Bootable Pendrive Kaise Banaye पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाएं 2023

0

Bootable Pendrive Kaise Banaye दोस्तों आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के अंदर Windows डालनी है तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक बूटेबल पेनड्राइव बनानी होगी बूटेबल पेनड्राइव कैसे बनाई जाती है इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप समझाएंगे |

आज से कुछ साल पहले अगर लैपटॉप या कंप्यूटर में Windows डालने होती थी तब हम लैपटॉप या कंप्यूटर में DVD राइटर का उपयोग करके CD से विंडो डालते थे पर दोस्तों आज के समय में आपको अपने लैपटॉप कंप्यूटर के अंदर CD सीडी डालकर विंडो करने की जरूरत नहीं है |

क्योंकि इस टेक्नोलॉजी के दौर में बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर आ गए हैं जिनकी मदद से अगर आपके पास एक 8GB या 10 जी बी की पेनड्राइव है तो आप पेनड्राइव में अपने विंडो की फाइलें stup डालकर उसे बूटेबल बनाकर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के अंदर आसानी से विंडो कर सकते हैं |

दोस्तों ऐसा करना बहुत ही आसान है आपको ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट का समय लगेगा आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के अंदर आसानी से विंडोज इंस्टॉल हो जाएगी पर शर्त यह है कि आपको एक Bootable Pendrive बूटेबल पेनड्राइव बनानी आनी चाहिए तो चलिए सीखते हैं दोस्तों कैसे आप अपने पेन ड्राइव को बूटेबल पेनड्राइव बना सकते हैं |

bootable pendrive kaise banaye

MS Office Kaise Download Kare Free Microsoft

Bootable Pendrive Kaise Banaye

आपको सबसे पहले बूटेबल पेनड्राइव बनाने से पहले आपके पास विंडोज 7 विंडोज 8 विंडोज विंडोज 11 में से किसी भी विंडोज की ISO फाइल होनी चाहिए उसके बाद ही आप अपने पेन ड्राइव को Bootable Pendrive बूटेबल पेनड्राइव बना सकते हो दोस्तों बूटेबल पेनड्राइव का मतलब यह होता है कि आपकी पेनड्राइव के अंदर विंडोज की फाइल stup डालना उसी को ही बूटेबल पेनड्राइव बोलते हैं |

अगर आपने अभी तक विंडोज की फाइलें डाउनलोड नहीं की है तो इसके लिए मैंने एक अलग से पोस्ट लिखी हुई है आपको कौन सी original विंडो डाउनलोड करनी है बिलकुल फ्री मैं आप इनमें से पोस्ट पढ़कर सबसे पहले अपने विंडोज की फाइलें डाउनलोड कर लीजिए उसके बाद हम बूटेबल पेनड्राइव बनाएंगे |

Windows 10 Kaise Download Karen
Windows 11 ISO File Kaise Download Karen
Windows 7 Kaise Download Karen Laptop Computer Pc

दोस्तों बूटेबल पेनड्राइव बनाने से पहले अपने पेनड्राइव की रिक्वायरमेंट जान लीजिए दोस्तो आप को बूटेबल पेनड्राइव बनाने के लिए कम से कम 8GB कि आपके पास पेनड्राइव होनी चाहिए तभी आप उस पेन ड्राइव को Bootable Pendrive  बना सकते हो

अगर आपके पास 2gb 4gb 8gb पेनड्राइव है तो आप उसे बूटेबल पेनड्राइव नहीं बना सकते क्योंकि विंडोज की कोई भी फाइल 5gb से कम नहीं है अगर आप अपने 6GB की पेन ड्राइव के अंदर विंडोज की फाइलें डालोगे तो वह उसमें रीड एंड राइट नहीं होगी इसलिए सबसे पहले आपके पास कम से कम आठ जी बी की पेनड्राइव होनी चाहिए |

अब दोस्तों आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडोज की फाइलें डाउनलोड हो गई है तो आप नीचे दिए गए स्टेप के द्वारा आसानी से अपनी पेन ड्राइव को Bootable Pendrive बूटेबल पेनड्राइव बना पाएंगे |

How To Make Bootable Pendrive

दोस्तों बूटेबल पेनड्राइव बनाने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी वह सॉफ्टवेयर की मदद से आप आसानी से अपने किसी भी पेन ड्राइव को बूटेबल पेनड्राइव बना सकते हो इसके साथ ही दोस्तों एक बात और बता देता हूं अगर आप अपने Bootable Pendrive बूटेबल पेनड्राइव को कभी भी फॉर्मेट मत करना क्योंकि ऐसा करने से आपकी पेनड्राइव खराब हो सकती है

बूटेबल पेनड्राइव को फॉर्मेट करने का एक आसान तरीका है इसके बारे में मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाई हुई है आप उस वीडियो को देखकर अपनी बूटेबल पेन ड्राइव को फॉर्मेट करिए ताकि आपकी पेनड्राइव बिलकुल सेफ रहे अगर आप सीधा फॉर्मेट कर देते हैं तो इससे आपकी पेनड्राइव खराब भी हो सकती है और आपकी पेनड्राइव का स्पेस कम भी हो सकता है चलिए जानते हैं आप अपनी पेन ड्राइव को Bootable Pendrive बूटेबल पेनड्राइव कैसे बनाएंगे |

जैसा कि दोस्तों मैंने आपको ऊपर बताया है कि बूटेबल पेनड्राइव बनाने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी आप उस सॉफ्टवेयर की मदद से अपनी पेन ड्राइव को बूटेबल बना सकते हैं |

  • सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लेना है |
  • अब आपको गूगल में Rufus Download यह लिखकर सर्च करना है |
  • आपके सामने इस सॉफ्टवेयर की वेबसाइट का पहला लिंक आएगा उस पर क्लिक करें या फिर आप यहां क्लिक कर सकते हैं |
  • यह सॉफ्टवेयर 2 या 3 एमबी का है जो कुछ ही सेकंड में आपके लैपटॉप पर कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगा |
  • सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद आपको इसको run as administrator करना है |
  • जैसे ही आप run as administrator करोगे आप का सॉफ्टवेयर ओपन हो जाएगा |
  • अब आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में वह पेनड्राइव लगा लेनी है जिसके अंदर आपको विंडो डालनी है या जिस पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना है |
  • इस सॉफ्टवेयर के अंदर आपके बूटेबल पेनड्राइव सबसे पहले ऊपर ऑटोमेटिक सिलेक्ट हो जाएगी |
  • अब आपको दूसरे कॉल में अपने विंडोज की आईएसओ फाइल को सेलेक्ट करना है |
  • इसके बाद आपको सभी ऑप्शन को वैसे के वैसे रखना है और नीचे Start स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप Start स्टार्ट बटन पर क्लिक करोगे तो आपकी पेनड्राइव फॉर्मेट होने के बाद ऑटोमेटिक बूटेबल बनने लगेगी |
  • आपकी पेनड्राइव बूटेबल बनने में 10 मिनट लग सकते हैं |

दोस्तों इस प्रकार से आप अपने पेन ड्राइव को Bootable Pendrive बूटेबल पेनड्राइव बना सकते हैं हमने आपके लिए एक वीडियो भी बनाया है जिस वीडियो के अंदर हमने आपको दिखाया है कि आप अपने पेन ड्राइव को बूटेबल पेनड्राइव कैसे बना सकते हैं आप नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं |

अंतिम शब्द

आशा करता हूं दोस्तों Bootable Pendrive Kaise Banaye इस पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से अपने किसी भी पेन ड्राइव को बूटेबल पेनड्राइव बनाना सीख गए होंगे दोस्तों मैं हमेशा बूटेबल पेनड्राइव की मदद से ही अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो इंस्टॉल करता हूं और मैं इस सॉफ्टवेयर की मदद से ही अपनी पेन ड्राइव को बूटेबल पेनड्राइव बनाता हूं

अगर आपको अपने पेनड्राइव बूटेबल पेनड्राइव बनाते समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी समस्या का हल अवश्य करेंगे मिलते हैं तो उसको एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |

पेनड्राइव बूट करने योग्य कैसे करें

आप अपनी पेन ड्राइव को बूट करने योग्य बनाना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक rufus सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी जिसकी मदद से आप अपने किसी भी पेन ड्राइव को बूटेबल पेनड्राइव बना सकते हो दोस्तों बूट करने योग्य के पेनड्राइव बनाना बहुत ही आसान  है

rufus का उपयोग करके बूट कैसे करें

दोस्तों आप rufus की मदद से अपने पेन ड्राइव को बूटेबल पेनड्राइव बनाना चाहते हो तो इसके लिए मैंने इस पोस्ट में पूरा अच्छे तरीके से सुंदर समझाया है साथ ही वीडियो बनाकर भी बताया है आप रोप्स की मदद से किस प्रकार किसी भी पेन ड्राइव को बूटेबल पेनड्राइव कैसे बना सकते हैं यहां क्लिक करके पढ़ें

बूट करने योग्य यूएसबी ड्राइव क्या है?

किसी भी usb यूएसबी ड्राइव जिसका साइज कम से कम 8GB है उसके अंदर विंडो की आईएसओ फाइल का सेटअप डालना ही बूट योग्य यूएसबी बनाना होता है जिसे हम बूटेबल पेनड्राइव भी बोलते हैं अगर आप को बूटेबल पेनड्राइव बनाए बनानी है और अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के अंदर विंडोज को इंस्टॉल करना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं

मैं पेनड्राइव से विंडोज 10 में कैसे बूट करूं?

दोस्तों आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज 10 को बूट करना है यानी कि इंस्टॉल करना है तो इसके लिए आपको एक पेन ड्राइव को बूटेबल पेनड्राइव बनाना होगा सबसे पहले आपके पास कम से कम आठ जी बी की पेनड्राइव होने चाहिए उसके बाद आपके पास विंडो टेन की आईएसओ फाइल होनी चाहिए अब उस फाइल को पेनड्राइव के अंदर डालने के लिए आपको rufus सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी जिसकी मदद से आप अपने पेन ड्राइव को बूटेबल पेनड्राइव बनाओगे और उसकी मदद से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के अंदर विंडो टेन को इंस्टॉल कर पाओगे मैंने इस पोस्ट में आपको वीडियो और पोस्ट के माध्यम से समझाया है आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के अंदर windows10 को आसानी से इंस्टॉल कर पाओगे बूटेबल पेनड्राइव की मदद से

Previous articleWindows Kaise Download Kare Microsoft विंडोज़ कैसे डाउनलोड करे
Next articleVoter ID Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें 2023
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here