Blue Cut या Blue Block Lens क्या होता है? What is Computer Glasses Hindi

0

Blue Block Lens और Blue Light Cut Lens या Computer Glass Kya Hota Hai in Hindi दोस्तों आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में हर इंसान लैपटॉप कंप्यूटर मोबाइल स्मार्टफोन का उपयोग करता है यह सभी डिवाइस जहां हमारी मदद करते हैं वही इनका नुकसान भी है फायदे तो आपको पता ही है चलिए मैं इनके नुकसान से अवगत करवाता हूं

इन सभी डिवाइस की डिस्प्ले लाइट से हमारी आंखों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है इन सभी डिवाइस की डिस्प्ले से निकलने वाली ब्लू लाइट से हमारी आंखों को बहुत नुकसान होता है जब हम मोबाइल या कंप्यूटर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो हमारी आंखें दर्द करने लगती है |

सिर दर्द करने लगता है पूरा शरीर तनाव में आ जाता है तो हमें इन सभी से बचने के लिए Computer Glass या फिर Blue Cut Lens का उपयोग करना चाहिए चलिए आपको बताते हैं कि Computer Glass या फिर Blue Cut Lens क्या है |

Blue Cut Lens ya Computer Glass Kya hota hai

Blue Cut Lens ya Computer Glass Kya Hota hai

दोस्तों Computer Glass एक ऐसा Blue Light Cut Lens  होता है यानी शीशा होता है जिसके आर पार देख सकते हैं पर कुछ लाइट जैसे कंप्यूटर मोबाइल फोन की डिस्प्ले से निकलने वाली ब्लू लाइट उसी से के पार नहीं हो सकती आसान भाषा में समझाऊं तो मोबाइल कंप्यूटर की स्क्रीन से निकलने वाली बल्लू लाइट को ये सीसा रोक लेता है जिससे हमारी आंखें सुरक्षित रहती है |

हमें इस ब्लू कट लेंस का इस्तेमाल Mobile या Computer, Laptop, LED Tv सभी को देखते समय करना चाहिए क्योंकि इस lens में Anti Glare के साथ UV Protected होता है अब आपके मन में यह सवाल आया होगा कि AntiGlare क्या है तो आप यह पोस्ट पढ़े ताकि आपको समझ में आसानी से आ जाए कि Antiglare Glass क्या होता है

ये लेंस Antiglare or UV Protected  होने से मोबाइल और कंप्यूटर की Display से निकलने वाली हानिकारक किरणों से हमारी आंखों को बचाया जा सकता है |

दोस्तों एलईडी टीवी स्मार्टफोन पीसी लैपटॉप कंप्यूटर की डिस्प्ले को जब हम लगातार काफी समय तक देखते हैं तो हमारी आंखों पर जोर पड़ता है इसमें साथ ही इन डिवाइस से निकलने वाली Blue Light हमारी आंखों के लिए बहुत ज्यादा नुकसान दाई होती है और इस ब्लू लाइट से बचने के लिए हमें Blue Light Cut Lens, Blue Cut Lens या Blue Block Lens या फिर Computer Glass का उपयोग करना चाहिए |

क्या Blue cut Glass और Computer Glass एक ही होते हैं

दोस्तों जैसे मैंने ऊपर बताया है Blue Light Cut Glass, Blue Cut Glass और Computer Glass एक ही होता है बस बोलने का फर्क है कुछ लोग इन्हें Blue Block Lens भी कहते हैं क्योंकि यह लेंस मोबाइल कंप्यूटर की स्क्रीन डिस्पले से निकलने वाली ब्लू लाइट को रोकते हैं इसलिए हर कोई ने अलग अलग नाम से पुकारते हैं पर यह सभी एक ही होते हैं |

ब्लू कट ग्लास या कंप्यूटर ग्लास का उपयोग कब करें

अगर दोस्तों आपको चश्मा लगा है यानी नंबर वाला चश्मा चढ़ा हुआ है तो आपको अपने चश्मे के ग्लास को ब्लू लाइट कट लगवाने चाहिए ताकि आपकी आंखें और ज्यादा सुरक्षित रहे और आपको नंबर वाला चश्मा नहीं लगा है तो आपको एक कंप्यूटर ग्लास मंगवा लेना चाहिए ताकि जब भी आप इन डिवाइस का प्रयोग करो तो यह चश्मा लगाकर करो |

  • लैपटॉप चलाते समय |
  • स्मार्टफोन मोबाइल चलाते समय |
  • कंप्यूटर को चलाते समय |
  • एलईडी टीवी देखते समय और |
  • आपको या रात को गाड़ी चलाते समय |
  • बहुत ज्यादा तेज रोशनी वाली जगह |

ब्लू कट लेंस के फायदे Blue Cut Glasses Benefits Hindi

Advantages: Blue cut lens का उपयोग करने से आप कि आँखे खराब होने से बचाई जा सकती है क्योंकि

  1. यह लेंस मोबाइल से निकलने वाली UV लाइट को रोकता है |
  2. ज्यादा समय लैपटॉप कंप्यूटर उपयोग करने से आपका सिर दर्द नहीं करेगा |
  3. इस लेंस की मदद से आपको आंखों का तनाव नहीं होगा |
  4. यह लेंस ज्यादा रोशनी को रिफ्लेक्ट करके आपकी आंखों तक सामान्य रोशनी पहुंचाता है |
  5. Blue Cut Glasses चश्मे लगाने से बेहतर नींद आती है |
  6. Blue Cut Glasses चश्मे से आंखों की परेशानी जेसे चिपचिपापन आँखों में तनाव सर भारी इन सब समस्या से छुटकारा मिलता है |

ब्लू लाइट कट लेंस कितने प्रकार के होते हैं Blue cut lens types

दोस्तों Blue Cut Lens एक ही प्रकार के होते हैं पर जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बड रही है ठीक उसी प्रकार से इनमें थोड़ा बदलाव होता रहा है जैसे जो पहले लेंस आते थे उनके शीसे आपको देखने में ब्लू दिखाई देते थे पर अब जो नए लेंस आए हैं वह थोड़ा पीले नीले बेगनी रंग के दिखाई देते हैं बस यही फर्क है |

पहले जो बल्लू कलर में Lens आते थे उनमें व्यू थोड़ा ज्यादा पिला दिखाई देता था पर जो अब नए लेंस आए हैं पीले नीले बगनी रंग के ग्लास उनमें व्यू बहुत अच्छा हो गया है ज्यादा पीलापन दिखाई नहीं देता |

मार्केट में आपको इन लेंस की कीमत में काफी फर्क देखने को मिलेगा अगर आप एक अच्छी कंपनी के लेंस खरीदते हैं तो आपको दो हजार से ज्यादा रुपए देने होंगे पर आपको मार्केट में कुछ ऐसे लेंस भी मिलेंगे जो आपको 300 से 1000 रूपये के बीच में खरीदने को मिलेंगे

मैं आपको सजेस्ट करूंगा अगर आप लेस लेना चाहते हैं तो आप एक अच्छी कंपनी के लेंस ले चाहे पैसे थोड़े ज्यादा लग जाए पर उनके आपको काफी फायदा मिलेगा |

ब्लू कट लेंस और एंटी ग्लेयर लेंस में क्या अंतर है

Blue Cut Lens में UV Protected होता है जिससे मोबाइल लैपटॉप की स्क्रीन से निकलने वाली हानिकारक Blue Light को रोका जा सकता है और इनमें साथी Antiglare Coating भी होता है जो आंखों में जाने वाली सीधे प्रकाश को रोकता है जिससे हमारी आंखों पर जोर नहीं पड़ता |

Anti glare lens  मैं UV Protected नहीं होता यह लेंस Blue Light को रोक नहीं सकते पर इस Lens में आपको Antiglare Coating मिलता है जिससे डिवाइस की डिस्प्ले से निकलने वाली लाइट सीधी आपके आंखों पर ना पड़े और आपके आंखों पर जोर ना पड़े  इन दोनों Lens में सिर्फ यही फर्क होता है |

क्या ब्लू कट लैंसेज कितना जरूरी है

अगर दोस्तों आप बहुत ज्यादा समय मोबाइल पर बिताते हो या फिर ऑफिस में जाकर ज्यादा कंप्यूटर लैपटॉप पर काम करते हो या फिर घर में रहकर ज्यादा समय तक टीवी LED देखते हो तो आपको Computer Glass का उपयोग करना चाहिए इससे आपकी आंखों को काफी फायदा होगा आपका सिर दर्द नहीं करेगा और ना ही आपकी आंखों में तनाव बढ़ेगा |

और अगर आप ज्यादा इन डिवाइस का उपयोग नहीं करते हो नॉर्मल चलाते हो तो आपको जरूरत नहीं है दोस्तों अगर आपको पहले से चश्मा लगा है तो आपको अपने चश्मे के ग्लास बदलकर Blue Cut Lens के Glass लगाने चाहिए |

आपको मार्केट में आपके चश्मे के नंबर के बल्लू लाइट कट लेंस मिल जाएंगे इससे आपके काफी फायदा होगा |

अंतिम शब्द

दोस्तों हमारे द्वारा लिखी गई Blue Block Lens, Blue Cut Lens, Computer Glass पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और आपका इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही रिप्लाई देंगे मिलते हैं एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद

Computer Glass से जुड़े सवाल जवाब

क्या Anti Glare Glass और Computer Glass एक ही होते हैं?

नहीं Anti Glare Glass और Computer Glass दोनों अलग ग्लास होते हैं

कोई भी Anti Glare Glass का उपयोग कर सकता है?

हाँ सभी बच्चे बुडे Anti Glare Glass का उपयोग कर सकते हैं।

Kya Anti Glare Glass UV Protected Hote Hai ?

Anti Glare Glass UV Protected नहीं होते हैं इनका उपयोग नार्मल ग्लास की तरह किया जाता है Blue Cut Lens ही UV Protected होते हैं।

Previous articleAirtel Customer Care Se Baat Karne Ke Liye Number एयरटेल कस्टमर केयर
Next articleLaptop Kaise Chalayen Chalate Hai In Hindi लैपटॉप कैसे चलाते है
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here