How to Hide App in Vivo दोस्तों आपके पास विवो का मोबाइल फोन है और आप उसके अंदर किसी भी एप्लीकेशन को छुपाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ना मैं
आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी दूंगा कि आप किस प्रकार अपनी किसी भी एप्लीकेशन को अपने Vivo Mobile Me App Hide Kaise Kare विवो मोबाइल फोन में कैसे हाइड कर सकते हैं |
तो सबसे पहले जानते हैं दोस्तों हमें किसी भी एप्लीकेशन को हाइड करने की जरूरत क्यों पड़ती है इसके कई कारण है जैसे आप अपने घर वाले आपका फोन ले लेते हैं और उसमें यह देखते हैं कि आप क्या-क्या एप्लीकेशन उपयोग करते हो तो
ऐसी स्थिति में हमें अपने मनचाहे एप्लीकेशन को छुपाने की जरूरत पड़ती है और इसके साथ ही दोस्तों हमारे कई ऐसे दोस्त हैं जो हमारा मोबाइल फोन ले लेते हैं और वह जान लेते हैं कि हम कौन कौन सी ऐप यूज कर रहे हैं
तो ऐसे में हमें अपने दोस्तों से भी कई ऐसे एप्लीकेशन होती है जो हम उन्हें नहीं बताना चाहते तो हम अपने ही मोबाइल फोन में कैसे हाइड करें तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं
Contents
How to Hide App in Vivo | Vivo Mobile Me App Hide Kaise Kare
विवो मोबाइल में किसी भी ऐप को हाइड करना या छिपाना कोई मुश्किल नहीं है क्योंकि विवो कंपनी है कैसा पिक्चर देती है अपने मोबाइल फोन में जिसकी मदद से हम अपने किसी भी ऐप को आसानी से छिपा सकते हैं और इसके लिए हमें अलग से कोई प्ले स्टोर से एप्लीकेशन अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है
चाहे आपके पास विवो कम्पनी का कोए मोबाइल है आप vivo v11,vivo v9,vivo y83,vivo y15,vivo y81,vivo v17, vivo v15, vivo v19 आपको आपने मोबाइल कुछ सेटिंग करनी होगी और आसानी से आप सिख जाओगे एप्प हाईड करना
विवो मोबाइल में एप्प कैसे हाईड करे
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की Setting सेटिंग में जाना होगा |
- इसके बाद आपको Fingerprint, face and password फिंगरप्रिंट एंड फेस लॉक पर क्लिक करना होगा |
- यहां पर आपको Privacy and app encryption एप इंक्रिप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपको अपना एक स्ट्रांग पासवर्ड चेंज करना है ध्यान रहे ये पासवर्ड आपको 2 बार डालना होगा |
- इससे आगे कैसेट अपने आप को एक क्वेश्चन का आंसर देना है ताकि आप अगर अपना पासवर्ड भूल जाते हो तो उसको आसानी से रिसेट कर सकूं |
- अब आपके सामने Hide app ऐप हाइड का ऑप्शन आ गया है आप उस पर क्लिक करें |
- यहां पर आपको अपने मोबाइल फोन की सभी Application एप्लीकेशन दिखाई दे जाएगी आप जिस एप्लीकेशन को हाइड करना चाहते हैं उसके सामने ऑन पर क्लिक करें |
दोस्तों अब आपके मोबाइल फोन से वह एप्लीकेशन हाइड हो गई है उसे एक और कोई नहीं देख पाएगा सिवाय आपके |
अब अगर हम उस एप्लीकेशन को दोबारा अनहाइड करना चाहते हैं तो same सेटअप फॉलो करना होगा जैसा मैंने ऊपर बताया है |
और वहां से उस ऐप को बंद कर देना है तो आपकी एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन की डिस्प्ले पर दोबारा आ जाएगी |
ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी यह Youtube video वीडियो देख सकते हैं इसकी मदद से आप आसानी से अपने वीवो मोबाइल फोन में किसी भी ऐप को हाइड कर पाओगे |
हमरे Youtube चैनल को subsceribe जरुर करे आपको ऐसी ही जानकारी मिलती रहेगी
Final Words
आज इस पोस्ट में आपने सीख How to Hide App in Vivo लिया कि आप अपने विवो मोबाइल फोन में किसी भी ऐप को कैसे हाइड कर सकते हो और अगर आपको Vivo Mobile Me App Hide Kaise Kare
अपने वीवो मोबाइल फोन में ऐप हाइड करते समय कोई पैसा नहीं होती है या फिर इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवालिया सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जवाब अवश्य देंगे धन्यवाद