Play Store Kaise Download Karte Hain दोस्तों आपके मोबाइल फोन से प्ले स्टोर एप गायब हो गया है या फिर डिलीट हो गया है तो आप प्ले स्टोर को दोबारा कैसे डाउनलोड करोगे आज इस पोस्ट में मैं आपको इसका तरीका बताने वाला हूं
मोबाइल फोन से Play Store का गायब हो जाना या डिलीट हो जाना एक आम बात है इसका कारण यह होता है कि हम फोन में से किसी एप्लीकेशन को डिलीट कर रहे होते हैं तो
हमारा एकदम से प्ले स्टोर डिलीट हो जाता है और उसके बाद हम अपने मोबाइल फोन में Play Store को खोल नहीं पाते हैं और ना ही उसे जल्दी से Download कर पाते हैं तो चलिए आज इस पोस्ट में जानते हैं कि आप अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करोगे |
play store kaise download karen,प्ले स्टोर इनस्टॉल,प्ले स्टोर डाउनलोड करना है कैसे करे,मुझे प्ले स्टोर डाउनलोड करना है,प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें प्ले स्टोर
Contents
प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करे Play Store Kaise Download Karte Hain
दोस्तों मैं आपको एक बात बता देता हूं मोबाइल फोन में प्ले स्टोर कभी डिलीट नहीं होता अगर आपके मोबाइल फोन से प्ले स्टोर डिलीट हो जाएगा तो आपका मोबाइल फोन काम ही नहीं करेगा
क्योंकि प्ले स्टोर की बदौलत ही सभी एप्लीकेशन हमारे मोबाइल फोन में काम करती है तो चलिए जानते हैं उसका गायब होने का कारण क्या होता है |
प्ले स्टोर का मोबाइल फोन से गायब होने का कारण यह है कि आपने प्ले स्टोर पर क्लिक करके उसे डिसएबल कर दिया है इनेबल होने पर यह हमें दिखाई देता है और डिसएबल होने पर यह हमारे मोबाइल फोन से गायब हो जाता है पर
काम यह करता रहता है हमें इससे नुकसान यही होता है कि हम कोई भी नया ऐप को बगैर प्ले स्टोर ऐप के अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड नहीं कर पाते तो इसके लिए हमें प्ले स्टोर की ही जरूरत पड़ती है |
प्ले स्टोर इनेबल कैसे करे Download Play store
तो दोस्तों प्ले स्टोर आपके मोबाइल फोन से गायब है तो उसे इनेबल करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होगे आसानी से आपका प्ले स्टोर इनेबल हो जायेगा |
एक बात और जान लीजिए दोस्तों आपके पास चाहे किसी कंपनी का मोबाइल फोन है यह तरीका सभी मोबाइल फोन कंपनी में काम करेगा |
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की Settings सेटिंग में जाना है
- अब आपको यहां पर Application and Permissions एप्लीकेशन मैनेजमेंट या Apps का icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
- अब आपको यहां पर App Manager ऐप मैनेजर या App list ऐप लिस्ट का ऑप्शन आपके सामने आएगा आपको उस पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपके मोबाइल फोन के सभी App एप्लीकेशन दिखाई देने लग जाएंगे |
- अब आपको यहां पर प्ले स्टोर के आइकॉन पर क्लिक करना है |
- जैसे या प्ले स्टोर पर क्लिक करोगे तो आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक Force Stop और Enable
- आपको यहां Enable पर क्लिक करना है
- जैसे ही आप Enable पर क्लिक करोगे तो आपके मोबाइल फोन में दोबारा से प्ले स्टोर ऐप आ जाएगा Download हो जायेगा |
दोस्तों कितना आसान है अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर को दोबारा डाउनलोड करना अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है तो आप हमारी यह वीडियो देख सकते हैं जिसमें आपको अच्छे से बताए गए हैं |
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों आज आपने इस Play Store Kaise Download Karte Hain पोस्ट में कुछ नया सीखा और यह जानकारी आपको पसंद आई है और इस पोस्ट के माध्यम से आपको कुछ नया सीखने को मिला है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करिए और इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल यह सुझाव है आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद |