ATM Card Number Kaise Pata Kare एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे आप अपने एटीएम कार्ड का नंबर किस प्रकार पता कर सकते हो how to find atm card number यह जानना चाहते हो तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़ना मैं आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी दूंगा कि आपका एटीएम नंबर कहां से पता कर सकते हो |
दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको वो सभी तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने एटीएम कार्ड का नंबर जान सकते हैं दोस्तों एटीएम कार्ड का नंबर पता लगाना बहुत ही आसान है |
अगर आपके एटीएम कार्ड का नंबर साफ हो गया है मिट गया है तो ऐसे मैं आपको एक नया एटीएम लेना चाहिए अपने बैंक से क्योंकि हमें एटीएम कार्ड नंबर की जरूरत बहुत बार पड़ने वाली है
चलिए जानते हैं दोस्तों आप अपने एटीएम कार्ड का नंबर किस किस प्रकार से पता लगा सकते हैं इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ोगे तो आप भी अपने एटीएम कार्ड का नंबर जान पाओगे |
Contents
एटीएम कार्ड नंबर की कब जरूरत पड़ती है
हमें एटीएम कार्ड के नंबर की जरूरत कब पड़ती है तो दोस्तों हमें एटीएम कार्ड के नंबर की जरूरत ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पड़ती है जब भी हम किसी वेबसाइट से ऑनलाइन कुछ खरीदते हैं तो वहां पर हमें कोई सामान खरीदने के लिए उनको पेमेंट करनी होती है
पेमेंट करते समय आपके एटीएम कार्ड का नंबर पूछा जाता है और उसके बाद आप के एटीएम का पिन पूछा जाता है और उसके बाद आपके एटीएम का सीवीसी नंबर पूछा जाता है |
उसके बाद हम आपने एटीएम से ऑनलाइन शोपिंग कर पाते है आगर आपके पास एटीएम है और आपको जानना है आपने एटीएम का नंबर क्या है तो आपको पूरी जानकारी मिलेगी यहाँ पर
जब हम Google Pay, Phonepe, या पेटीएम पर अपना अकाउंट बनाते हैं और वहां पर यूपीआई पिन जनरेट करना होता है तब हमें एटीएम कार्ड नंबर और एटीएम पिन और एटीएम सीबीसी नंबर की जरूरत पड़ती है |
क्या आप जानते है आप अपने एटीएम कार्ड से किसी को भी पैसे भेज या ट्रांसफर कर सकते हो आपने खाते से दुसरे खाते में एटीएम मशीन के द्वारा अगर जानना चाहते है तो ये पोस्ट पढ़े एटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें ATM Se Paise Kaise Transfer Kare
एटीएम कार्ड का नंबर पता लगाने के तरीके
दोस्तों अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता लगाने की 6 तरीके हैं आपको इनमें से जो भी आसान लगे आप उस तरीके का उपयोग करके अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता लगा सकते हैं |
- बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करके एटीएम कार्ड का नंबर पता लगा सकते हैं
- अपने एटीएम कार्ड के ऊपर लिखे हुए नंबर को देखकर अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता लगा सकते हैं
- बैंक शाखा में जाकर अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता लगा सकते हैं
- बैंक की ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके एटीएम कार्ड का नंबर पता लगा सकते हैं
- बैंक की नेट बैंकिंग का उपयोग करके एटीएम कार्ड का नंबर पता लगा सकते हैं
- डाक द्वारा आए एटीएम कार्ड के लिफाफे से अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता लगा सकते हैं |
इन सभी तरीकों में से जो भी तरीका आपको आसान लगता है आप उस तरीके का उपयोग कर सकते हैं अगर आपके पास आपका एटीएम कार्ड नहीं है तो आप नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं अपने बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं |
ATM Card Number Kaise Pata Kare एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे
एटीएम का नंबर पता लगाना कोई मुस्किल काम नहीं है अगर आपके पास में एटीएम कार्ड है तो उसे एक बार उठा लीजिये में आपको बताता हु नंबर
एटीएम पर तीन प्रकार के नंबर होते हैं तो मैं आपको इस पोस्ट में एटीएम के तीनों प्रकार के नंबरों के बारे में बताऊंगा |
- सबसे पहला नंबर होता है एटीएम कार्ड का नंबर |
- और दूसरा नंबर होता है एटीएम कार्ड का पिन नंबर |
- और तीसरा नंबर होता है एटीएम कार्ड का सीवीसी नंबर |
तो दोस्तों यह सभी नंबर आपके एटीएम कार्ड के ऊपर ही मिल जाएंगे बस एक आप का एटीएम का पिन है जो आपने एटीएम से जनरेट किया है या फिर आपके पास एक बैंक के द्वारा लेटर आया होगा जो आपको डाकिया देकर गया है उसके अंदर आपका एटीएम पिन होगा |
अपना एटीएम कार्ड नंबर कैसे देखे
आपके एटीएम का नंबर आप के एटीएम के सबसे ऊपर की साइड 16 अंकों में लिखा हुआ होगा जैसे आपको पिक्चर में दिखाई दे रहा है |
और आपके एटीएम का सीबीसी नंबर आपको एटीएम के पीछे वाली साइड 3 अंकों में लिखा हुआ दिखाई देगा जैसे आप पिक्चर में देख सकते हो |
अब आपका एटीएम पिन आपके पास नहीं है या फिर आपके पास नहीं आया है तो आप अपने बैंक में जाकर एटीएम पिन के लिए बोल सकते हो या फिर आप अपना एटीएम पिन एटीएम मशीन के द्वारा बना सकते हो
अगर आप एटीएम पिन बनाना चाहते हो तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़ें Naya ATM Chalu Kaise Kare नया एटीएम कैसे चालू करें आप आसानी से अपना एटीएम पिन बना पाओगे
और आपने एटीएम का पासवर्ड जानना चाहते है तो ये पोस्ट पढ़े ATM Ka Password Kaise Jane एटीएम का पासवर्ड कैसे जाने 3 तरीके
ATM Number Kaise Jane
आप अपने बैंक के एटीएम कार्ड का नंबर अपने बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करके भी पता लगा सकते हैं इसके लिए आपके पास आपकी बैंक की पासबुक आपका पैन कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर अपने डेट ऑफ बर्थ बैंक खाते से लिंक जीमेल आईडी और आपने अपने बैंक खाते में नॉमिनी किसे बनाया है यह जानकारी आपके पास होनी चाहिए
यह सभी डाक्यूमेंट्स लेने के बाद आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है और अपनी समस्या बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी को बतानी है बैंक अधिकारी आपकी आईडी वेरीफाई करने के लिए आपसे कुछ सवाल पूछेगा आपको उसके जवाब देने हैं जब आपकी आइडेंटी वेरीफाई हो जाएगी तब बैंक अधिकारी आपको आपका एटीएम कार्ड नंबर और एटीएम का सीवीसी नंबर बता देगा
मैं आपको यहां पर कुछ बैंकों के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर देने वाला हूं आप इन नंबरों का उपयोग कर सकते हैं अगर आपका बैंक खाता इनमें से किसी बैंक में है तो फिर भी आपकी सेफ्टी के लिए आपको एक बात का ध्यान रखना है आपको अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक बार अपने बैंक के टोल फ्री नंबर को जरूर चेक कर लेना है उसके बाद कॉल करना है |
बैंक का नाम | कस्टमर केयर नंबर |
ICICI Bank | 1800-1080 |
Punjab And Sindh Bank | 1800-419-8300 |
KOTAK MAHINDRA BANK | 1860-266-2666 |
YES BANK | 1800-1200 |
UCO BANK | 1800-103-0123 |
IDBI BANK | 1800-209-4324 |
Citi Bank | 1860-210-2484 |
Canara Bank | 1800-425-0018 |
Axis Bank | 1860-419-5555 |
Punjab National Bank | 1800-180-2222 |
HDFC Bank | 1800-202-6161 |
Bank OF India | 1800-103-1906 |
State Bank Of India | 1800-425-3800 |
Bank Of Baroda | 1800-258-44 55 |
Bank Of Maharastra | 1800-233-4526 |
Central Bank | 1800-110-001 |
ग़ुम या खोये हुवे एटीएम का नंबर कैसे पता लगाये
दोस्तों अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया है और आप उसका नंबर जानना कहते है तो इसके भी 3 तरीके है सबसे पहले तो में आपको कहना चाहुगा आगर आपका एटीएम कार्ड खो गया है तो उसे जल्दी से जल्दी बंद करवा दे ताकि आपका एटीएम कोई और उपयोग ना कर सके आपको आपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाना है तो ये पोस्ट पढ़े
दोस्तों अब बात करते है गुम हो चुके एटीएम कार्ड के नंबर जानने की
- आपके पास जब एटीएम आया था यानि जब आपको एटीएम मिला था तब उसके सैट एक लिफाफा के साथ एक पेपर था उस पर पर आपके एटीएम का नंबर लिखा है या फिर आपके पास आपके एटीएम की कोई फोटो है आपके फोन में तो उसे देख सकते हो
- दूसरा तरीका अगर आपके पास आपके बैंक की नेट बैंकिंग है तो लॉग इन करके आपने एटीएम का नंबर पता लगा सकते हो
- तीसरा और आखरी तरीका है आपने बैंक की शाखा में जा कर आप अपने एटीएम का नंबर पता लगा सकते हो
आपने खोये हुवे एटीएम कार्ड को बंद जरुर करवाए और आपने लिए एक नया एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हो तो ये पोस्ट आपकी पूरी सहायता करेगी जरुर पढ़े ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें 3 तरीके Online Atm Card Apply Kaise Kare
Final Words
दोस्तों आपने जान ATM Card Number Kaise Pata Kare एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे लिया होगा कि एटीएम कार्ड का नंबर क्या होता है और एटीएम कार्ड के नंबर कितने प्रकार के होते हैं अगर how to find atm card number पोस्ट पसंद आई है |
तो पोस्ट को शेयर करना और इस पोस्ट के बारे में अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जरुर उतर देगे मिलते है एक नए पोस्ट में धन्यवाद् |
अपना एटीएम कार्ड कैसे पता करें?
आपका एटीएम कार्ड बैंक के द्वारा डाक से भेजा जाता है आप बैंक से पता करने के बाद डाकिय से और पता कर ले
ATM कोड कैसे पता करें?
एटीएम कोड आप नया बना सकते है और साथ में बैंक में जा कर नया एटीएम कोड अप्लाई करवा सकते है
डेबिट एटीएम कार्ड नंबर क्या होता है?
हमारे एटीएम कार्ड पे जो अंको में डिजिट छपे होते है वही एटीएम कार्ड नंबर होता है
एटीएम नंबर कितने अंको का होता है?
एटीएम नंबर 16 सोलह अंक का होता है