पश्चिम बंगाल किस लिए प्रसिद्ध है?

0

भारत एक ऐसा देश है जहां पर आपको हर प्रकार की भाषा सुनने को मिल जाती है और भारत के हर राज्य में अनेक स्थान प्रसिद्ध है और भारत का हर राज्यअपनी पहचान रखता है वह अपने खाने पीने से प्रसिद्ध है अपने स्थान से प्रसिद्ध है इसी प्रकार भारत का एक राज्य पश्चिम बंगाल बहुत ज्यादा फेमस है |

भारत में अनेक राज्य हैं और हर राज्य की अपनी-अपने विशेषताएं हैं और हर राज्य में अनेक स्थान उसका खाना पीना और उसके खेल प्रसिद्ध हैं आज इस पोस्ट में पश्चिम बंगाल के बारे में बात करने वाले हैं |

पश्चिम बंगाल यह भारत की पूर्वी स्टेट है और यहां की बहुत सारी चीज फेमस है तो चलिए जानते हैं इस पोस्ट में की पश्चिम बंगाल में क्या-क्या फेमस है कौन-कौन से ऐसे मंदिर है जो बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और पश्चिम बंगाल में खाने पीने की चीज कौन-कौन सी प्रसिद्ध है इसके साथ ही हम बात करेंगे पश्चिम बंगाल में कौन-कौन से खेल खेले जाते हैं |

paschim bangal
paschim bangal

पश्चिम बंगाल में खानेपीने की प्रसिद्ध चीजें

  1. भेटकी माछर पटुरी
  2. बंगाली मिठाईयां
  3. लुची-आलूर दम

भेटकी माछर पटुरी: पश्चिम बंगाल में भेटकी माछर पटुरी बहुत ही फेवरेट खाना है यह खाना फिश को मस्टर्ड और कोकोनट के साथ केले के पत्ते पर लपेटकर बनाया जाता है और यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है जैसे ही इसे मुंह में डाला जाता है यह तुरंत मुंह में मेल्ट हो जाता है इस खाने का नाम सुनकर हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है

बंगाली मिठाईयां: दोस्तों अगर आप पश्चिम बंगाल में घूम कर आने वाले हैं तो आपको पश्चिम बंगाल की मिठाई का स्वाद अवश्य चकना चाहिए पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा चमचम और रसगुल्ला प्रसिद्ध है अगर आपने पश्चिम बंगाल में जाकर पश्चिम बंगाल की मिठाई का स्वाद नहीं चखा तो आपका पश्चिम बंगाल जाने का कोई फायदा नहीं |

लुचीआलूर दम: दोस्तों अपने अपने शहर में स्ट्रीट पर फूड खाया होगा ठीक इसी प्रकार से पश्चिम बंगाल में भी स्ट्रीट पर फूड बनाए जाते हैं जिसमें लुची-आलूर बहुत ज्यादा फेमस है लुची पुरी की तरह होती है आलू समोसे की तरह परोसा जाता है यह खाने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट है इसके साथ ही आपको सड़क के किनारे बहुत सारे ऐसे फूड खाने को मिलेंगे जैसे करी, चावल, भरवा लुचियों यह सभी पश्चिम बंगाल में बहुत ज्यादा फेमस है |

पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध मंदिर

  1. बिड़ला मंदिर
  2. कालीघाट मंदिर
  3. इस्कॉन मंदिर

बिड़ला मंदिर: दोस्तों अगर आप पश्चिम बंगाल में घूमने जा रहे हो तो आपको भगवान श्री कृष्णा और राधा को समर्पित मंदिर जरूर देखना चाहिए इस मंदिर का जिक्र पूरे देश में किया जाता है इस मंदिर का नाम बिड़ला मंदिर है यहां पर आपको अक्सर भक्तों का जमावड़ा देखने को मिलेगा |

कालीघाट मंदिर: दोस्तों पश्चिम बंगाल में काली माता का बहुत बड़ा मंदिर है जिसे कालीघाटी टेंपल कहा जाता है यह पूरे भारतवर्ष के 51 शक्तिपीठों में से एक मंदिर माना जाता है यहां पर माता काली के दर्शन के लिए लाखों की तादाद में भगत पहुंचते हैं |

इस्कॉन मंदिर: दोस्तों वैसे तो भारत में बहुत सारे इस्कॉन मंदिर हैं पर इनमें से सबसे ज्यादा फेमस पश्चिम बंगाल का इस्कॉन मंदिर है जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है और यह मंदिर पर्यटकों का मन मोह लेता है |

पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध स्थान

  1. कोलकाता
  2. दार्जिलिंग
  3. सिलीगुड़ी
  4. हुगली
  5. सुन्दरवन

कोलकाता: कोलकाता एक प्राचीन शहर है इसके साथ यह भारत के सबसे बड़े महानगरों में से एक महानगर है और यह पश्चिम बंगाल की राजधानी भी है यहां पर आपको हावड़ा ब्रिजके साथ-साथ जोरासांको ठाकुरबाड़ी, विक्टोरिया मेमोरियल, दक्षिणेश्वर काली मंदिर अनेक पर्यटक स्थल देखने को मिलेंगे |

दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन दार्जिलिंग है यहां पर बहुत सारी हरियाली पहाड़ पेड़ पौधे देखने को मिलते हैं इन सभी को देखकर मन को खुशी मिलती है आनंद मिलता है इसके साथ ही यहां पर अनेक सिंगालीला नेशनल पार्क, पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, टाइगर हिल और ऑब्जर्वेटरी हिल पर्यटन स्थल है |

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी दार्जिलिंग के बहुत करीब है सिलीगुड़ी में आपको धूप वाले दिनों में हिमालय के बहुत ही सुंदर दर्शन होते हैं सिलीगुड़ी में घने जंगल है हरी भरी घाटियों हैं और चाय के बागान है सिलीगुड़ी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है यह पश्चिम बंगाल का सबसे ज्यादा लोकप्रिय हिल स्टेशन है यहां पर बहुत ज्यादा पर्यटक हर साल खाते जाते रहते हैं |

पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध खेल

  1. फुटबॉल
  2. क्रिकेट
  3. लॉटरी

फुटबॉल: फुटबॉल बहुत ज्यादा प्रसिद्ध गेम है और पश्चिम बंगाल में फुटबॉल बहुत खेला जाता है पश्चिम बंगाल के नागरिक फुटबॉल गेम को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और यहां के बच्चे आपको सड़क पर भी फुटबॉल खेलते हुए देखने को मिल जाएंगे दोस्तों फुटबॉल गेम खेलने से शरीर की अच्छी खासी करत हो जाती है इसलिए हमें फुटबॉल खेलते रहना चाहिए |

क्रिकेट: भारत का सबसे प्रसिद्ध गेम क्रिकेट है भारत में हर कोई इंसान क्रिकेट खेलने और देखना पसंद करता है ठीक इसी प्रकार से पश्चिम बंगाल में भी क्रिकेट बहुत खेला जाता है पश्चिम बंगाल में हर कोई क्रिकेट का दीवाना है चाहे नेशनल मैच और इंटरनेशनल मैच हो या स्टेट लेवल पर कोई भी क्रिकेट मैच हो पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी नागरिक उसमें भाग लेते हैं और उसे मैच को देखते हैं खेलते हैं |

लॉटरी: पश्चिम बंगाल में जैसे क्रिकेट और फुटबॉल खेला जाता है ठीक इसी प्रकार से पश्चिम बंगाल के लोग लॉटरी भी खेलते हैं लॉटरी एक प्रकार का लक Luck है जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन खेला जाता है लॉटरी अकेली पश्चिम बंगाल में ही नहीं चलती यह पूरे देश में चलती है हर बड़े त्यौहार जैसे होली दिवाली दशहरा रक्षाबंधनइन सभी त्योहारों पर लॉटरी निकाली जाती है लॉटरी का खेल किस्मत को परखने के लिए किया जाता है लॉटरी के अंदर नगद पुरस्कार नगद राशि प्रदान की जाती है अगर आप भी ऑनलाइन लॉटरी खरीदना चाहते हैं तो आप इस बंगाल में लॉटरी टिकट खरीदें वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं |

निष्कर्ष

आशा करता हूं दोस्तों अपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा और आपको पता लग गया होगा कि पश्चिम बंगाल में क्या-क्या फेमस है हमने आपको यहां पर पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में बताया पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध खाने-पीने की चीजों के बारे में बताया पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध महानगर स्थान के बारे में बताया इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैंहम आपकी सवाल का जवाब जल्दी देंगे धन्यवाद  |

Previous articleWhatsapp Channel Kaise Banaye 2023
Next articleCal Kaun Sa Din Hai Kal कल कौन सा दिन है
I Am Narender Inkhiya में हिंदी लेखक हु मुझे हिंदी में लेख लिखना पसंद है मेने आईटीआई कंप्यूटर हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर किया है आपको यहाँ कुछ नया सिखाने की कोशिस करुगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here