Instagram Update Kaise Karen इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट कैसे करें

0

Instagram Update Kaise Karen इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट कैसे करें दोस्तों आज के समय में हर कोई इंस्टाग्राम का उपयोग करता है क्योंकि आपको इंस्टाग्राम पर बहुत ही अच्छी अच्छी वीडियो reel देखने को मिलती है

जब से भारत में टिक टॉक बंद हुआ है उसके बाद इंस्टाग्राम पर बहुत अधिक मात्रा में reel बनने लगी है और जितने भी टिकटोक यूजर थे सभी इंस्टाग्राम पर शिफ्ट हो गए हैं |

हम पूरा दिन है इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं और अगर हमने अपने इंस्टाग्राम एप को अपडेट नहीं किया है तो हम इंस्टाग्राम के बहुत सारे फीचर मिस कर रहे हैं

क्योंकि इंस्टाग्राम आए दिन नए-नए फीचर लेकर आता रहता है जिसका पता हर एक यूजर को नहीं लगता तो चलिए जानते हैं वह फीचर कौन-कौन से हैं और हम अपने इंस्टाग्राम को अपडेट कैसे करें |

Instagram Update Kaise Karen

इंस्टाग्राम अपडेट कैसे करें Instagram Update Kaise Karen

दोस्तों सबसे पहले थोड़ा जान लीजिए कि इंस्टाग्राम अपडेट करने से हमें क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं

अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं और आप इंस्टाग्राम पर आए दिन कोई फोटो पोस्ट करते हैं या instagram reel बनाकर डालते हैं या अपने वीडियो शेयर करते हैं और आप की वीडियो वायरल नहीं हो रही और आपके फॉलोवर नहीं बढ़ रहे या फिर आप की पोस्ट या डाली गई विडियो यह वीडियो पर लाइक नहीं आ रहे इसका कारण है आपका इंस्टाग्राम एप अपडेट नहीं है |

इंस्टाग्राम एप update करने के बाद आपके मोबाइल फोन के इंस्टाग्राम ऐप में बहुत सारे फीचर इनेबल हो जाते हैं जो इंस्टाग्राम कंपनी ने अभी हाल ही में लॉन्च किए हैं |

नई पिक्चर और नए स्टाइल आने से आपकी कोई भी पोस्ट वायरल होने का चांस बढ़ जाता है |

और इसके साथ ही अगर आप अपने इंस्टाग्राम एप को समय-समय पर update करते रहोगे तो आपके मोबाइल फोन में सिक्योरिटी बनी रहेगी और आपके इन्स्ताग्राम आईडी हैक भी नहीं होगी |

समय समय पर अगर हम आपने मोबाइल के सभी अप्प अपडेट रखते है तो हमारा मोबाइल कभी भी हेकर के हाथ नहीं लगेगा मतलब हेकर कभी भी हेक नहीं कर पायेगा

इन्स्ताग्राम ऐप को अपडेट कैसे करें Instagram App Update Kaise Kare

दोस्तों इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करना बिल्कुल आसान है आपको कोई ज्यादा टेक्निकल काम करने की जरूरत नहीं है मेरे द्वारा बताए गए नियम फॉलो करिए आपका इंस्टाग्राम एप अपडेट हो जाएगा |

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Play Store प्ले स्टोर ओपन करना है |
  2. अब आपको प्ले स्टोर में सबसे ऊपर की तरफ सर्च बार दिखाई देगा आपको उस पर click करना है |
  3. सर्च बार में instagram इंस्टाग्राम टाइप करें |
  4. आपके सामने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन आ जाएगी |
  5. जैसे ही आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन पर क्लिक करोगी तो आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे Uninstall और Update
  6. ध्यान रहे अगर आपका इंस्टाग्राम एप अपडेट है तो आपके सामने अपडेट की जगह Open बटन लिखा आएगा |
  7. अब आपके सामने update बटन है आप उस पर टिक करके अपने इंस्टाग्राम एप को अपडेट कर सकते हैं |
  8. Instagram एप अपडेट होने के बाद आपके इंस्टाग्राम ऐप में नए फीचर में आप शामिल हो जाएंगे |

दोस्तों इस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन के किसी भी एप्लीकेशन है अपडेट करना चाहते हो तो ठीक इसी प्रकार से sabi आप सभी एप्लीकेशन को अपडेट कर सकते हो |

अंतिम शब्द :

हमारी इस पोस्ट से Instagram Update Kaise Karen आज आपने कुछ नया सीखा और आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं

अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तब भी आप कमेंट से हमें पूछ सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |

Previous articleYoutube Update Kaise Karen एक क्लिक में करे यूट्यूब अपडेट
Next articleGoogle Pay Account Name Change गूगल पे अकाउंट नाम कैसे चेंज करें
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here