Application Letter for Bank Passbook in Hindi हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में आप आपने बैंक मनेजर को न्यू पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिखना सिखायेगे जैसे एप्लीकेशन के द्वारा आपको अपने बैंक की एक डुप्लीकेट पासबुक मिल जाएगी दोस्तों क्या होता है हमारे बैंक अकाउंट की जो पासबुक होती है |
वह कई बार इधर उधर रखने की वजह से गुम हो जाती है या फिर वो पासबुक फट जाती है यह बारिश की वजह से गीली होकर खराब हो जाती है तो ऐसे में दोस्तों हमें अपने बैंक से एक डुप्लीकेट पासबुक लेनी होती है
जिसके लिए हमें अपने बैंक मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिख कर देना होता है एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद कि हमें बैंक मैनेजर या बैंक का कोई भी कर्मचारी
हमें हमारे बैंक अकाउंट की एक डुप्लीकेट पासबुक बना कर देता है तो दोस्तों इस पोस्ट में आप यही लिखोगे देखोगे कि आप इस पोस्ट में एक एप्लीकेशन लिखना सीखो गे कि
Contents
Application Letter for Bank Passbook in Hindi
जिस एप्लीकेशन से आपको अपने बैंक अकाउंट की दूसरी पासबुक मिल जाए तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं अब आपको बताते हैं स्टेप बाय स्टेप आपको एक एप्लीकेशन लिखनी है
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का पूरा पता
विषय -: नई पासबुक जारी करने हेतु प्रार्थना पत्र
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
निवेदन यह है कि मेरा आपके बैंक में एक बचत खाता है उसका खाता नंबर 00000000 यह है और यह खाता Name नाम से है मेरा यह खाता आपके बैंक में पिछले 5 साल से है | मैं आपको बताना चाहता हूं कि कल बहुत ज्यादा बारिश होने के कारण मेरे पास बुक मेरे पास थी जो गीली हो कर खराब हो गई है | जिसका उपयोग मैं दोबारा नहीं कर सकता आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप मुझे मेरे अकाउंट की एक दूसरी पासबुक जारी करके दें | नई पासबुक जारी करने का जो भी चार्ज लगेगा वह मैं देने को तैयार हूं तो कृपया करके आप मुझे एक नई पासबुक देने का कष्ट करें आपका आभारी रहूंगा |
धन्यवाद्
मेरे खाते से संबंधित जानकारी इस प्रकार है
Account Holder Name: — आप का नाम
Account Number: – 000000000
Bank Branch: – 00000
आपका आज्ञाकारी,
नाम – (अपना नाम)
पता – (अपना पता)
मोबाइल नंबर – (अपना मोबाइल नंबर)
हस्ताक्षर : (अपना sign.)
Final Words
अगर आपको Application Letter for Bank Passbook in Hindi ये पोस्ट आछी लगी तो आप आपनी पर्तिकिर्य हमें कोमेंट करके बताये अगर आपका इस पोस्ट से संबधित कोए सवाल या सुझाव है तो आप हम से कमेंट कर के पुच सकते है