Youtube Update Kaise Karen यूट्यूब अपडेट आज के समय में हर कोई यूट्यूब का इस्तेमाल करता है अगर हमें कुछ सीखना है तो हम जाकर यूट्यूब पर सर्च करते हैं और कुछ नया सीखते हैं |
इसके साथ ही अगर हमें कोई नई Movie का ट्रेलर रिलीज हुआ है देखने के लिए यूट्यूब पर जाते हैं अगर कोई नया Video Song रिलीज हुआ है तो उसके लिए भी हम Youtube पर जाकर देखते हैं आज के समय में यूट्यूब सबका चहिता ऐप बन गया है |
और दोस्तों ऐसे में अगर आप यूट्यूब को Update नहीं करते हो तो आप यूट्यूब के नए-नए फीचर मिस कर रहे हो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप किस प्रकार अपने यूट्यूब ऐप को अपडेट कर सकते हो |

Contents
यूट्यूब अपडेट करने से क्या फायदा होता है
दोस्तों अगर आप यूट्यूब का इस्तेमाल 1 दिन में 3 घंटे से ज्यादा करते हो या फिर आपका यूट्यूब पर चैनल है या आप यूट्यूब से शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड करते हो इसके अलावा आप युट्यूब का उपयोग किसी भी कारण से करते हो तो आपको अपने यूट्यूब एप्लीकेशन को अपडेट करते रहना चाहिए |
यूट्यूब एप्लीकेशन को अपडेट करने से आपको यूट्यूब के नए नए फीचर देखने को मिल जाते हैं और आपके मोबाइल फोन में यूट्यूब की सिक्योरिटी भी अपडेट हो जाती है |
यूट्यूब एप्लीकेशन अपडेट करने से हमारे हमारे पास किसी भी चैनल की नोटिफिकेशन बहुत जल्दी आने लगती है |
यूट्यूब एप्लीकेशन update करने से हमारे मोबाइल फोन में वायरस है या नहीं है पता लग जाता है अगर आपके फोन में वायरस होगा तो यूट्यूब अपडेट नहीं होगा और वायरस नहीं होगा तो यूट्यूब अपडेट हो जाएगा |
Youtube update करने से आपके पास वायरल वीडियो आने की संभावना बढ़ जाती है |
तो चलिए जानते हैं आप अपने यूट्यूब एप्लीकेशन को अपडेट कैसे करें |
Youtube se download kaise kare
Youtube Update Kaise Karen यूट्यूब अपडेट कैसे करें
दोस्तों अगर आप मोबाइल फोन में ऑटो अपडेट सेटिंग ऑन रखे हो तो आपका मोबाइल फोन में जितने भी एप्लीकेशन है वह सभी की सभी ऑटोमेटिक अपडेट होती रहेगी जब भी किसी नई एप्लीकेशन का अपडेट आएगा अगर आपका ऑटो अपडेट इनेबल नहीं है तो उसे भी आप इनेबल कर सकते हैं |
यूट्यूब अपडेट Youtube को मैनुअली अपडेट करने के लिए आपको नीचे बताए गए नियम फॉलो करने होंगे |
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन कि play store प्ले स्टोर में जाना है |
- अब आपको प्ले स्टोर में ऊपर सर्च पर दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
- सर्च बारे में यूट्यूब लिखकर सर्च करें |
- यूट्यूब की एप्लीकेशन आ जाएगी उस पर क्लिक करें |
- यहाँ पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे uninstall अपडेट और update |
- अगर आपका यूट्यूब ऐप अपडेट नहीं होगा तो आपको update ग्रीन कलर में दिखाई देगा |
- यूट्यूब एप्लीकेशन अपडेट होगा तो आपको वहां पर ओपन का बटन दिखाई देगा |
- आपका यहां पर अपडेट का बटन दिखाई दे रहा है तो आपको अपडेट पर क्लिक करना है |
- और कुछ ही समय में आपका यूट्यूब एप्लीकेशन अपडेट हो जाएगा |
कितना आसान है यूट्यूब एप्लीकेशन को अपडेट करना आशा करता हूं इस पोस्ट की मदद से अपने सीख लिया होगा अपने यूट्यूब ऐप को अपडेट करना |
- ये भी पढ़े : Din Raat Kaise Hota Hai दिन और रात कैसे होते हैं
अंतिम शब्द :
हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट यूट्यूब अपडेट Youtube Update Kaise Karen आपको अच्छी लगी और इस पोस्ट के मदद से आपने कुछ नया सीखा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करिए अगर आपका यूट्यूब ऐप अपडेट नहीं होता है या किसी प्रकार का एरर आ रहता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे |