ZESTMONEY अकाउंट को कैसे डिलीट करें दोस्तों आपने जस्ट मनी पर अपना अकाउंट बनाया हुआ है और आपने ZestMoneyअकाउंट में फुल KYC केवाईसी कर रखी है और ZestMoney की तरफ से आपको क्रेडिट बी मिला हुआ है |
और आप चाहते हो कि आप जस्ट मनी अकाउंट को बंद कर सकें यानी आप ZestMoney अकाउंट को हमेशा के लिए आप अकाउंट को Close बंद करना चाहते हैं तो कैसे करोगे आज इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देने वाले हैं |
दोस्तों आपको बता दें जस्ट मनी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप उधार में पैसे लेकर कोई भी सामान ऑनलाइन खरीद सकते हो जैसे Amazon, Flipkart, Apple Store,अमेजॉन फ्लिपकार्ट यह किसी भी ऐसी ही Ecommerce वेबसाइट से जस्ट मनी से लिए हुए उधार paiso से अपने पसंद का कोई भी सामान खरीद सकते हो और जो जस्ट मनी की तरफ से आपको उधार पैसे दिए जाते हैं उन पैसों को आप बाद में हर महीने किस्त के तौर पर EMI के द्वार पर जस्ट मनी को paid कर सकते हो |
इसके साथ ही दोस्तों आप ZESTMONEY अकाउंट में मिले हुवे क्रेडिट को आपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हो यानि नगद भी निकल सकते हो चलिए जानते हैं दोस्तों आप किस प्रकार जस्ट मनी अकाउंट को Deactivate Account करोगे या फिर जस्ट मनी अकाउंट को डिलीट करोगे |
Contents
How To Delete ZestMoney Account
दोस्तों जस्ट मनी अकाउंट को डिलीट करने या फिर बंद करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है तभी आपका जस्ट मनी अकाउंट अच्छी तरह से बंद हो पाएगा या फिर क्लोज हो पाएगा सबसे पहले तो दोस्तों आपके ZestMoney की तरफ से कोई EMI ईएमआई पेंडिंग नहीं होनी चाहिए अगर आपकी कोई ईएमआई बाकी है तो आप उसे पे करके ZestMoney के क्रेडिट को पूरा कर लीजिए उसके बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं ताकि आपका जस्ट मनी अकाउंट आसानी से कुछ ही घंटों में डिलीट हो पाए |
दूसरी बात दोस्तों आपको जस्ट मनी अकाउंट को पूरी तरह से क्लोज करने के लिए एक वैलिड रीजन देना होगा यानी कि आपको जीमेल से मेल करते समय zestmoney को एक रीजन बताना है कि आप क्यों zestmoney का अकाउंट बंद कर रहे हैं तभी आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो पाएगा |
एक बात और दोस्तों अगर आप जस्ट मनी को कोई भी वैलिड रीजन नहीं देते हैं तब भी आप अपना जस्ट मनी अकाउंट को क्लोज कर सकते हैं इसके लिए आपको जस्ट मनी हेल्पलाइन zestmoney helpline number 74400 84400 पर कॉल करनी है और उनको पूरी जानकारी देनी है जिसकी मदद से आपका अकाउंट कुछ ही समय में डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा |
ZESTMONEY अकाउंट को कैसे डिलीट करें
Delete Zestmoney Account Permanently दोस्तों जस्ट मनी एप्लीकेशन की मदद से आप जस्ट मनी अकाउंट को कैसे क्लोज करोगे चलिए जानते हैं यहाँ पर आपको एक बात और बताना चाहूँगा
दोस्तों अगर आप अपने फुल केवाईसी वाले जस्ट मनी अकाउंट को डीएक्टिवेट कर देते हैं तो उसके बाद आप अपने उसी मोबाइल नंबर उसी जीमेल आईडी और अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से दोबारा भविष्य में जस्ट मनी अकाउंट को कभी भी रिओपन नहीं कर पाएंगे इस डरावनी चेतावनी के बाद अगर आप अपना जस्ट मनी अकाउंट बंद करना चाहते हैं तो नीचे दी गई स्टेप फॉलो करें |
- सबसे पहले जस्ट मनी ZestMoney App एप्लीकेशन को ओपन करें
- अब आप नीचे दिए गए Profile प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर और अपने जीमेल आईडी यहां से नोट कर लें |
- इसके बाद आपको Support सपोर्ट बटन पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने स्पॉट का पेज ओपन हो गए हैं यहां पर आपको contact us कांटेक्ट एस के सेक्शन में ईमेल पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप ईमेल पर क्लिक करोगे तो आपकी जीमेल आईडी ओपन हो जाएगी और जस्ट मने की कस्टमर ईमेल [email protected] आपको वहां पर दिखाई देगी |
- अब आपको नीचे दिया गया टेक्स कॉपी करना है और अपने मेल आईडी में पेस्ट करना है
Zest Money Support को Email में क्या लिख कर भेजे
SUBJECT: Please Delete My ZestMoney Account From Your Database
Dear ZestMoney Team,
I have a ZestMoney account in your database with the Mobile Nomber 98***** and the email address k******@gmail.com, I have decided not to use the ZestMoney account again for any reason. Therefore, I request that you kindly delete my ZestMoney account from your database and clear all notifications.
From:
Name :- Krishan kumar
Email ID :- k******@gmail.com
Mob No :- 98********
नाम की जगह यहां पर दोस्तों आपको अपना नाम लिख लेना है
मोबाइल नंबर की जगह अपना मोबाइल नंबर लिख लेना है
और जीमेल आईडी की जगह अपनी जीमेल आईडी टाइप कर लेनी है
अब आपको इस मेल को Send सेंड कर देना है कुछ समय बाद आपको इस मेल का जवाब जस्ट मनी की तरफ से भेजा जाएगा अब आपको उस ईमेल का जवाब यानी रिप्लाई देना है |
रिप्लाई में सिर्फ आप Yes I want to close my account यह टेक्स्ट कॉपी करके जस्ट मनी हेल्पलाइन को रिप्लाई करें |
अब आपका अकाउंट अगले कुछ ही घंटों में डिलीट हो जाएगा |
दोस्तों यहां पर एक बात ध्यान देने योग्य है अगर आपका अकाउंट अगले 1 या 2 दिन में डिलीट नहीं होता है तो आपको जस्ट मैंने के कस्टमर केयर नंबर 74400 84400 पर कॉल करके इसकी जानकारी लेनी है और उनको अपने अकाउंट क्लोज करने की जानकारी देनी है जैसे ही आपकी कॉल डिस्कनेक्ट होगी उसकी कुछ ही घंटों में आपका जस्ट मनी अकाउंट बंद कर दिया जाएगा |
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों ZESTMONEY अकाउंट को कैसे डिलीट करें Delete ZestMoney Account इस पोस्ट को पढ़कर आपको पता लग गया होगा कि आप किस प्रकार जस्ट मनी एप्लीकेशन से अपने अकाउंट को हटा सकते हैं या फिर परमानेंट बंद कर सकते हैं
अगर आपने ऊपर दिए गए टाइप सही से फॉलो किए हैं तो आपका अकाउंट अगले कुछ ही घंटों में आसानी से डिलीट हो जाएगा फिर भी अगर आपका अकाउंट डिलीट होते समय आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |
जस्ट मनी अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है
जस्ट मनी के कस्टमर केयर को अकाउंट बंद करने का मेल भेजने के 3 से 5 दिन के अंदर आपका जस्ट मनी का अकाउंट परमानेंट बंद हो जाएगा |
मैं अपना जेस्ट मनी अकाउंट कैसे डिलीट करूं?
आप अपने जस्ट मनी एप्लीकेशन को ओपन करिए और उसने प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद वहां से अपने पूरी डिटेल उठा लीजिए जैसे मोबाइल नंबर और अपना नाम फिर आपको नीचे कांटेक्ट का बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है वहां से जस्ट मनी के कस्टमर सपोर्ट की मेल आईडी ले लेनी है और उस पर आपको अपने रजिस्टर्ड जीमेल आईडी से मेल करना है जैसा कि मैंने आपको इस पोस्ट में ऊपर बताया आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए आसानी से आप अपने चैट मनी अकाउंट को डिलीट कर पाएंगे |
मैं ज़ेस्टमनी पर अपना बैंक विवरण कैसे बदलूं?
दोस्तों आपको जस्ट मनी ऐप में अपना विवरण बदलना है तो इसके लिए आपको अपने बैंक की पासबुक किस कैन की हुई कॉपी अपना ओरिजिनल पैन कार्ड की कॉपी जस्ट मनी के कस्टमर केयर [email protected] को ईमेल के माध्यम से भेजना होगा यह सभी दस्तावेज वेरीफाई होने के बाद आपके जस्ट मनी ऐप में विवरण बदल दिया जाएगा |