Gallery Se Delete Photo Kaise Laye गैलरी से डिलीट फोटो कैसे लाये आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में हमारे पास बहुत ही बेहतरीन mobile स्मार्टफोन आ चुके हैं जिनके अंदर कैमरा क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है और उन स्मार्टफोन की मदद से हम हमारे फैमिली मेंबर या अपने दोस्तों की पार्टी की फोटो या अपने दोस्तों के साथ बिताए गए लम्हों की फोटो खींच कर रखते हैं और
जब जब हम फोटो को देखते हैं तो हमारी यादें ताजा हो जाती है पर दोस्तों दिक्कत तब आती है जब हमारे फोन से खींची गई तस्वीर हमसे किसी कारणवश डिलीट हो जाती है तब हम परेशान हो जाते हैं कि हमारी यह फोटो या वीडियो जो डिलीट हो गई है
उसे हम दोबारा वापस कैसे ले कर आएं दोस्तों आपको घबराने की जरूरत नहीं है आज इस पोस्ट को अगर आप पूरा पढ़ोगे तो आपको आसानी से पता लग जाएगा कि आप अपने किसी भी पर्सनल फोटो या वीडियो जो आपने अपने मोबाइल फोन की गैलरी से डिलीट कर दी है उसे दोबारा वापस किस प्रकार लेकर आ सकते हैं चलिए जानते हैं
इस पोस्ट के अंदर gallery se delete photo kaise laye,गैलरी से डिलीट फोटो कैसे लाये,मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं, मोबाइल से डिलीट फोटो कैसे लाये, मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे, डिलीट हुए वीडियो कैसे वापस लाएं,गैलरी से डिलीट फोटो कैसे लाये, mobile delete photo kaise laye
ये भी पढ़े :
Contents
Gallery Se Delete Photo Kaise Laye गैलरी से डिलीट फोटो कैसे लाये
दोस्तों मैं आपको यहां पर एक बात बता देना चाहता हूं अगर आप के Mobile मोबाइल फोन की गैलरी से कोई भी फोटो या वीडियो गलती से डिलीट हो गई है तो आप उसे 2 तरीकों से अपने मोबाइल फोन में दोबारा वापस ला सकते हैं पहला तरीका है बिना किसी एप्लीकेशन के आप अपने डिलीट हुई फोटो या वीडियो को वापस लाएं और दूसरा तरीका है किसी ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल फोन में डिलीट हुई फोटो या वीडियो वापस लाएं तो आप अपने पसंद का तरीका अपना सकते हैं |
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया आप अपने किसी भी पसंद की फोटो को गलती से डिलीट कर देते हो या फिर आपके मोबाइल फोन से कोई दूसरा बंदा आपकी कोई पर्सनल फोटो या वीडियो डिलीट कर देता है तो आप उसे एक एप्लीकेशन की मदद से अपनी सभी डिलीट हुई फोटो या वीडियो वापिस कैसे लाएंगे
इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा वहां पर आपको एक एप्लीकेशन अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करनी है और आप उस एप्लीकेशन की मदद से अपने डिलीट हुई फोटो वापस ला सकते हैं |
ये भी पढ़े :
मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये
Mobile delete photo kaise laye दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगी और ही बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है जो आप की पुरानी से पुरानी फोटो को भी रिकवर कर देती है इसके अंदर आप अपने मोबाइल फोन से डिलीट हुई 1 साल पुरानी फोटो को भी रिकवर कर सकते हैं यानी कि वापस ला सकते हैं |
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर ओपन करना है |
- अब आपको प्ले स्टोर में Photo Recovery App फोटो रिकवरी एप लिखकर सर्च करना है |
- आपके सामने यह एप्लीकेशन आ जाएगी आप इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड या इंस्टॉल कर लीजिए
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन में Photo Recovery App फोटो रिकवरी ऐप को ओपन करना है |
- यहां पर आपको काफी सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे फोटो रिकवरी और वीडियो रिकवरी |
- आपको ऊपर दिए गए स्कैन बटन पर क्लिक करना है |
- अब आपको images scan पर क्लिक करना है |
- अब आपके मोबाइल फोन में वह सभी डिलीट फोटो आ जाएंगे जो आपने अभी तक डिलीट की है |
- यहां पर आपके सामने आपके मोबाइल फोन की सभी डिलीट हुई फोटो आ गई है आप उसमें से अपनी जो फोटो रिकवर करना चाहते हैं उसे यहां पर देखकर रिकवर कर सकते हैं |
- दोस्तों ठीक इसी प्रकार से अगर आपकी कोई वीडियो डिलीट हो गई है तो आप स्कैन बटन पर क्लिक करके वीडियो रिकवर पर video scan पर क्लिक करोगे तो आपको वहां पर आपकी डिलीट हुई वीडियो दिख जाएगी आप उसे रिकवर कर सकते हो |
ये भी पढ़े :
बिना एप्प के डिलीट फोटो वापस कैसे लाये
अब बात करते हैं दोस्तों आप बिना किसी एप्लीकेशन के अपने मोबाइल फोन से डिलीट हुई किसी भी फोटो को अपने मोबाइल फोन की गैलरी में वापस कैसे ला सकते हैं |
जी हां दोस्तों आपको कोई भी एप्लीकेशन अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड या इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है आप डायरेक्ट अपने मोबाइल फोन की मदद से अपने मोबाइल फोन से डिलीट हुई किसी भी फोटो या वीडियो को वापस लेकर आ सकते हैं पर आप का मोबाइल फोन फॉर्मेट नहीं होना चाहिए |
मेरे पास विवो कम्पनी का फ़ोन है अगर आपके पास कोई और कम्पनी का मोबाइल है तब भी ये आप्शन काम करेने
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की गैलरी में जाना है |
- अब आपको यहां पर Phot फोटो Albums एल्बम और Recommendation एक्सप्लोरर बटन दिखाई देगा आपको यहां पर Albums एल्बम पर क्लिक करना है
- अब आपको बिल्कुल नीचे की साइड Recently Deleted रिसेंटली डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है |
- यहां पर आपके सामने वह सभी फोटो और वीडियो आ जाएगी जो आपने हाल ही में डिलीट की हुई है |
- यहां से आप अपने उस फोटो या वीडियो को Restore रिस्टोर कर सकते हैं जो आपसे गलती से डिलीट हो गई है |
- आपको कुछ फोटो को रिकवर करने के लिए फोटो पर क्लिक करना है और रिस्टोर बटन पर क्लिक करना है
- जैसे ही दोस्तों आप रिस्टोर बटन पर क्लिक करोगे तो आपकी वह फोटो या वीडियो आप के मोबाइल फोन की गैलरी में वापस आ जाएगी |
यहां पर दोस्तों एक बात ध्यान देने वाली यह है अगर आपने अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाकर Recently Deleted रिसेंटली डिलीट ऑप्शन को on किया हुआ है तभी आप अपने किसी भी डिलीट हुई फोटो को रिसेंटली डिलीट फोल्डर के अंदर देख सकते हो अगर आपका यह ऑप्शन ऑन नहीं है तो आपको रिसेंटली डिलीट फोल्डर दिखाई नहीं देगा
निष्कर्ष
आशा करता हूं दोस्तों इस पोस्ट की मदद से आपको पता लग गया होगा कि आप अपने मोबाइल फोन की गैलरी से डिलीट हुई किसी भी फोटो या वीडियो को वापस कैसे लेकर आ सकते हैं Gallery Se Delete Photo Kaise Laye गैलरी से डिलीट फोटो कैसे लाये दोस्तों आपको आगे भी इसी प्रकार की जानकारी मिलती रहेगी
आप हमारे ब्लॉग पर समय समय पर आते रहिए इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का उपयोग करके आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं आपके किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करने के लिए हम आपको उत्तर जरूर देंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |
डिलीट की हुई फोटो कैसे निकाले?
दोस्तों अपने मोबाइल फोन से डिलीट क्यों हुई की हुई फोटो निकालने के दो तरीके हैं या तो आप किसी Photo Recovery App फोटो रिकवरी एप का सहारा ले सकते हैं या फिर आप अपने मोबाइल फोन की Recently Deleted फोल्डर में जाकर डिलीट हुई फोटो को वापस लेकर आ सकते हैं |
बिना किसी एप्प के डिलीट फोटो वापस कैसे लाये?
अपने मोबाइल फोन में बिना किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड किए आप किसी भी डिलीट हुई फोटो को Recently Deleted रिसेंटली डिलीट फोल्डर में से जाकर वापस रिस्टोर कर सकते हैं |
मोबाइल से डिलीट की हुई फोटो में कैसे प्राप्त करें?
दोस्तों अगर आपके मोबाइल फोन में से कोई पर्सनल फोटो या वीडियो डिलीट हो गई है और आप उसे वापस प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल फोन में Photo Recovery App फोटो रिकवरी एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और उसकी मदद से आप किसी भी डिलीट हुई फोटो या वीडियो को दोबारा प्राप्त कर सकते हो |
फॉर्मेट फोटो कैसे रिकवर करे?
दोस्तों आपके मोबाइल फोन में कोई भी फोटो फॉर्मेट हो गई है तो आप अपने मोबाइल फोन में वह फोटो दो बार वापस ला सकते हो इसके लिए आप यहां क्लिक करें और फोटो दोबारा लाने का तरीका देखें |