How To Take Screenshot in Samsung Mobile Any Model सैमसंग फोन में स्क्रीनशॉट लेने के 3 तरीके

0

How To Take Screenshot in Samsung दोस्तों आपके पास सैमसंग मोबाइल है चाहे वह कितना भी पुराना है या फिर कोई नया मॉडल है और आप अपने सैमसंग मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो किस प्रकार लोगे आज इस पोस्ट में हम आपको यही सिखाने वाले हैं

How To take Screenshot in Samsung M31,M12,Tab,M31s,A12,F41,M21,M51,F62,A7,M02s,M32,M11,A21s,A51,M12,A31,f12,A12,A22 5g,A52

जैसा कि दोस्तों आपको पता होगा हमें कई बार व्हाट्सएप फेसबुक या इंस्टाग्राम का स्क्रीनशॉट लेना होता है या फिर हम कोई गेम खेल रहे हैं जैसे फ्री फायर बैटलग्राउंड इंडिया यानी पब्जी और उसके अंदर हमारा स्कोर हाई हो जाता है और

हम उस हाई स्कोर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं और बताना चाहते हैं कि मैंने इस गेम में इतना स्कोर अचीव कर लिया है उसके लिए हमें हमारे मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट लेना होगा तो चलिए जानते हैं हम सैमसंग मोबाइल फोन में किस प्रकार स्क्रीनशॉट ले सकते हैं |

how to take screenshot in samsung

How To Take Screenshot in Samsung Mobile

दोस्तों यहां पर मैं आपको सैमसंग मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट लेने के 3 तरीके बताऊंगा इन 3 तरीकों की मदद से आप अपने सैमसंग मोबाइल के किसी भी मॉडल में Samsung M31,M12,Tab,M31s,A12,F41,M21,M51,F62,A7,M02s,M32,M11,A21s,A51,M12,A31,f12,A12,A22 5g,A52

आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हो आपको अलग से स्क्रीनशॉट लेने वाली कोई एप्लीकेशन अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सैमसंग मोबाइल कंपनी अपने मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट लेने का फीचर इनबिल्ट देता है |

सैमसंग मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने का पहला तरीका

दोस्तों यह तरीका सबसे आसान और सरल तरीका है आप इस तरीके से अपने सैमसंग मोबाइल के किसी भी मॉडल में आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हो जैसा मैं आपको बताने वाला हूं आपको जिस स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना है जैसे होमस्क्रीन या किसी एप्लीकेशन के अंदर की सकरीन तो आपको उसे ओपन कर लेना है

अब आपके सामने आपकी मोबाइल फोन में वह स्क्रीन ओपन हो गई है जिसको आपको स्क्रीनशॉट लेना है तो इसके लिए आपको अपने सैमसंग मोबाइल के राइट साइड के Button का उपयोग करना होगा जैसे पावर बटन और वॉल्यूम – बटन आपको इन दोनों बटन को एक साथ दबाना है जैसे ही आप वॉल्यूम Down बटन और पावर बटन को एक साथ दबाओगे तो आपके सैमसंग मोबाइल फोन में उस स्क्रीन का स्क्रीन शॉट आप की गैलरी में सेव हो जाएगा आप जाकर देख सकते हो |

सैमसंग मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने का दूसरा तरीका

अगर आप अपने सैमसंग मोबाइल फोन में अपने हथेली की मदद से स्क्रीनशॉट लेना चाहते हो यानी कि Plam तो इसके लिए आपको अपने हाथ की हथेली को राइट साइड से लेफ्ट साइड की तरफ लेकर जाना है और आपके सैमसंग मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट लिया जाएगा पर दोस्तों इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में सेटिंग करनी होगी उसकी मदद से आप पालम स्क्रीनशॉट ले सकते हो चलिए जानते हैं किसी सेटिंग करनी है |

  • सबसे पहले अपने सैमसंग मोबाइल फोन की Settings सेटिंग में जाएं
  • अब आपको यहां पर बहुत बटन दिखाई देंगे पर आपको यहां पर Accessibility  पर क्लिक करना है
  • अब आपको यहां पर Dexterity And Interaction बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपको इस Assistant Menu पर क्लिक करना है

सैमसंग मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट लेने का तीसरा तरीका

दोस्तों अगर आप अपने सैमसंग मोबाइल फोन में एक बेहतरीन स्क्रीनशॉट लेना चाहते हो यानी कि इसकी मदद से आपके सैमसंग मोबाइल फोन में एक परफेक्ट स्क्रीनशॉट आएगा जिसमें आपके मोबाइल के screen लेफ्ट राइट या अप डाउन बिल्कुल भी कटेगी नहीं और पूरा अच्छी तरह से स्क्रीनशॉट आएगा तो

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में कुछ सेटिंग करनी है उसके बाद आप आसानी से एक अच्छा स्क्रीनशॉट ले सकते हो

  1. सबसे पहले अपने सैमसंग मोबाइल की Settings सेटिंग में जाएं
  2. अब आपको Accessibility बटन पर टाइप करना है
  3. अब आपके सामने एक नए पेज में काफी ऑप्शन दिखाई देंगे आपको यहां पर Interaction and Dexterity पर क्लिक करना है
  4. अब आप को सबसे ऊपर Assistant Menu असिस्टेंट मीनू बटन दिखाई देगा आपको उसको ON ऑन कर लेना है
  5. जैसे ही आप Assistant Menu बटन को ऑन करते हो तो आपके मोबाइल फोन की डिस्प्ले पर 4 डिजिट का बटन दिखाई देगा
  6. अब आपको इस असिस्टेंट मेनू पर क्लिक करना है
  7. जैसे ही आप असिस्टेंट मेनू पर क्लिक करोगे तो आपके सामने स्क्रीनशॉट बटन दिखाई देगा आपको स्क्रीनशॉट बटन पर क्लिक करना है
  8. अब आपकी मोबाइल फोन की स्क्रीन का स्क्रीनशॉट आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो गया है आप देख सकते हैं |

दोस्तों इस प्रकार से आप अपने सैमसंग मोबाइल के किसी भी मॉडल में आसानी से स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ अपने मोबाइल फोन के स्क्रीन शॉट को शेयर कर सकते हैं दोस्तों ऊपर दिए गए इन सभी तरीकों को अच्छे से समझने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं

निष्कर्ष

आशा करता हूं दोस्तों इस पोस्ट How To Take Screenshot in Samsung की मदद से आप सीख गए होंगे कि आप अपने सैमसंग मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले सकते हैं अगर आपका इस पोस्ट के बारे में कोई सवालिया सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही रिप्लाई देंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद

Previous articleMeri Email id Kya Hai Google मेरी ईमेल आईडी क्या है
Next articleएक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर Axis Bank Balance Check Number
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here