ATM Card Kaise Banaye Debit Card एटीएम कैसे बनाये

ATM Card Kaise Banaye दोस्तों आप अपने लिए Debit Card बनवाना चाहते हैं या एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में मैं आपको बेहतरीन जानकारी देने वाला हूं कि किस प्रकार आप अपने लिए डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड बनवा सकते हैं |

ATM Kaise Banaye सबसे पहले तो आपके लिए ये जानना जरुरी है दोस्तों डेबिट कार्ड को ही एटीएम कार्ड बोलते हैं |

जब हम बैंक में खाता खुलवाते हैं तो बैंक हमें एक कार्ड देता है जिस कार्ड की मदद से हम atm मशीन में जाकर पैसे निकाल सकते हैं तो उसे atm card या डेबिट कार्ड बोला जाता है तो चलिए जानते हैं कि आप अपने लिए एक नया डेबिट कार्ड कैसे बनवा सकते हैं |

ATM Card Kaise Banaye

एटीएम कार्ड कैसे बनाये ATM Card Kaise Banaye

डेबिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपका किसी भी बैंक में खाता होना चाहिए तभी आप अपने लिए एक डेबिट कार्ड बनवा सकते हैं debit card, ATM card बनवाना कोई मुश्किल नहीं है

बस आप मेरे बताए गए नियम फॉलो करोगे तो आप अपने लिए आसानी से अपना एटीएम कार्ड बनवा सकते हैं |

ATM Kaise Banaye डेबिट कार्ड बनवाने के 3 तरीके हैं आप तीनों में से किसी एक तरीके को अपना लेना आपका बैंक का डेबिट कार्ड बन जाएगा |

  1. एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना
  2. एटीएम कार्ड ऑफलाइन अप्लाई करना
  3. बैंक कस्टमर केयर पर कॉल करके अपने लिए एटीएम कार्ड बनवाना

दोस्तों आप डेबिट कार्ड ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं और ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं और बैंक कस्टमर केयर को कॉल करके भी बनवा सकते हैं |

डेबिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ATM Debit Card Kaise Banaye

यह तरीका सबसे आसान और सरल है इसके लिए आपको कोई डाक्यूमेंट्स देने की जरूरत नहीं है बस आपको थोड़ी इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए तो आप आसानी से यह काम कर पाओगे |

दोस्त आप debit card ऑनलाइन अप्लाई करना बहुत आसान है बस आपके पास अपने बैंक की नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग होने चाहिए उसकी मदद से आप आसानी से अपने लिए एक नया डेबिट कार्ड बनवा सकते हैं |

इसके लिए मैंने एक अलग से पोस्ट लिख रखी है आप उस पोस्ट को पढ़कर भी अपने लिए एक नया डेबिट कार्ड बनवा सकते हैं |

बैंक में जाकर एटीएम कार्ड ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें

अगर आप एटीएम कार्ड के लिए ऑफ लाइन अप्लाई करना चाहते हैं इसके लिए आपको अपने बैंक की शाखा में जाना होगा वहां जाकर आपको एक एप्लीकेशन लिख कर देनी होगी जैसे ही बैंक उस एप्लीकेशन को जमा कर लेगा

तो आपको अगले कुछ मिनटों में आपके खाते का एटीएम कार्ड दे दिया जाएगा कई बैंकों में एटीएम कार्ड घर के एड्रेस पर आता है तो आपको अगले 1 हफ्ते के अंदर आपके घर के एड्रेस पर एटीएम कार्ड मिल जाएगा तो बैंक में ऑफलाइन एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करते हैं उसके लिए मैंने

एक अलग से पोस्ट लिख रखी है आप उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं और आसानी से अपने लिए डेबिट कार्ड बनवा सकते हैं | एटीएम के लिए एप्लीकेशन

बैंक कस्टमर केयर से बात करके डेबिट कार्ड कैसे बनवाएं

दोस्तों सबसे पहले आपका जिस बैंक में खाता है आपको उस बैंक के कस्टमर केयर नंबर का पता लगाना होगा और उस नंबर पर आपको कॉल करना होगा कॉल करने के बाद बैंक कस्टमर केयर को अपने बारे में पूरी जानकारी देनी होगी

अपना खाता नंबर बताना होगा अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बताना होगा और अपनी जन्मतिथि बतानी होगी इसके साथ ही आपने जब खाता खुलवाया था तो खाते में नॉमिनी किसको बनाया था

उसके बारे में जानकारी देनी होगी फिर बैंक कस्टमर केयर वाले आपके लिए डेबिट कार्ड बना देंगे वह अगले 10 से 15 दिनों के अंदर आपके घर पर आ जाएगा |

All Bank Customer Care Number :

Bank NameCustomer Care Number
PNB Bank Number18001802222
Bank of Baroda Number18001024455
SBI Help Number18004253800
HDFC Helpline Number011 61606161 / 18602676161
ICICI Bank Number9017667777
RBL Bank Number022 6115 6300
Axis Bank Helpline Number1-860-419-5555
Canara Bank Helpline Number18004250018
Kotak Mahindra Bank1860 266 2666
Indusind Bank Number18602677777

एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

दोस्तों जैसा मेने आपको ऊपर बताया है की एटीएम कार्ड तब मिलता है जब आपका बैंक में अकाउंट होता है और बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास पैन कार्ड आधार कार्ड ये डॉक्यूमेंट होने चाहिए और

ये सब कागजात जब बनते है जब आपकी उम्र 18 साल की होती है यानि आपका बैंक में खाता तब खुलेगा जब आप 18 साल के हो चुके होगे फिर आप एटीएम कार्ड ले पाओगे

आसन शबदो में बताता हु एटीएम कार्ड लेने के लिए 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए |

अंतिम शब्द

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि ATM Kaise Banaye Debit card kaise banaye आप किस प्रकार अपने लिए डेबिट कार्ड ATM Card बनवा सकते हैं दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना और

आपका एटीएम डेबिट कार्ड के बारे में कोई किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपको जल्द से जल्दी रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे धन्यवाद |

एटीएम कार्ड कितनी उम्र होनी चाहिए?

एटीएम कार्ड लेने के लिए 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए |

एसबीआई एटीएम फॉर्म कैसे भरें?

एसबीआई एटीएम फॉर्म भरने के लिए जरुरी दोकोमेंट होने चाहिए जैसे बैंक पासबुक, खाता नंबर, अपना आईडी प्रूफ, पैन कार्ड नंबर फिर आप ये सभी जानकर उस फॉर्म में भर सकते हो |

एटीएम कैसे बनवाए?

एटीएम आप तीन पारकर से बनवा सकते हो ऑनलाइन, ऑफलाइन, फोन बैंकिंग के द्वारा |

नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

नया एटीएम कार्ड लेने के लिए आपको आपनी बैंक शाखा में एप्लीकेशन लिख कर जमा करवानी होगी |

krrish Inkhiya

Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

Related Post

State Bank Balance check number स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर

Aadhar Number Se Bank Balance Check आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

Bank Ka Balance Check Karne Ka Number

Leave a Comment