Anti Glare Glass kya hota hai Hindi किसी ने सच ही कहा है की आँखे है तो जहानं है बिन आँखों के सब कब्रिस्तान है आज की पोस्ट में आपको बहुत ही अछि जानकारी मिलने वाली है पूरी पोस्ट पढोगे तो यहाँ से आज कुछ नया सिख कर जाओगे और आपने जीवन में अमल भी करोगे |
दोस्तों से जिसको आज के टाइम में नंबर वाला चश्मा लगा है वह ज्यादातर Anti glare Glass Hindi का उपयोग करते हैं आपको हर प्रकार के चश्मे में एंटी ग्लेयर ग्लास देखने को मिल जाएगा क्योंकि इस गिलास में Anti Glare Coating होती है |
जिससे बहुत ज्यादा रोशनी को आपकी आंखों तक जाने से रोका जा सकता है और आपको Anti Glare Coating होने से visual view भी बहुत अच्छा नजर आता है जिससे हमारी आंखों काफी हद तक सुरक्षित हो जाती है |
दोस्तों अगर बहुत तेज रोशनी हमारी आंखों में सीधी जाएगी तो हमारी आंखें खराब होने की समस्या आ सकती है आइए जानते हैं Anti Glare Glass Kya Hai और इसका उपयोग कब करना चाहिए |
Contents
- 1 एंटी ग्लेयर ग्लास क्या है Anti Glare Glass Kya Hota Hai
- 2 एंटी ग्लेयर ग्लास का उपयोग कब करें
- 3 Anti Glare Glasses ke Fayde
- 4 एंटी ग्लेयर ग्लास लगाने के नुकसान
- 5 एंटी ग्लेयर ग्लास कहां से खरीदे हैं
- 6 Anti Glare Glass का उपयोग कैसे करें
- 7 क्या एंटी ग्लेयर ग्लासेस और कंप्यूटर क्लास एक ही होते हैं
- 8 अंतिम शब्द
एंटी ग्लेयर ग्लास क्या है Anti Glare Glass Kya Hota Hai
दोस्तों anti-glare का मतलब होता है तेज प्रकाश को विरोध करना जैसे Glare का हिंदी अर्थ है तीर्व पर्काश Anti का अर्थ तो आप सभी को पता है विरोधी होता है |
यह ग्लास किसी भी डिवाइस से निकलने वाली तेज प्रकाश को फिल्टर करके आपकी आंखों तक सामान्य प्रकाश भेजता है जिससे आपकी आंखों पर जोर नहीं पड़ता और आपको क्लियर व्यू दिखाई देता है यह ग्लास भी एक चश्मे के सामान्य शीशे की तरह होते हैं पर
इन शीसो के ऊपर एक कोटिंग चढ़ाई गई होती है जिसे एंटी गलेयर कोटिंग कहते हैं जो हमारी आंखों तक आने वाले प्रकाश को फिल्टर करके भेजता है यानी सीधा नहीं आने देता इससे आपको और ज्यादा साफ दिखाई देता है क्योंकि आप ज्यादा प्रकाश में किसी भी चीज को साफ नहीं देख सकते |
आप एंटी ग्लेयर ग्लास का उपयोग करके ज्यादा तेज लाइट को भी फिल्टर करके और सब देख सकते हैं पर यह गिलास आपकी आंखों को यू विल लाइट से प्रोटेक्ट नहीं कर सकते या नहीं मोबाइल कंप्यूटर की स्क्रीन से निकलने वाली लाइट से नहीं बचा सकते अगर आप ब्लू लाइट कट लेंस के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट पढ़ें |
एंटी ग्लेयर ग्लास का उपयोग कब करें
जहां से आपको ज्यादा प्रकाश आता है वहां आपको antiglare ग्लास का उपयोग करना चाहिए जैसे आप मोबाइल फोन लैपटॉप कंप्यूटर चला रहे हैं फोन की डिस्प्ले यह स्क्रीन से ज्यादा प्रकाश निकल रहा है उनकी ब्राइटनेस ज्यादा है तो |
आप उन्हें देखते समय इन ग्लास का उपयोग कर सकते हैं इसके साथ ही अगर आप रात को ड्राइव कर रहे हो गाड़ी चला रहे हो और सामने से आ रही गाड़ियों की लाइट बहुत तेज होती है जो हमारी आंखों में पढ़ती है तो हमें कुछ समय के लिए चकाचौंध कर देती है |
इसलिए आपको रात को ड्राइवर करते समय इनका उपयोग करना चाहिए और आप आंखों से जुड़ी जानकारी और जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट पढ़ें American Academy of Ophthalmology
Anti Glare Glasses ke Fayde
Anti glare glasses benefits in hindi एंटी ग्लयेर ग्लास के फायदे
- Anti glare glass hindi मोबाइल लैपटॉप कम्पुटर पीसी की स्क्रीन से निकलने वाली तेज लाइट को रोकता है
- गलेयर ग्लास लगाने से हमारी आंखों पर जोर नहीं पड़ता
- यह ग्लास लगाने से आपको क्लियर ब्लू दिखाई देता है क्योंकि यह तेज प्रकाश को रोकता है
- इन ग्लास से एक अच्छा लुक मिलता है क्योंकि इन ग्लास में आपको हल्का सा ग्रीन कलर की साइनिंग दिखाई देती है
- आंखों को बहुत तेज प्रकाश से बचाया जा सकता है
एंटी ग्लेयर ग्लास लगाने के नुकसान
दोस्तों इन एंटी गलेयर ग्लास का यूज करने से कोई नुकसान नहीं होता पर कुछ लोगों का कहना है कि जब वह इन ग्लास का बना चश्मा लगाते हैं तो उनका सिर भारी हो जाता है मेरे हिसाब से ऐसा होना ना के बराबर है
एंटी ग्लेयर ग्लास कहां से खरीदे हैं
दोस्तों बात जब अपनी आंखों को बचाने की है तो आपको एक अच्छी कंपनी से ये ग्लास लेने चाहिए या यह आपके नजदीक के कोई भरोसेमंद दुकानदार है तो उस से खरीदें अगर आप गलत जगह से खरीदते हो तो और सस्ते गिलास खरीदते हो तो
आपको गलत ग्लास मिल जाता है और ग्लास पर एंटी ग्लेयर की कोटिंग भी होती है पर उसमें लगा मटेरियल हल्का होता है जिसके कारण आपकी आंखों को नुकसान पहुंचता है |
इन ग्लास को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं अगर ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो एक अच्छी कंपनी चुने भरोसे मंद वेबसाइट पर जाएं और वहां से खरीदें |
Anti Glare Glass का उपयोग कैसे करें
Antiglare glass का उपयोग आप एक नॉर्मल Glass की तरह कर सकते हो पर आपको कुछ ध्यान रखना है जैसे आप इन क्लास को किसी भी केमिकल से साफ नहीं करना है ऐसा करने से इनके ऊपर लगे anti glare coating हट सकती है
अगर आपको इन्हें साफ करना है तो सूती कपड़े या फिर कॉटन से साफ करें सादे पानी से धो सकते हैं और उपयोग में ना होने पर वापस इसे बॉक्स में संभाल कर रखें
क्या एंटी ग्लेयर ग्लासेस और कंप्यूटर क्लास एक ही होते हैं
Computer Glass और Antiglare Glass दोस्तों यह ग्लास देखने में तो एक जैसे होते हैं पर इन दोनों का काम अलग अलग है क्योंकि एंटी ग्लेयर ग्लास सिर्फ तेज प्रकाश को रोकता है और कंप्यूटर ग्लास बल्लू लाइट को रोकता है और
साथ में तेज प्रकाश को भी रोकता है कंप्यूटर क्लास में Blue Light Cut Glass में Antiglare Coating ब्लू लाइट एंटी ग्लेयर कोटिंग के साथ UV Protection भी होती है ज्यादा जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें
अंतिम शब्द
दोस्तों आखे हमारे लिए एक अनमोल रतन है हमें इन की देखभाल बहुत ही अच्छे तरीके से करनी चाहिए आपको आपनी आँखों के लिए लंस लेते समय कंजूसी नहीं बरतनी है आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट anti Glare Glass kya hota hai पसंद आई होगी अगर आपका इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं