फिर नया अकाउंट बनाकर ही डोमेन खरीदोगे तो तभी आपको तो कम कम कीमत में मिलेगा पर
समस्या हमारे सामने यह आती है कि हर डोमेन को मैनेज करने के लिए हमें हर बार अलग-अलग अकाउंट से लॉगइन करना पड़ता है ऐसे में हम कई बार अपने नए account की ईमेल आईडी username भूल जाते हैं और कई बार password पासवर्ड भूल जाते हैं ऐसे में हम ऐसा क्या करें जो नया domain कम कीमत में ख़रीदा हुवा है |
डोमेन हमारे पुराने अकाउंट में आ जाए और सभी डोमेन एक साथ हो जाएं हमें गोडैडी का अलग अलग अकाउंट बार बार ना खोलना पड़े | आज हम इस पोस्ट में आपके Godaddy अकाउंट से दूसरे Godaddy अकाउंट में डोमेन ट्रांसफर करने का तरीका बतायेगे और
आपको डोमेन Godaddy में ही है और उसे किसी दूसरे डोमेन रजिस्ट्रार Bigrok Google Domain Registrar में ट्रांसफ़र करना चाहते हैं तो कुछ जानकारी इस पोस्ट में उसके बारे में भी देंगे चलिए शुरू करते हैं |
हम इस Post में जानेंगे की godaddy domain transfer गोडैडी डोमेन ट्रांसफ़र के बारे में और transfer domain to godaddy गोडैडी से गोडैडी Account पर transfer करने domain transfer to godaddy क्या डोमेन नाम बदल सकते है how to change domain name

Godaddy Domain Transfer Kaise Kare
नई गोडैडी अकाउंट से पुराने गोडैडी अकाउंट में अपने नए खरीदे हुए Domain को ट्रांसफर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करिए आपका डोमेन नेम गोडैडी के नए अकाउंट से पुराने अकाउंट में आ जाएगा |
सबसे पहले आपको godaddy अकाउंट ओपन करना है उस के बाद right side ke कोनर प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है जेसा निचे चित्र में दिखाए दे रहा है |

अब आप को My Prodoct पर क्लिक करोगे उसके बाद आपके सामने सभी डोमेन दिखाई देंगे जो डोमेन आपने ख़रीदे हुवे है अब आपको जिस डोमेन को दुसरे अकाउंट में ट्रांसफ़र करना है उसके बिलकुल सामने Menege पर क्लिक करना है जेसा चित्र में दिखा रहा है |

इसके बाद आपको सामने एक नया पेज ओपन होगा आपको उस पेज को स्कोरल डाउन करना है यानी बिल्कुल नीचे तक करना है और जैसे ही आप नीचे जाओगे तो आपको वहां पर 2 ओपसन दिखेगे |
- Domain transfer to another godaddy account दिखाई देगा
- Transfer Domain away from Godaddy

अगर आप को गोडैडी से किसी दूसरी डोमेन रजिस्टर कंपनी में अपना डोमेन ले जाना चाहते हो तो यहां पर दूसरा ऑप्शन उसके लिए है |
पहला ऑप्शन है गोडैडी से गोडैडी के अकाउंट में ट्रांसफर के लिए है |
इसमें आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जहां Domain transfer to another godaddy account लिखा हुआ है पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया टेब ओपन होगा जो नीचे दिए गए चित्र के अनुसार है देखें

आपको यहां पर सही से सभी कोलंबस को भरना हैं तभी आपका डोमेन ट्रांसफ़र हो पायेगा| सबसे पहले आपको जिस गोडैडी अकाउंट में डोमेन ट्रांसफर करना है | उसकी डिटेल ले लीजिए जैसे उसकी Gmail id जीमेल आईडी और उस अकाउंट का customer # id नंबर गोडैडी के किसी भी अकाउंट पर कस्टमर आईडी नंबर देखने के लिए
आपको सबसे ऊपर राइट साइड में कोनर पर प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा जैसे यह प्रोफाइल पर क्लिक करोगे तो सबसे पहले आपको अपना नाम दिखाए देगा और उसके बाद कस्टमर आईडी दिखाई देगी अब आपको यहां से वह कस्टमर आईडी को कॉपी करना है और
नोटबुक में लिख लेनी है इसके बाद हम उस पेज पर चलते हैं जहां से हमें डोमेन को ट्रांसफर करना है आपको नीचे दिए गए चित्र के अनुसार
आपको ऊपर वाले दोनों कॉलम में उस अकाउंट की जीमेल आईडी डालनि है जिस अकाउंट में आपको डोमेन ट्रांसफर कर रही हैं और उसके नीचे वाले कॉलम में उस अकाउंट का कस्टमर आईडी नंबर डालना है इसके बाद नीचे दिए गए Do you want to copy डू यू वांट टू कॉपी को yes यश पर क्लिक करना है | और Transfer Domain ट्रांसफर डॉर्मेंट बटन पर क्लिक कर देना अब आपको थोड़ा सा काम और करना होगा transfer domain to godaddy
आपको अपनी जीमेल आईडी को ओपन करना है जिसमें आपके पास गोदाद्य से मेल आया होगा आपको जिस अकाउंट में ट्रांसफर करना है उसकी Gmail ईमेल आईडी को ओपन करें और
मेल को खोलें रिसीव डोमेन क्लिक करें और Login to accept पर क्लिक करके अपना karoge to sidha Apne Godaddy account mein pahunch aaoge
अब आपका डोमेन susscceful आपके एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है अब इसमें कुछ समय लगेगा आपको इंतजार करना होगा थोड़ा समय के लिए क्योंकि गोदाद्द्य अकाउंट domain update होने में थोड़ा समय लगता है |
How to change domain name
नहीं हम एक बार डोमेन खरीद लेते है तो हम उस डोमेन नाम को चेंज नहीं कर सकते आपको जो नाम पसंद है आपको उस नाम से दोबारा पेसे दे कर एक नया डोमेन खरीदना होगा एक बार डोमेन करिदने बाद उसमे बदलाव नहीं किया जा सकता आपका ये पर्सन how to change domain name हल हो गया |
Final words
हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट Godaddy Domain Transfer की जानकारी आपको अच्छी लगी तो आप भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं अगर किसी भी प्रकार की आपको दिक्कत आती है डोमेन ट्रांसफ़र करते समय तो आप हमें कमेंट करें नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे धन्यवाद मिलते हैं एक नई पोस्ट में