Vivo me app lock kaise lagaye दोस्तों आपने अभी-अभी विवो का मोबाइल फोन लिया है और आप अपने विवो मोबाइल फोन में एप्लीकेशन के ऊपर लॉक लगाना चाहते हैं तो दोस्तों आप बिल्कुल सही जगाए हैं आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप विवो मोबाइल फोन में ऐप लॉक कैसे लगा सकते हैं |
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं विवो मोबाइल फोन के अंदर ऐप लॉक यानी एप्लीकेशन पर लॉक लगाने का पिक्चर इनबिल्ट दिया जाता है इसके लिए आपको कोई भी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है |
दोस्तों आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ोगे तो आप आसानी से सीख जाओगे कि विवो मोबाइल फोन में ऐप लॉक कैसे लगाएं साथी दोस्तों आपके पास विवो कंपनी का कोई मर्जी मॉडल हो सभी में मेरे बताया गया तरीका काम करेगा |
चलिए दोस्तों आज की पोस्ट करते हैं और आपको बताते हैं कि आप विवो मोबाइल फोन में ऐप लॉक कैसे लगाओगे
Contents
Vivo me app lock kaise lagaye विवो में ऐप लॉक कैसे लगाएं
दोस्तों सबसे पहले थोड़ा जान लेते हैं कि हमें विवो मोबाइल फोन में ऐप पर लॉक लगाना क्यों पड़ता है तो इसके कई कारण हो सकते हैं दोस्तों आपके पास कोई ऐसी एप्लीकेशन है जिसे आप सभी से छुपा कर रखना चाहते हैं या फिर
आप शादीशुदा हैं और आप अपने व्हाट्सएप को लॉक लगाकर रखना चाहते हैं ताकि आपके मैसेज आपका wife ओपन कर के ना देख सके इसके अलावा और भी बहुत से कारण हो सकते हैं
तो चलिए सीखते हैं दोस्तों हम हमारे विवो मोबाइल फोन में ऐप लॉक कैसे लगाएंगे नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें
- सबसे पहले विवो मोबाइल फोन की सेटिंग में जाएं |
- अब आपको सेटिंग में बहुत सारे बटन दिखाई देंगे आपको यहां पर Privacy प्राइवेसी वाले बटन पर क्लिक करना है |
- Privacy प्राइवेसी बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Privacy & app encryption प्राइवेसी एंड एप इंक्रिप्शन बटन पर क्लिक करना है |
- अब आपको यहां पर अपने ऐप को लॉक करने के लिए पासवर्ड बनाना होगा आपको सबसे पहले अपना पासवर्ड बना लेना है इसे दो बार कंफर्म करना है |
- इसके बाद दोस्तों आपसे security Question पूछा जाएगा आपको सिक्योरिटी क्वेश्चन के उत्तर देने हैं आपको यहां पर दो उत्तर सेम देने हैं ताकि आप जब भी अपना प्राइवेसी पासवर्ड चेंज करो तो आपको यह उत्तर याद रहे |
- आपका पासवर्ड बनने के बाद आपके सामने Privacy & app encryption प्राइवेसी एंड इंक्रिप्शन का पेज ओपन होगा |
- आपको यहां पर App encryption एप इंक्रिप्शन वाले बटन पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने आपके विवो मोबाइल फोन की सभी एप्लीकेशन आ गई है आप जिस एप्लीकेशन को लॉक लगाना चाहते हैं उसके सामने दिया गया बटन ऑन कर दे |
- जैसे ही आप अपने एप्लीकेशन के सामने वाले बटन को ग्रीन blue कर दोगे तो आपकी एप्लीकेशन पर लॉक लग जाएगा |
अब आप अपने मोबाइल फोन को एक बार पूरा लॉक लगाकर ओपन करें और फिर उस एप्लीकेशन को ओपन करके देखें जिस एप्लीकेशन पर आपने लॉक लगाया है आपकी एप्लीकेशन पर लॉक लग गया है आपको यहां पर प्राइवेसी वाला पासवर्ड डालना है और आपकी एप्लीकेशन आपके सामने खुल जाएगी
इस प्रकार से दोस्तों आप अपने विवो मोबाइल फोन के अंदर ऐप लॉक लगा सकते हैं
How to App Lock On Vivo Phone 2023
दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में पढ़कर विवो मोबाइल फोन की सेटिंग में जाने में परेशानी हो रही है और आप अपने विवो मोबाइल फोन में ऐप लॉक लगाना चाहते हैं तो इसके लिए मैंने एक वीडियो बनाई है आप इस वीडियो को देखकर भी अपने विवो मोबाइल फोन में ऐप लॉक लगाना सीख सकते हैं
दोस्तों आप इस वीडियो को पूरा देखोगे तो आसानी से अपने विवो मोबाइल फोन में किसी भी एप्लीकेशन पर खुद से लॉक लगाना सीख जाओगे तो इस वीडियो को देखें
Vivo app lock Setting
दोस्तों आप अपने विवो मोबाइल फोन में ऐप लॉक की सेटिंग में जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने विवो मोबाइल फोन की सेटिंग में जाना होगा उसके बाद आपको फिंगरप्रिंट एंड फेस पासवर्ड पर जाना होगा और अपना पासवर्ड बनाना होगा जैसे ही आपका फिंगरप्रिंट और पासवर्ड बन जाएगा तो उसके बाद आप दोबारा से अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाओगे और उसके बाद आपको प्राइवेसी में जाना है प्राइवेसी में जाने के बाद आपको एप इंक्रिप्शन का बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है उस पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपको अपना प्राइवेसी पासवर्ड बनाना है और प्राइवेसी पासवर्ड बनने के बाद आपके सामने एप इंक्रिप्शन ओपन हो जाएगा फिर आप अपने विवो मोबाइल फोन के किसी भी ऐप पर आसानी से लॉक लगा सकते हैं
Go to Settings>Fingerprint, face and password(Face and password)(Fingerprints and passwords)(Security)>Privacy and app encryption to encrypt the apps
Last Words
आशा करता हूं दोस्तों Vivo me app lock kaise lagaye इस पोस्ट को पढ़कर आप सीख गए होंगे कि विवो मोबाइल फोन में ऐप लॉक कैसे लगाएं दोस्तों इस पोस्ट की मदद से आपकी सहायता हुई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी अपने विवो मोबाइल फोन में ऐप लॉक लगा सके और अपनी प्राइवेसी को बहुत ज्यादा स्टोर कर सकें इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही रिप्लाई देंगे धन्यवाद
विवो में ऐप लॉक कहां है?
वीवो मोबाइल में ऐप लॉक सेटिंग में जाने के बाद आपको प्राइवेसी में जाना है उसके बाद एप इंक्रिप्शन में जाना है यहां पर आपको विवो मोबाइल फोन में ऐप लॉक की ऑप्शन मिल जाएगी आप इसे ऑन कर दीजिए आपके विवो मोबाइल फोन के एप्लीकेशन पर लॉक लग जाएगा पूरे डिटेल में जाने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें Vivo फ़ोन में App Lock कैसे लगाये
मैं अपनी विवो सेटिंग्स को कैसे लॉक करूं?
दोस्तों आप अपने विवो मोबाइल फोन की सेटिंग को लॉक लगाना चाहते हैं तो ऐसा शायद ही मुश्किल है हां आप अपने विवो मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट लगा सकते हैं फेस लॉक लगा सकते हैं अपने विवो मोबाइल फोन को लॉक लगा सकते हैं इसके साथ ही दोस्तों आप अपने विवो मोबाइल फोन की एप्लीकेशन पर भी lock लगा सकते हैं पर आप अपने विवो मोबाइल फोन की सेटिंग में लॉक नहीं लगा सकते
मैं अपने व्हाट्सएप को विवो में कैसे लॉक कर सकता हूं?
दोस्तों आप अपने विवो मोबाइल फोन में व्हाट्सएप पर लॉक लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एप इंक्रिप्शन को ऑन करना होगा और उसे ऑन करने के बाद आपको अपना प्राइवेसी पासवर्ड बनाना होगा जैसे ही आपका पासवर्ड बन जाएगा तो आपको एप इंक्रिप्शन में जाकर व्हाट्सएप के लोग को ऑन कर देना है फिर आपके व्हाट्सएप पर लॉक लग जाएगा आपके सिवा कोई भी आपका व्हाट्सएप खोल नहीं पाएगा क्योंकि उनके पास आपके द्वारा बनाया गया प्राइवेसी पासवर्ड नहीं होगा अगर आप भी अपना व्हाट्सएप खोलना चाहोगे तो आपको वहां पर एप इंक्रिप्शन में दिया गया प्राइवेसी पासवर्ड लगाकर अपना व्हाट्सएप ओपन करना पड़ेगा ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें Vivo फ़ोन में App Lock कैसे लगाये