ATM Se Paise Kaise Transfer Kare

एटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें Atm se paise kaise transfer kare दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि किस प्रकार आप अपने एटीएम के द्वारा अपने दोस्त को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |

Atm se paise transfer वैसे दोस्तों आपको पता होगा कि इस टेक्नोलॉजी के दौर में हर कोई काम बहुत आसान हो गया है अब आपको बैंक में जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है पैसे Transfer करने के लिए

कई बार दोस्तों हमें अपने परिजनों या अपने रिश्तेदारों को Paise भेजने पड़ते हैं ऐसे में हम अपने एटीएम से पैसे निकलवाते हैं बाद में बैंक में जाते हैं और वहां फॉर्म भरते हैं और अपने परिजनों के अकाउंट में पैसे भेजते हैं |

दोस्तों अब आपको बैंक में जाकर पैसे जमा कराने की जरूरत नहीं है आप एटीएम मशीन के द्वारा ही अपने बैंक अकाउंट के पैसों को अपने दोस्तों के बैंक अकाउंट में आसानी से Transfer कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं यह प्रक्रिया कैसे काम करेगी और आप किस प्रकार अपने ATM से Paise कैसे ट्रांसफर करोगी |

ATM Se Paise Kaise Transfer Kare

ATM Se Paise Kaise Transfer Kare

दोस्तों मैं आप को बता देता हूं चाहे आपका किसी भी बैंक में अकाउंट है और आपके पास किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड है आपको घबराने की जरूरत नहीं है सभी बैंक में एक जैसी प्रक्रिया होती है एक खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर करने की एटीएम मशीन के द्वारा |

दोस्तों आपको एक बात का ध्यान रखना है आपका जिस बैंक में अकाउंट है आपको उसी बैंक के एटीएम मशीन में जाना होगा तभी आप अपने एटीएम से पैसे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर पाओगे |

एक बात का और धयान करना दोस्तों आप जिस अकाउंट में अपने पैसे ट्रांसफर करने वाले हो वो बैंक खता और आपका बैंक खता एक ही बैंक में होना चाहिए |

उदाहरण के लिए अगर आपका अकाउंट SBI Bank एसबीआई बैंक में है तो आप SBI Bank एसबीआई बैंक से एसबीआई बैंक में एटीएम मशीन के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर पाओगे |

एटीएम मशीन से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

दोस्तों में यहाँ आपको SBI बैंक के ATM से पैसे Transfer करने का तरीका बताने वाला हु ठीक इसी पारकर से आप किसी बैंक के एटीएम मशीन का उपयोग कर पाओगे |

सबसे पहले दोस्तों आपको अपने दोस्त का Account Number और IFSC Coad आपको लिखकर अपने साथ ATM मशीन में जाना होगा |

  1. एटीएम मशीन में जाने के बाद आपको अपना एटीएम कार्ड पोस मशीन में डालना है |
  2. अब आपके सामने भाषा चुनने का ऑप्शन आएगा अपनी भाषा चुन ले |
  3. यहां आपको काफी ऑप्शन देखने को मिलेंगे पर आपको यहां पर Transfer पर क्लिक करना है |
  4. ट्रांसफर पर क्लिक करने के बाद आपको अपने ATM PIN नंबर डालना होगा |
  5. अब आपको लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर की साइड Account Based Transfer पर क्लिक करना है |
  6. यहां पर जो आपके अकाउंट का टाइप है Saving है तो सेविंग पर क्लिक करें अगर Current है तो करंट पर क्लिक करें |
  7. अब आपको यहां जिस खाते में पैसे ट्रांसफर करने हैं उस खाते का अकाउंट नंबर डालना होगा |
  8. अब आपको Correct पर क्लिक करने के बाद एक बार और अपना खाता नंबर Confirm करवाना होगा दोबारा टाइप करना है खाता नंबर और उसके बाद करेक्ट पर क्लिक करें |
  9. अब आपके सामने जितने पैसे आपको उस खाते में भेजने हैं उतने पैसे टाइप करने का ऑप्शन आ जाएगा अपने पैसे टाइप करें और Confirm पर क्लिक करें |
  10. यह सब प्रक्रिया होने के बाद आपका एटीएम थोड़ी देर के लिए प्रोग्रेस मोड़ में जाएगा और आपके खाते से बैलेंस ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी कुछ ही सेकंड बाद आपका बैलेंस ट्रांसफर हो जाएगा और आपके मैं अकाउंट का बैलेंस यहां पर आपको दिखाई देगा |
  11. अब आपने जितने भी रुपए यहां टाइप किए हैं इतने रुपए आपके दोस्त के अकाउंट में चले गए हैं सफलता पूर्वक उस खाते में ट्रांसफर हो चुके हैं |

आपके लिए ये जानना जरुरी

दोस्तों आप इस प्रकार एटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें सीख गए होंगे बहुत ही आसान स्टेप थे अब आगे से अगर आपको किसी को एटीएम के द्वारा पैसे भेजने होंगे तो आप चुटकियो में अपने दोस्त को एटीएम मशीन में जाकर आसानी से पैसे भेज सकते हो |

दोस्तों यह प्रक्रिया काफी समय से बैंक के द्वारा दी गई है पर आपको पता ना होने के कारण आज आप ही सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे थे आशा करता हूं आज आपने यहां पर सीख लिया होगा कि हम किस प्रकार अपने एटीएम से दूसरे बैंक अकाउंट के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |

अंतिम शब्द

दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट एटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें ताकि आपके दोस्त भी सीख सकें कि एटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर किए जाते हैं ऐसी जानकारी और पाने के लिए

आप हमारे ब्लॉग पर आते रहिए हम आपको यहां पर हर रोज कुछ ना कुछ नया सिखाने की कोशिश करते हैं मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |

krrish Inkhiya

Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

Related Post

State Bank Balance check number स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर

Aadhar Number Se Bank Balance Check आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

Bank Ka Balance Check Karne Ka Number

Leave a Comment