Laptop Kaise Chalate Hai In Hindi आपने अभी-अभी लैपटॉप लिया है और आपको लैपटॉप के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है और आप लैपटॉप कैसे chalayen है लैपटॉप चलाना सीखना चाहते हैं तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरे ध्यान पूर्वक पढ़ना अगर आपने यह पोस्ट पूरा पढ़ लिया तो आप लगभग लैपटॉप चलाना सीख जाओगे
वैसे तो आप सबको पता ही है कि हमें कंप्यूटर चलाना सीखने या फिर लैपटॉप चलाना सीखने के लिए एक बेसिक कोर्स करना होता है इस कोर्स की फीस ₹3000 के आसपास हो जाती है और आपको यह कोर्स 3 महीनों में पूरा करना होता है तब जाकर आप एक लैपटॉप को आसानी से चला पाते हो |
दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको लैपटॉप के बारे में बेसिक इनफार्मेशन दूंगा कि आप किस प्रकार laptop kaise chalayen अपने लैपटॉप को आसानी से चला पाओगे और मुझे पूरी उम्मीद है कि आप अगले 15 या 20 मिनट के बाद आसानी से अपने लैपटॉप को चलाना सीख जाओगे |
Contents
- 1 लैपटॉप कैसे चलाते है Laptop Kaise Chalate Hai In Hindi
- 2 लैपटॉप में गाना कैसे चलाएं Laptop me gaane kaise chalate hai
- 3 लैपटॉप में वीडियो कैसे चलाते हैं Laptop me video kaise chalet hai
- 4 लैपटॉप में पेंट कैसे ओपन करें Laptop me paint kase open kare
- 5 लैपटॉप में कैलकुलेटर कैसे ओपन करें Laptop me calculator kaise open kare
- 6 लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाएं Laptop me internet kaise chalye
- 7 Final Words
लैपटॉप कैसे चलाते है Laptop Kaise Chalate Hai In Hindi
Laptop Kaise chalayen लैपटॉप कैसे चलाते है लैपटॉप चलाने से पहले कुछ बातें याद रखना यह आपको लैपटॉप चलाने में काफी सहायता करेगी मैं आपको बता देता हूं लैपटॉप के अंदर आपको टचपैड मिलती है आप इस टचपैड का उपयोग माउस की तरह कर सकते हैं जैसे आपको राइट क्लिक करना है
यह किसी पाथ को चुनना है या कोई फोल्डर ओपन करना है किसी भी प्रकार की वीडियो चलानी है या कोई भी गाना चलाना है किसी फाइल को कॉपी करना है तो आप टचपैड का उपयोग करोगे
टचपैड का उपयोग करने के लिए आपको टचपैड के अंदर राइट और लेफ्ट साइड में एक एक बटन दिखाई देगा यह बटन ठीक उसी प्रकार काम करेंगे जिस प्रकार आपके कंप्यूटर का माउस काम करता है
टचपैड में जो बीच में खाली जगह है आप उस पर उंगली फेर कर लैपटॉप की डिस्प्ले पर जो करसर (तीर का निसान) है आप उसको लैपटॉप की डिस्प्ले पर कहीं भी घुमा सकते हो चलिए आपको लैपटॉप चलाना सिखाते हैं laptop kaise chalayen
- सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप को चार्जिंग पर लगा लेना है
- अब आपको अपने लैपटॉप में पावर बटन को दबाना है
- पावर बटन दबाने के बाद आपका लैपटॉप 1 मिनट के बाद ऑन हो जाएगा अगर उसमें अपने पासवर्ड लगा रखा है तो आपको पासवर्ड लगा लेना है
- इस प्रकार आपका लैपटॉप चालू हो गया है
लैपटॉप में गाना कैसे चलाएं Laptop me gaane kaise chalate hai
अब आपको अपने लैपटॉप के अंदर कोई भी गाना चलाना है तो उसके लिए आपको अपने लैपटॉप में माय कंप्यूटर पर जाना होगा माय कंप्यूटर के आइकॉन पर दो बार क्लिक करना है तो आपके सामने आपके लैपटॉप के फोल्डर सीडी ओपन हो जाएंगे अब आपके जो भी गाने जिस फोल्डर में पड़े हैं
आपको उस फोल्डर के ऊपर दो बार फिर से क्लिक करना है तो आपका वह फोल्डर खुल जाएगा यहां पर जो कि आप का गाना पड़ा है उसको आप चलाना चाहते हैं आपको उस पर राइट क्लिक करके और लेफ्ट क्लिक कर देना है तो आप का गाना आपके लैपटॉप में चल जाएगा
लैपटॉप में वीडियो कैसे चलाते हैं Laptop me video kaise chalet hai
लैपटॉप में वीडियो चलाने के लिए पहले आपको अपने लैपटॉप के वीडियो फोल्डर में जाना होगा जहां पर आपके सभी वीडियो पड़ी है सबसे पहले आप अपने लैपटॉप में माय कंप्यूटर पर दो बार क्लिक करें अब आपके सामने आपके लैपटॉप के फोल्डर आ जाएंगे
अब आपको जिस फोल्डर में वीडियो पड़ी है उस फोल्डर को ओपन करना है उसके बाद आपके सामने जो वीडियो आ गई है आपको उस वीडियो पर फिर से 2 बार क्लिक कर देना है इस प्रकार आपकी वीडियो आपके लैपटॉप में चल जाएगी
लैपटॉप में पेंट कैसे ओपन करें Laptop me paint kase open kare
अगर आपको अपने लैपटॉप के अंदर कोई भी पिक्चर बनानी है यह किसी भी पिक्चर को एडिट करना है तो इसके लिए आपको पैंट की जरूरत पड़ती है पैंट को ओपन करने के लिए आपको अपने लैपटॉप में विंडो बटन को दबाना है अब आपके सामने सर्च पर आ जाएगा
आपको उस सर्च बार में पेंट लिखना है तो आपके सामने पैंट का एक होना जाएगा बाप को पेंट का एक उन पर क्लिक करना है इस प्रकार आपका पेंट आपके लैपटॉप में खुल जाएगा
लैपटॉप में कैलकुलेटर कैसे ओपन करें Laptop me calculator kaise open kare
अगर आप अपने लैपटॉप के अंदर केलकुलेटर ओपन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप में विंडो बटन दबाना है अब आपके सामने सर्च बार आ जाएगा आपको सर्च बार में केलकुलेटर लिखना है जब केलकुलेटर का आइकॉन आ जाए तो आपको उस पर क्लिक करना है तो आपका केलकुलेटर आपके लैपटॉप में ओपन हो जाएगा
लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाएं Laptop me internet kaise chalye
Laptop me net kaise chalate hai दोस्तों अगर आप अपने लैपटॉप के अंदर इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप को अपने मोबाइल की वाईफाई से जोड़ना होगा तब आपका लैपटॉप में इंटरनेट चल पाएगा
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की हॉटस्पॉट ओपन कर लेनी है उसके बाद लैपटॉप की राइट साइड कॉर्नर पर बिल्कुल नहीं चाहिए टास्कबार दिखाई देंगे वहां पर आपको इंटरनेट आईकॉन पर क्लिक करना है यहां पर आपके मोबाइल फोन की hotspot का नाम आ गया है
आपको उस पर क्लिक करना है और कनेक्ट पर क्लिक कर देना है अब आपका लैपटॉप इंटरनेट से जुड़ गया है अब आपको अपने लैपटॉप के अंदर क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है जैसे ही आपका क्रोम ब्राउज़र ओपन होगा वहां पर आपको गूगल दिखाई दे जाएगा अब आप गूगल के अंदर कुछ भी सर्च करना है वह कर सकते हैं
अगर आप लैपटॉप चलाने के बारे में और ज्यादा सीखना चाहते हैं तो laptop kaise chalayen आप हमारी यह वीडियो देख लीजिए आपको इस वीडियो में लैपटॉप चलाने के बारे में सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी हमारे यूट्यूब चैनल पर लैपटॉप चलाना सिखाने के लिए बहुत सारी वीडियो है आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए और आपको हर रोज नई वीडियो देखने को मिल जाएगी
Final Words
दोस्तो आशा करता हूं आज आपने इस Laptop Kaise Chalate Hai In Hindi लैपटॉप कैसे चलाते है पोस्ट में लैपटॉप चलाना सीख लिया होगा अगर आपका इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल है या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और आप लैपटॉप के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर दीजिए हम आपको कुछ नया सिखाने की कोशिश करेंगे मिलते हैं एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |