State Bank Balance Check Number स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर दोस्तों आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में है और आप अपने बैंक खाते का बैलेंस जानना चाहते हैं अपने मोबाइल फोन से मिस कॉल देकर या अपने मोबाइल फोन से एसएमएस करके तो |
आज इस पोस्ट में मैं आपको वह सभी तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से अपने स्टेट बैंक खाते का बैलेंस आसानी से चेक कर पाओगे |
इसके साथ ही दोस्तों मैं आपको भारतीय स्टेट बैंक के वह सभी टोल फ्री नंबर दूंगा जिसकी मदद से आप अपने बैंक खाते का बैलेंस तो जान हीं पाओगे साथ में अपने बैंक खाते की लास्ट 5 ट्रांजैक्शन यानी लेन देन के बारे में भी पता लगा सकते हो |
और तो और दोस्तों मैं आपको एक ऐसा यूएसएसडी कोड दूंगा जिसकी मदद से आप अपने बैंक खाते का बैलेंस बिना कॉल किए एक कोड डायल करके भी पता लगा सकते हो अगर आप एसएमएस के द्वारा अपने एसबीआई बैंक के खाते का बैलेंस जानना चाहते हो तो आपको वह तरीका भी इस पोस्ट में बताऊंगा तो चलिए आज की इस पोस्ट को शुरू करते हैं और आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देते हैं |
स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर, state bank balance check number, SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन, sbi balance check number sms, SBI Balance check number miss call Mini Statement, sbi, भारतीय स्टेट बैंक,
Contents
State Bank Balance Check Number स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने बैंक खाताधारकों के लिए एक ऐसा टोल फ्री नंबर दे रखा है 09223766666 आप उस नंबर पर अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से जैसे ही मिस कॉल करोगे तो तुरंत आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा जिसमें आपको आपके बैंक खाते का बैलेंस लिखा हुआ दिखाई देगा |
स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर – 09223766666
यहां पर दोस्तों आपको एक बात जान लेना जरूरी है अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है तभी आप अपने बैंक खाते का बैलेंस मिस कॉल के द्वारा पता लगा सकते हो अगर आपका बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ नहीं है तो आप उसे आसानी से अपने बैंक खाते के साथ जोड़ सकते हो
इसके लिए आपको आपके मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भेजना होगा एसएमएस भेजने के कुछ समय बाद आपका बैंक खाते के साथ आपका मोबाइल नंबर जुड़ जाएगा इसके लिए आपको नीचे बताया गया तरीका अपनाना है जिससे आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ सके |
REG “ACCOUNT NUMBER” TO 09223488888 या 07208933148
आपको अपने बैंक खाते में दिए हुए मोबाइल नंबर से REG “ACCOUNT NUMBER” यह मैसेज टाइप करके 09223488888 इस नंबर पर भेजना है |
यहां मैं आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजने का तरीका बताता हूं जैसे मान लीजिए मेरा खाता नंबर 123456789 यह है अब मुझे मेरे खाते नंबर को अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करवाना है तो मेरे को अपने मोबाइल फोन में एक एसएमएस टाइप करना है REG स्पेस 123456789 उसके बाद अपना खाता नंबर लिखना है और इसे आप इन दोनों में से 09223488888 या 07208933148 किसी एक नंबर पर भेज सकते हो
इसके बाद आप जब भी 09223766666 एसबीआई बैंक के टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करोगे तो आपको आपके बैंक खाते का बैलेंस बता दिया जाएगा |
SBI Service | Mobile Number |
Balance Enquiry | 09223766666 |
Mini Statement | 09223866666 |
Cheque Book Request | 09223566666 |
State Bank of India All Toll Free Number
State Bank Service | Mobile Number |
Customer Care No | 1800112211 |
Phone Banking | 1800 425 3800 |
Credit Cards | 18001801290 |
Block your card/Unauthorized transaction | 1800 1111 09 |
Pensioners Helpline | 1800 425 3800 |
For PMJDY | 1800 11 0001 |
Customer Care-24×7 | 080-2659 9990 |
Credit limit | 8422 8455 13 |
Credit card last payment | 8422 8455 15 |
“BAL”CALL/SMS | 92237-66666 |
“BAL” SMS | 92238-66666 |
SBI Pension Loan | 94565-94143 |
Cheque Book Request | 09223566666 |
Mini Statement | 09223866666 |
Balance Enquiry | 09223766666 |
Whatsapp Banking Number | 08080945040 |
स्टेट बैंक खाते का बैलेंस एसएमएस भेजकर कैसे पता लगाएं
दोस्तों आप अपने भारतीय स्टेट बैंक खाते का बैलेंस अपने मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर भी पता लगा सकते हो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन से एक एसएमएस भेजना है उसके बाद आपके मोबाइल पर भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से आप के खाते का बैलेंस का मैसेज आपको भेज दिया जाएगा
आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में बी ए एल BAL लिखकर 09223766666 इस नंबर पर मैसेज भेजना है मैसेज सेंड होने के कुछ समय के बाद आपके बैंक खाते का बैलेंस आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा आ जाएगा |
SBI Balance Check Number SMS – BAL Send 09223766666
Number | Message | Purpose |
8008202020 | UNHAPPY | File a complaint |
9223766666 | BAL | Check your balance |
9223866666 | MSTMT | Mini Statement |
567676 | BLOCK | Block your ATM Card |
567676 | PIN | Generate new ATM PIN |
09223588888 | CHQREQ | CHQREQ Apply |
एसबीआई बैंक खाते की मिनी स्टेटमेंट मिस कॉल से कैसे जाने
दोस्तों आप अपने भारतीय स्टेट बैंक खाते का पिछला 5 लेन देन यानी पिछले 5 ट्रांजैक्शन के बारे में पता लगाने जाते हो तो आपको 09223866666 इस नंबर पर कॉल करना है कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट होने के बाद आपके बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा आपको बता दिया जाएगा कि आपके बैंक खाते में पिछली पांच यह ट्रांजैक्शन हुई है |
दोस्तों बैंक खाते की पिछली पांच लेनदेन का पता आप एसएमएस भेजकर भी पता लगा सकते हो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में MSTMT लिखकर 09223866666 इस नंबर पर भेजना है तुरंत आपके पास भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से मैसेज भेज कर आपको आपके बैंक खाते की लास्ट 5 ट्रांजैक्शन बता दी जाएगी |
State Bank Check Mini Statement By Miss Call – 09223866666
State Bank Check Mini Statement By SMS – MSTMT Send 09223866666
SBI Balance Check USSD Code
दोस्तों अगर आपके बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर किसी भी प्रकार का रिचार्ज नहीं है आपकी कॉल नहीं लग रही है या आप एसएमएस नहीं कर पा रहे हैं तो आप एक अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से USSD यूएसएसडी कोड डायल करके भी अपने स्टेट बैंक खाते का बैलेंस जान सकते हो |
इसके लिए दोस्तों आपको यह कोड अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से *99*41# डायल करना है और उसके कुछ समय बाद अपनी भाषा को चुनाव करना है फिर आपके सामने आपके बैंक खाते का बैलेंस आपको दिखाई दे जाएगा |
SBI Balance Check USSD Code – *99*41#
SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा अपने बैंक खाते का बैलेंस कैसे पता करें
आप अपने एसबीआई बैंक खाते का बैलेंस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने एसबीआई बैंक खाते की नेट बैंकिंग सेवा शुरू करवानी होगी अगर आपकी बैंक खाते की नेट बैंकिंग सेवा शुरू है तो आप ऑनलाइन अपने यूजर आईडी और पासवर्ड एसबीआई बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर डाल कर अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं |
दोस्तों आपने अपने भारतीय स्टेट बैंक खाते के कि नेट बैंकिंग सेवा शुरू करवा रखी है तो आप अपने मोबाइल फोन में भारतीय स्टेट बैंक का एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसे अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करके अपने बैंक खाते का बैलेंस आसानी से देख सकते हैं |
साथ ही दोस्तों आप एसबीआई बैंक की नेट बैंकिंग के द्वारा मनी ट्रांसफर कर सकते हैं डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं ब्लॉक कर सकते हैं इसके साथ ही आप भारतीय स्टेट बैंक से इंटरनेट बैंकिंग की मदद से लोन ले सकते हैं |
भारतीय स्टेट बैंक की नेट बैंकिंग ऑन करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी शाखा में जाकर एक एप्लीकेशन लिख कर देनी है उसके बाद आपके भारतीय स्टेट बैंक खाते की नेट बैंकिंग शुरू कर दी जाएगी आप इन सभी सुविधाओं का आसानी से फायदा उठा सकते हैं |
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों आज आप State Bank Balance Check Number स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर इस पोस्ट को पढ़कर सीख गए होंगे कि स्टेट बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है और हम किस किस प्रकार से अपने भारतीय स्टेट बैंक खाते का बैलेंस घर बैठे अपने मोबाइल फोन से चेक कर सकते हैं दोस्तों इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव है तो आप हमें भेज दें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का उत्तर जल्द ही देंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |
स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है
स्टेट बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप 09223766666, 09223866666 इन दोनों में से किसी एक नंबर पर मिस कॉल कर सकते हैं
स्टेट बैंक Miss Call Mini Statement चेक नंबर क्या है
भारतीय स्टेट बैंक की लास्ट 5 ट्रांजैक्शन या मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आप 09223866666 इस नंबर पर कॉल करें
खाते में कितने पैसे हैं कैसे चेक करें?
भारतीय स्टेट बैंक खाते के पैसे चेक करने के लिए आप 09223766666 इस नंबर पर कॉल करें आपको एसएमएस के द्वारा आपके खाते के पैसे बता दिए जाएंगे
बैंक बैलेंस कितना है?
भारतीय स्टेट बैंक State Bank of India आपके स्टेट बैंक खाते में कितने पैसे हैं या बैंक बैलेंस कितना है तो आपको अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से इस 09223766666 नंबर पर कॉल करना है आपको एसएमएस के द्वारा आपका बैंक बैलेंस बता दिया जाएगा
भारतीय स्टेट बैंक का Customer Care No टोल फ्री नंबर क्या है?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारतीय स्टेट बैंक का Customer Care No टोल फ्री नंबर 1800112211 यह है