Check Kaise Bhare बैंक Cheque चेक कैसे भरे दोस्तों जब हम बैंक में अकाउंट खुलवा ते हैं तो हमें बैंक के द्वारा बैंक पासबुक एटीएम कार्ड और उसके साथ Cheque Book चेक बुक भी दिया जाता है दोस्तों चेक बुक का उपयोग पैसे निकालने के लिए भी किया जाता हैं
अगर आपको किसी को पैसे देने हैं और आपके पास नगद पैसे नहीं हैं और आप इतनी बड़ी रकम अपने एटीएम की मदद से नहीं निकाल सकते तो ऐसे में हम उस बंदे को अपने बैंक की चेक बुक में से एक चेक काट कर देते हैं जिसकी मदद से आगे वाला बंदा आपके चेक की मदद से उस पेमेंट को रिसीव कर लेता है |
दोस्तों आपको अगर चेक भरना नहीं आता है और आप किस प्रकार अपने बैंक की दिए हुए चेक बुक में से चेक भरोगे या Self Check सेल्फ चेक या किसी दुसरे के लिए Crossed Cheque कैसे भरोगे तो आज इस पोस्ट में हम इसके बारे में आपको बताने वाले हैं आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ना आप आसानी से सीख जाओगे कि किस प्रकार चेक भरा जाता है |

Contents
Check Kaise Bhare बैंक चेक कैसे भरे
चेक भरने के 2 तरीके होते हैं एक अपने लिए Self Check Cheque सेल्फ चेक भरना जिसकी मदद से हम हमारे अकाउंट से बगैर एटीएम जाए बैंक के द्वारा पैसे निकाल पाए उसे हम सेल्फ चेक कहते हैं |
और दूसरा Crossed Cheque किसी दूसरे इंसान के लिए चेक काट कर देना जिससे कि आपके खाते से पैसे निकल कर उसके खाते में चले जाए आप जिसके नाम पर चेक काट रहे हो तो यह दोनों प्रकार के चेक कैसे भरे जाते हैं चलिए सीखते हैं |
Self Check Kaise Bhae दोस्तों अगर आपको सेल्फ चेक भरना है तो आपको चेक में Pay पे वाले कॉलम में की जगह सेल्फ लिखना है और जितनी अमाउंट आपको निकालनी है रूपए वाले कॉलम में रुपेश की जगह वह पैसे लिखने हैं आपको यहां पर पैसे अंकों और शब्दों में दोनों प्रकार से लिखने होंगे |
Pay: पे वाले कॉलम में की जगह सेल्फ लिखना है |
Rupees: रूपए वाले कॉलम में जितने पैसे निकलने है उतने पैसे लिखने है पहले शब्दों में लिखे और बाद में अंको में लिखे |
Authorized: उसके बाद दोस्तों आपको नीचे Signature सिग्नेचर की जगह अपने साइन करने हैं और उसके बाद चेक के पीछे की साइड आपको दो साइन ओर करने हैं अपने |
Date: डेट में आपको आप जिस दिन पैसे निकल रहे हो उस दिन की दिनक भरनी है
Check Kaise Bhara Jata Hai
Crossed Cheque अब दोस्तों अगर आपको किसी दूसरे के लिए चेक भरना है तो आपको कुछ इस प्रकार से चेक भरना होगा आपका चाहे किसी भी बैंक में अकाउंट है और किसी भी बैंक की चेक बुक आपके पास है सभी मैं यही तरीका होता है चेक करने का |
Check में सबसे ऊपर तारीख डालें आपको जिस तारीख तक चेक को वैलिडेटर रखना है यानी कि कितनी तारीख तक बंदा आपके चेक से पैसे निकाल सकता है अगर उसके बाद इस चेक का उपयोग करेगा तो वह चेक मान्य नहीं होगा इसलिए आपको अपने चेक में तारीख सही से डालनी है जब तक आपको चेक को वैलेड रखना है |
Pay पे के ऑप्शन कॉलम में आपको उस बंदे का नाम लिखना है आप जिस बंदे के नाम पर चेक काट रहे हो आपको एक बार उस बंदे से फोन करके या फिर बुला कर पूछ लेना है कि आपका नाम बैंक में क्या है आपको ठीक उसी प्रकार से उसके बैंक खाते का नाम लिखना है और ना ही आपको चेक में किसी प्रकार की मिस्टेक करनी है इस इसलिए आपको नाम भरते समय सही से स्पेलिंग देखकर भरें |
Rupees अब आपको नीचे रुपए वाले कॉलम में आपको जितने रुपए देने हैं उतने रूपए शब्दों में लिखने हैं और आप को अंको में लिखने हैं उदाहरण के लिए अगर आपको किसी को ₹10000 देने हैं तो आप पहले उसे अंको में लिखो गे जो कोल्लम दिया है उसमें 10000 और फिर उन्हें शब्दों में लिखो गे केवल दस हजार |
Authorisedके नीचे आपको अपने Signature सिग्नेचर करने हैं जो आपके सिग्नेचर आपके बैंक में हैं आपको वही Signature सिग्नेचर यहां पर करने हैं एक बात और ध्यान रखना है
आपको यह सिग्नेचर चेक के पीछे की साइड भी दो बार करने होंगे ताकि आपका चेक अच्छी तरह से बैंक में वेरीफाई हो पाए
अब दोस्तों आपका चेक आसानी से भरा गया है आप इस चेक को उस इंसान को दे सकते हो जिसके लिए आपने यह चेक भरा है अब वह चेक लेकर इंसान अपने बैंक में लगाएगा और आपके बैंक खाते से अगले 7 दिनों में उस चेक के द्वारा भरी गई रकम कट जाएगी |
Date Check में सबसे ऊपर तारीख डालें आपको जिस तारीख तक चेक को वैलिडेटर रखना है यानी कि कितनी तारीख तक बंदा आपके चेक से पैसे निकाल सकता है अगर उसके बाद इस चेक का उपयोग करेगा तो वह चेक मान्य नहीं होगा
इस प्रकार दोस्तों आप अपने बैंक चेक बुक में से चेक भर सकते हो और पैसे निकाल सकते हो या फिर दूसरे इंसान को ट्रांसफर कर सकते हो
चेक भरते समय इन बातों का ध्यान रखें
- आपको चेक में किसी प्रकार की कटिंग नहीं करनी है
- चेक में पे वाले कॉलम में जिसके लिए चेक काट रहे हो उसके नाम की स्पेलिंग सही भरे
- चेक भरते समय चेक में डेट दिनांक सही से भरें और कोई कटिंग ना करें
- चेक भरने के बाद अपने सिग्नेचर जरूर करें
- चेक में आपको चेक के पीछे की साइड दो बार साइन करने होंगे
- चेक भरते समय पैसे भरने वाली जगह केवल शब्द का उपयोग जरूर करें जैसे केवल 10000
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों इस पोस्ट Check Kaise Bhare बैंक चेक कैसे भरे की मदद से आप सीख गए होंगे कि बैंक चेक कैसे भरा जाता है और हमें बैंक चेक भरते समय कौन-कौन सी गलती नहीं करनी है दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी है तो
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप या फेसबुक पर शेयर जरूर करें इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही रिप्लाई देंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद जय हिंद