सिम किसके नाम से है चेक करे ऑनलाइन Sim Kiske Naam Se Hai

0

सिम किसके नाम से है Sim Kiske Naam Se Hai सिम नाम चेक ऑनलाइन दोस्तों आप जानना चाहते हो की कोई भी सिम किसके नाम पे है तो इस पोस्ट को पूरा पढोगे तो आसानी से जान जाओगे

अगर आपके पास बार बार किसी रोंग नंबर से कॉल आ रही है या आपका मोबाइल खो गया है जिस में आपका मोबाइल नंबर भी साथ में चला गया है या फिर आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज की वजह से बंद हो गया है और आप उस सिम को दोबारा निकलवाना चाहते हो डुप्लीकेट सिम निकलवाने के लिए सिम किसके नाम पर है ये पता होना चाहिए चलिए आपको बताते है |

BSNL Airtel Idea Vodafone VI Jio सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी के एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप इन एप्लीकेशन को बिल्कुल फ्री में अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हो |

sim kiske naam se hai

ग़ुम हो चुकी सिम किसके नाम से है Sim Kiske Naam Se Hai

कई बार हमारा मोबाइल खो जाता है जिसके साथ हमारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी चला जाता है ऐसे में अगर हमें अपने मोबाइल नंबर की डुप्लीकेट सिम निकलवाने है तो उसके लिए आईडी प्रूफ की जरूरत होती है और मोबाइल नेटवर्क कंपनी वही आईडी मांगती है |

जिस आईडी से वह नंबर पहले निकला हुआ होता है ऐसे में हमें पता नहीं होता कि हमारा मोबाइल नंबर किसके नाम पर है इसका कारण यह होता है कि हम जब नई सिम लेने जाते हैं तो हम उस सिम को अपने भाई, बहन, पत्नी, माता, पिता इनमें से किसी के आधार कार्ड से अपने लिए सिम ले लेते हैं |

पर लंबा समय बीत जाने के बाद हम भूल जाते हैं कि हमने जो सिम लिया था वह किसके नाम पर लिया था तो चलिए जानते हैं आप कैसे पता लगाओ गे कि जो मोबाइल नंबर आपको निकलवाना है उसका ओनर कौन है या नहीं वह सिम किसके नाम पर है |

दोस्तों अगर आपका मोबाइल नंबर खो गया है और आपको पता लगवाना है कि जो मोबाइल नंबर ग़ुम हुआ है वह किसके नाम पर है तो इसके लिए आपको उस सिम की कंपनी के ऑफिस जाना होगा |

उदाहरण के लिए मैं यहां पर जियो सिम का एग्जांपल ले रहा हूं जैसे मेरी जिओ की सिम खो गई है और मुझे पता नहीं है कि वह सिम किसके नाम पर थी और मुझे उसकी डुप्लीकेट सिम निकलवाने है तो इसके लिए |

  • अपने नजदीकी जिओ स्टोर जाना होगा |
  • साथ में अपना आधार कार्ड अपने रिलेटिव के आधार कार्ड भी लेकर जाएं |
  • Jio store जाकर उन्हें अपने आधार कार्ड दें और अपना मोबाइल नंबर बताएं |
  • और उनसे पूछे कि इनमें से वह मोबाइल नंबर किसके नाम पर रजिस्टर्ड है |
  • और उन्हें पूरा कारण बताएं कि मेरा मोबाइल नंबर खो गया है मुझे इसका डुप्लीकेट सिम निकलवाना है |

आपके द्वारा दिए गए डाक्यूमेंट्स में से किसी के नाम पर वह मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा तो जिओ कंपनी वाले आपका मोबाइल नंबर के ओनर का नाम बता देगे और आपके लिए उस नंबर का डुप्लीकेट सिम निकाल कर दे देंगे

बंद हो चुकी सिम किसके नाम से है

अगर आपका सिम आपके पास है और उसमें आप ने लंबे समय से रिचार्ज नहीं करवाया है और आप जानना चाहते हैं कि आपका मोबाइल नंबर क्या है और यह किसके नाम पर है तो आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें |

मैं यहां पर एयरटेल सिम के लिए एयरटेल थैंक्स एप का उपयोग करूंगा अगर आपके पास किसी अन्य मोबाइल नेटवर्क कंपनी की सिम है जैसे बीएसएनल जिओ vodafone-idea तो आप उनके लिए प्ले स्टोर से उनका ऑफिशियल एप्लीकेशन अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं |

  • एयरटेल कंपनी की सिम के लिए आपको एयरटेल थैंक्स एप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा |
  • सबसे पहले प्ले स्टोर में जाएं और एयरटेल थैंक्स एप इंस्टॉल करें |
  • एयरटेल थैंक्स एप को ओपन करें अपना मोबाइल नंबर डालें सेंड ओटीपी पर क्लिक करें |
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को इस एप्लीकेशन में डालें तो आपकी एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी |
  • अब इस ऐप में बिल्कुल नीचे राइट साइड में मोर का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने आपका मोबाइल नंबर और जिसके नाम पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है वह नाम आपके सामने आ जाएगा |
  • आपको अपने नाम और मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है तो आपके सामने उस नंबर की पूरी डिटेल आ जाएगी कि वह नंबर किसके नाम पर है और उसका एड्रेस क्या है |

तो आप इस प्रकार से आसानी से अपने किसी भी नंबर की मोबाइल नंबर की सिम के ऑनर बारे में आसानी से पता लगा सकते हो की सिम किसके नाम पर है |

रोंग नंबर सिम किसके नाम से है

Sim Kiske Naam Se Hai कई बार हमारे मोबाइल नंबर पर कुछ ऐसे कॉल आते हैं जिनका हमें कुछ पता नहीं होता जिनमें से कई फोन फ्रॉड और रॉन्ग नंबर से आते हैं ऐसे में अगर हमें उन फोन मोबाइल नंबर के बारे में पता लगाना है कि यह सिम किसके नाम पर है तो आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में यह बिल्कुल ही आसान है चलिए जानते हैं इसके बारे में

इसके लिए आपको प्ले स्टोर से एक truecaller एप्लीकेशन अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके रखना है जिसकी मदद से जब भी कोई कॉल आपके पास आएगी तो उस मोबाइल नंबर के साथ उसका नाम भी आपके मोबाइल फोन में शो होता रहेगा |

  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन की प्ले स्टोर में जाना है |
  • प्ले स्टोर में जाने के बाद ऊपर सर्च बार में truecaller ट्रूकॉलर एप टाइप करना है और सर्च करना है |
  • अब आप के सामने truecaller ट्रूकॉलर एप आ जाएगी उसको अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लीजिए |

इंस्टॉल होने के बाद जब भी आपके मोबाइल फोन में कोई भी फोन आएगा तो उसके मोबाइल नंबर के साथ उसका नाम भी आपके मोबाइल फोन में शो होता रहेगा |

अंतिम शब्द

आशा करता हूं इस पोस्ट सिम किसके नाम से है के माध्यम से अपने जान लिया होगा कि आप अपने सिम किसके नाम पर है कैसे पता लगा सकते हैं

अगर इस पोस्ट Sim Kiske Naam Se Hai के बारे में आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देंगे ऐसी पोस्ट आगे पाने के लिए आप हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब जरूर करें मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |

Previous articleHello Google Mera Naam Kya Hai Batao गूगल मेरा नाम क्या है
Next articleBSNL SMS Pack Recharge Plan हर रोज फ्री एसएमएस बीएसएनल रिचार्ज
I Am Sunita Inkhiya Mian Hosewife Hu Mjhe Tech Ke Bare Kafi Jankari Hai Me Yaha Par Apko Technology se judi jankari share karti hu aapki shayata ke liye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here